Whatsapp की शानदार ट्रिक, किसी का स्टेटस आ गया है पसंद, तो ऐसे करें उसे डाउनलोड | kisi ka WhatsApp Status Download Kaise Kare

WhatsApp Status kaise Download Kare
WhatsApp Status kaise Download Kare

व्हाट्सएप
आप सभी यूज कर रहे होंगे। इसमें स्टेटस फीचर दिया जाता है जिसमें आप किसी भी इमेज को, टेक्स्ट को, या 30 सेकंड के वीडियो क्लिप आप स्टेटस पर लगा सकते हैं। जो 24 घंटे के लिए दिखाई देती है। लांच के शुरुआत से ही इस फीचर को काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल इसमें आप अपने दोस्तों के साथ बहुत ही आसानी से अपनी डेली लाइफ से अपडेट रख सकते हैं। जैसे कि आप कहीं घूमने जाते हैं तो आप उसका स्टेटस इमेज लगा सकते हैं या वीडियो भी लगा सकते हैं जिससे आपको अलग-अलग किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ती है, और सभी को स्टेटस के माध्यम से जानकारी मिल जाती है।


हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था SHAREit और Xender के 5 बेस्ट अल्टरनेटिव एप्स | Best 5 Alternative Apps For SHAREit And Xender कोन से है। और एक फ़ोन में 2 whatsapp कैसे चलाये | Ek Mobile Me 2 WhatsApp Chalaye।  अगर आपने वह पोस्ट नहीं पड़ी है तो आप यहां से पढ़ सकते हैं।


किसी का भी WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करे


व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड कैसे करे


कभी-कभी ऐसा होता है किसी भी दोस्त का स्टेटस वीडियो या फोटो हमें पसंद आ जाता है। हम चाहते हैं उस वीडियो को सेव या डाउनलोड कर लिया जाए। और हमे पता भी नहीं होता की WhatsApp Status Video photo Kaise Download Kare। व्हाट्सएप की तरफ से अभी फिलहाल ऐसा कोई ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है। आप सिर्फ यहां से उस फोटो या वीडियो को देख सकते हैं। अगर आप यह इमेज या वीडियो सेव करना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसकी मदद से आप स्टेटस वीडियो सेव कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम Status LPM (स्टेटस एलपीएम) है। चलिए हम आपको बताते है WhatsApp Status Download Karne Ka Tarika

व्हाट्सप्प स्टेटस सेव करने का तरीका
व्हाट्सप्प स्टेटस सेव करने का तरीका

इस एप्लीकेशन प्ले स्टोर से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप करने होंगे -

सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिए।

फिर ओपन पर क्लिक कीजिए, पहली बार ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मांग लेगा आप परमिशन को allow कर दीजिए।

Allow करने के बाद आपको कुछ इस तरह से इंटरफेस दिखाई देगा।

WhatsApp status download
WhatsApp status download

राइट हैंड साइड आपको व्हाट्सएप का आईकोन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।

यहाँ आप WhatsApp में जितने भी Status देखेंगे वह ऑटोमेटिक इस App में दिखाई देने लग जायेंगे।

इस पर क्लिक करने पर आपको कुछ इस तरह से इन्टरफेस जाएगा, जिसमें आपको व्हाट्सएप के इमेज और वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप नीचे इमेज में देखकर आसानी से समझ सकते हैं।

WhatsApp status download
WhatsApp status download

इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला इमेज डाउनलोड करने का है और दूसरा वीडियो डाउनलोड करने का है आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।

जैसा कि आप नीचे भेज में देख रहे हैं आप इमेज या वीडियो के नीचे दिए गए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी फोटो या इमेज को अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं।

WhatsApp Status kaise Download Kare इसके लिए दूसरा तरीका यह भी है आप अपने फाइल मैनेजर की मदद से भी सभी स्टेटस अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं। जब हम किसी का whatsapp status देखते है तो वो status हमारे मोबाइल की मेमोरी में सेव हो जाता है और वह कहा सेव होता है उसे कैसे डाउनलोड करते हैं उसके बारे में हम आज जानते है। जहाँ से आप बिना किसी एप्लिकेशन की मदद से व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहले हम whatsapp में जाकर सभी के whtsapp status देख लीजिये।

अब मोबाइल के  file manager को ओपन कीजिये।

इसके बाद इंटरनल स्टोरेज में जाकर whatsapp folder पर क्लिक कीजिये।

किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड
किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड

इसके बाद media  फोल्डर पर click कीजिये।

इसके बाद  statuses folder पर click कीजिये।

किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड
किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड

यहाँ पर व्हाट्सएप में आपने 24 घण्टे में जितने भी status देखे है वह वह दिखाई देंगे।

अब जो भी status हमे gallary में सेव करना होता है उसे सेलेक्ट करते है और जिस भी फोल्डर में चाहे move करके paste दीजिये।

इस प्रकार हम किसी भी को कांटेक्ट का व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते है ।

नोट - अगर आपके फाइल मैनेजर में जाए फोल्डर शो नहीं हो रहा है तो आप फाइल मैनेजर की सेटिंग में जाइए और वहां से Show hidden files ऑप्शन को ऑन कर दीजिए। अब आपको ये फोल्डर दिखाई देने लगेगा।

व्हाट्सप्प स्टेटस सेव करने का तरीका
व्हाट्सप्प स्टेटस सेव करने का तरीका


यह पोस्ट भी जरूर पढ़े


व्हाट्सऐप पर गलती से डिलीट हुई चैट को ऐसे पाएं वापिस, जानें सबसे आसान तरीका | How To Recover Deleted WhatsApp Chat

किसी भी फोटो का Background बदले सिर्फ 10 सेकंड में | Photo Ka Background Kaise Change Kare




दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। आज हमने आपको बताया की WhatsApp Status Kaise Download Karte Hain। आपको समझ आया होगा, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी।

tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊


Tag # 

WhatsApp status download

व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो फ्री डाउनलोड

WhatsApp Status kaise Download Kare

व्हाट्सप्प स्टेटस सेव करने का तरीका

jio phone me whatsapp status download


Post a Comment

0 Comments