WhatsApp की कमाल ट्रिक, ऐसे चोरी-चोरी पढ़ें Messages नहीं चलेगा किसी को पता

WhatsApp की कमाल ट्रिक, ऐसे चोरी-चोरी पढ़ें Messages नहीं चलेगा किसी को पता
WhatsApp की कमाल ट्रिक, ऐसे चोरी-चोरी पढ़ें Messages नहीं चलेगा किसी को पता

दोस्तों व्हाट्सएप तो आप सभी यूज कर रहे होंगे। पर कभी कभी ऐसी स्थिति बनती है कि आप सामने वाले का मैसेज पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन आप चाहते हैं उसको पता ना चले कि हमने उसका मैसेज पढ़ लिया है। तो हम आपको व्हाट्सएप की एक शानदार ट्रिक के बारे में इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं। जिससे दूसरे को पता भी नहीं चले की आपने उनका मेसेज पढ़ लिया है।


व्हाट्सऐप (WhatsApp) में कई ऐसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी लाइफ बहुत आसान बना सकते हैं। लेकिन हमें जानकारी नहीं होने पर हम उनको आप यूज़ नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको WhatsApp से जुड़ी ऐसी ही कमाल की ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं  जिसको यूज कर आप किसी का भी मेसेज पढ़ सकते हैं और उसको पता भी नहीं चलेगा।






इस प्रोसेस को फॉलो करे.......



सबसे पहले आप व्हाट्सएप सेटिंग्स में ओपन करे

इसके बाद अब Account सेटिंग्स में जाएं।

 इसके बाद Privacy सेटिंग्स को ओपन करे
 
 इसमें नीचे की तरफ आपको Read Receipts का ऑप्शन नजर आएगा।
 
अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें। 




कैसे पता लगता है की आपका मेसेज पढ़ा गया है या नहीं?



आपकी जानकारी के लिए बता दें जब आप व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्लीकेशन पर कोई मैसेज प्राप्त करते हैं, तो भेजने वाले को ब्लू टिक के जरिए पता चल जाता है कि आपने इस मैसेज को ओपन करके पढ़ लिया है। सेंडर के पास उसकी ओर से भेजे गए मेसेज के नीचे दो ब्लू टिक बनकर आ जाते हैं। इसी ब्लू टिक ऑप्शन को बैंड करके आप यह बहुत आसानी स्व छुपा कर सकते हैं की अपना मेसेज पढ़ा है या नहीं या पढ़ा।



 
 



Post a Comment

0 Comments