दोस्तों अभी हाल ही में व्हाट्सएप की पालिसी और प्राइवेसी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। जिसमे व्हाट्सएप की और से कुछ टर्म और कंडीशन बताएं गए थे, जिनको आपको मानना पड़ेगा। इस बात को लेकर यूजर काफी नाराज भी हुए थे। और उन्होंने व्हाट्सएप को छोड़ने का मन भी बना लिया था। हालांकि अभी व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फिलहाल पीछे तो हट गया है। जिसका फायदा टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एप्लिकेशन को हुआ है। अगर आप भी और व्हाट्सएप छोड़कर किसी अन्य एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं, तो एक बार आप टेलीग्राम पर नजर डालें। इसमें कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जो आपको व्हाट्सएप पर भी नहीं मिलते हैं। आज हमारी इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप और टेलीग्राम से फीचर्स में अंतर बता रहे हैं।
Top 5 Telegram features and tricks
व्हाट्सएप पर अगर आप किसी व्यक्ति को चैट पर जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर करना पड़ता है। लेकिन टेलीग्राम में ऐसा नहीं है अगर आप चाहे तो किसी व्यक्ति को चैट पर जोड़ने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर शेयर ना करते हुए सिर्फ यूजरनेम शेयर कर दीजिए। दरअसल टेलीग्राम में आप अपना यूनिक यूजरनेम (Username) सेट कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सएप में यह सुविधा नहीं है, और सिर्फ मोबाइल नंबर से ही आपकी पहचान होती है। अगर आप व्हाट्सएप पर किसी से चैट करते तो आपको पर्सनल मोबाइल नंबर शेयर हो जाता है जो आपको परेशानी में डाल सकता है। उदाहरण के लिए आप नीचे लिंक को देखिए।
इसमें जो पीछे की लिखा हुआ शब्द है, वह एक यूनिक यूजरनेम है। यदि आप इसे सर्च करते हैं तो आप सीधे हमारे टेलीग्राम चैनल पर पहुंच जाएंगे।
आप चाहे तो आप इस लिंक पर विजिट करके हमारे टेलीग्राम चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको इसी प्रकार की और भी जानकारियां लगातार मिलती रहे।
व्हाट्सएप ऐसी एप्लीकेशन है जिससे हर कोई यूज़ कर रहा है। इसलिए हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों आदि को ग्रुप में जोड़ लेते हैं। पर व्हाट्सएप में एक समस्या यह है कि आप एक ग्रुप में केवल 257 सदस्यों को ऐड कर सकते है। क्योंकि इसमें में मेम्बर्स की Group Limit तय की हुई है। लेकिन Telegram में ऐसा नही है आप एक ही ग्रुप में 2 लाख लोगों को जोड़ सकते हैं। फीचर उनके लिए बेहद फायदेमंद है जो किसी बिजनेस के प्रमोशन या कुछ जानकारी शेयर करने के लिए ग्रुप बनाते हैं। क्योंकि उन्हें अपने ग्रुप में ज्यादा मेंबर ऐड करने की सुविधा मिल जाती है। जबकि व्हाट्सएप में ऐसा नहीं है।
WhatsApp और Telegram के बीच एक सबसे महत्वपूर्ण अंतर है की Telegram में "चैनल" भी बना सकते है। यदि आप एक फेमस व्यक्ति हैं और सोशल मीडिया में भी पसंद किए जाते हैं तो आपके लिए एक टेलीग्राम चैनल बनास सकते है। जिसमे आप अपने सबस्क्राइबर को नई पोस्ट, सोशल अपडेट, या जो भी आपको अच्छा लगता है शेयर कर सकते हैं। इस पर चैनल बनाने का एक फायदा यह भी है इसमें सिर्फ आप ही पोस्ट कर सकते हैं और सब्सक्राइबर आपके अपडेट को सिर्फ देख सकते हैं।
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि यह काम तो आप बहुत व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट मैसेज पर भी कर सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप व्हाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट मैसेज सेंड करते हैं और यदि यूजर ने आपका नंबर अपनी फ़ोन बुक में सेव नहीं किया हुआ है तो उस तक आपका ब्रॉडकास्ट मैसेज नहीं पहुंचता है।
वैसे तो आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम दोनों पर किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं पर सबसे बड़ा अंतर है कि यदि आप व्हाट्सएप फाइल शेयर करते हैं तो कुछ MB तक लगभग (50MB) की वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं। जबकि टेलीग्राम पर आप 2GB तक की फ़ाइल एक ही बार में शेयर कर सकते हैं।
यदि आपने Telegram group बनाया हुआ है तो, Whatsapp की तुलना में Telegram ग्रुप में आपको ज्यादा ऑप्शन मिल जाएंगे जहां पर आप Polls सेट कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि यदि आप किसी विषय पर अपने ग्रुप मेंबर भी राय लेना चाहते हैं तो आप Polls सेट करके उनका ओपिनियन जान सकते हैं। जबकि व्हाट्सएप में ऐसा कोई फीचर अभी तक नहीं दिया गया है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे की तरफ पोल्स के आइकन पर क्लिक करना होगा। आप नीचे इमेज में देखकर आसानी से समझ सकते है।
Telegram ग्रुप में आपको स्लो मोड इन ग्रुप (Slow mode in groups) नाम से एक फीचर दिया गया है जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक ग्रुप में बहुत अधिक लोग होने से मैसेज लगातार आते रहते है। टेलीग्राम एक ग्रुप में अधिकतम दो लाख लोगों को शामिल करने सुविधा देता है। जिससे बहुत सारे मैसेज हो जाते हैं। तो इस समस्या का समाधान करने के लिए स्लो मोड के नाम से यह फीचर ऐड किया गया है। इसको एक्टिवेट करने पर एक मेम्बर एक निर्धारित समय में केवल एक ही मैसेज भेज पाएगा। उदाहरण से समझते है अगर आपने स्लो मोड में 30 सेकेंड का समय सेट किया गया है, तो एक यूजर सिर्फ 30 सेकेंड में एक ही मैसेज कर पाएगा, दूसरा मैसेज वह 30 सेकेंड पूरे होने के बाद ही भेज पाएगा। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं है।
स्लो मोड सेट करने के लिए ग्रुप के नाम पर क्लिक करें उसके बाद पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग में जाने के बाद आप स्लो मोड का एक्टिविट कर सकते हैं।
Telegram aur whatsapp kisme best features hai
Telegram अपने यूजर्स को पिक्चर और वीडियो भेजने से पहले उसको एडिट करने का फीचर "वीडियो एडिटिंग और कलर करेक्शन" देता है। यह एडिटर आपको बेसिक क्रॉप और फ्लिप वाले फीचर नहीं बल्कि एक एडवांस लेविल का एडिटिंग टूल उपलब्ध कराता है, जिसमें आपको RGB इफ़ेक्ट (Red, Green, Blue) कर्व का फीचर से लेकर जिससे यूजर्स वीडियो में रियल टाइम कलर करेक्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसमें एलिमेंट को एडजेस्ट करने के लिए saturation, contrast, exposure जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे हैं।
Telegram में एक यह सुविधा है कि जब हम किसी मैसेज जिसमे कोई मीडिया जैसे फाइल, फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि होता हैं उसको फॉरवर्ड करते हैं तो हमे डाउनलोड करने की जरूरत नही होती है आप से सीधा ही फॉरवर्ड कर सकते हैं जबकि व्हाट्सएप में ऐसा नहीं है जब तक आप उस मीडिया फाइल को डाउनलोड नहीं करते आप उसे आगे फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे।
यह पोस्ट भी पढ़े
टेलीग्राम में आप सीक्रेट चैट का ऑप्शन मिलता है। जिसकी मदद से एकदम सिक्योर होकर सेट कर सकते हैं ऐसी फीचर की एक खास बात यह भी है कि इसमें आप चैट का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकते हैं। यदि आप इस फीचर को चालू करके चैट करते हैं तो मैसज भेजने के बाद कुछ सेकेंड्स के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते है।
मान लीजिये आप किसी फोटो को अपनी गर्लफ्रेंड को भेजते है और चाहते है की वो जैसे ही देखे तो देखते ही 5 second के भीतर ही वो फोटो destruct हो जाये तो आप ये चीज secret chat में जा कर कर सकते है। secret चैट बहुत ही मजेदार फीचर है लेकिन ये फ़िलहाल WhatsApp में अभी नही है।
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा यदि हम इस ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा नही है की अगर आप 5 सेकंड की टाइमिंग सेट करेंगे तो आपके भेजने के तुरंत 5 सेकंड में डिलीट होगा। बल्कि जिसको आपने मैसज भेजा है, उसको देखने के 5 सेकंड बाद ही डिलीट होगा
इनके अलावा भी ढेर सारे फीचर्स हैं जो केवल आपको टेलीग्राम पर ही मिलते हैं -
लॉक चैट्स- टेलीग्राम पर यूजर्स अपनी किसी पर्सनल चैट्स को लॉक कर सकते हैं। और चैट को सिर्फ पिन कोड या फिंगरप्रिंट से ही खोला जा सकता है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में जाएं और वहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी में जाकर पासकोड लॉक पर क्लिक करें। जबकि व्हाट्सएप में आप किसी एक चैट को अलग से लॉक नहीं कर सकते हैं, इसमे आपको पूरा व्हाट्सएप लॉक ही करना पड़ेगा।
सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मीडिया- पहले यह फीचर सिर्फ सीक्रेट चैट्स में दिया गया था लेकिन नए अपडेट के बाद इस फीचर का यूज़ किसी भी चैट में किया जा सकता है। जब आप गैलरी से कोई मीडिया ऐड करते है। तो स्टॉपवॉच के आइकॉन पर क्लिक करें। यहां आप टाइम सेट कर सकते हैं जिसके बाद वह मीडिया चैट से गायब हो जाएगा।
टेलीग्राम यूजर्स अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से किसी भी डिवाइस में लॉगइन कर सकते हैं। मतलब आप एक समय पर एक से ज्यादा डिवाइस पर टेलीग्राम को ओपन कर सकते हैं। जबकि व्हाट्सएप में ऐसा फीचर नहीं है। यदि आप दूसरे मोबाइल पर व्हाट्सएप ओपन करते हैं तो पहले मोबाइल से आपका व्हाट्सएप डेटा क्लियर हो जाएगा।
Scheduled and Silent messages
टेलीग्राम आपको किसी विशेष समय पर मैसेज भेजने के लिये मैसेज शेड्यूल करने का फीचर देता है। उदाहरण के लिए आप किसी को बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आप उस डेट में मैसेज शेड्यूल कर दीजिए बस आपका काम हो जाएगा।
इसके अलावा, आप साइलेंट मैसेज भी भेज सकते हैं। जब आप मैसेज रिसीव करने वाले को परेशान नहीं करना चाहते हैं तो इसका फायदा उठा सकते है। उदाहरण के लिए जब आप अपने बॉस को एक मैसेज भेजना चाहते हैं, जबकि आप जानते हैं कि वह एक बैठक में है या जब आप अपने परिवार के साथ बाहर है तो आप इस फीचर की मदद से किसी भी मैसेज को साइलेंट करके भेज सकते हैं
साइलेंट मैसेज और शेड्यूल मेसेज भेजने के लिए, आपको अपने टेक्स्ट को टाइप करखे सेंड बटन को 2 सेकेंड के लिए दबा के रखना है। इसके बाद आपको दो ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं
नोट - ऊपर दिए गए सभी फीचर पोस्ट लिखे जाने तक सही है, पर कंपनियां समय-समय पर अपने एप्लीकेशन को अपडेट करती रहती है। जिससे इनमें परिवर्तन होना भी संभव है। हो सकता है आगे आने समय में इनमें कुछ फीचर्स बदल जाएं।
Tag #
0 Comments