टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें | trending technology news in India

टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें | trending technology news in India
टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें, trending technology news in India

आज की इस पोस्ट में हम आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें  बता रहे है, जो आपके बहुत काम की है। आपको एक ही जगह अलग अलग खबरे एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। चलिए शुरू करते है।


Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के रिब्रांड वर्जन के तौर पर भारत में लाया जा रहा है। ये लॉन्च से पहले ही PUBG Mobile फैन्स के बीच लोकप्रिय हो गया है। इसे फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है। अब इसके लॉन्च डेट को लेकर एक नई खबर आ रही है। IGN India की एक नई रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री के इनसाइडर ने बताया है Krafton गेम को 18 जून को रिलीज करने की तैयारी में है। इसको लेकर Krafton की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Battlegrounds Mobile India पर मौजूद एक ब्लॉग में लिखा है हम लॉन्च डेट फाइनल कर रहे हैं। हम अपने फैन्स को इस पर डेवलपमेंट होने पर इस बारे में जानकारी देंगे। नए अपडेट्स को हमारे सोशल मीडिया नेटवर्क अकाउंट्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया जाएगा।

सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंची WhatsApp! कहा- नए नियम लागू मतलब प्राइवेसी खत्म


WhatsApp भारत सरकार के सोशल मीडिया गाइडलाइन के खिलाफ हाई कोर्ट गया है। WhatsApp ने कहा था कि WhatsApp पर किसी मैसेज को ट्रेस नहीं किया जा सकता है। चूंकि सरकार की गाइडलाइन है कि जरूरत पड़ने पर WhatsApp को मैसेज का ओरिजिन बताना होगा। यानी मैसेज ट्रेस करना होगा। WhatsApp ने यूजर्स के मैसेज ट्रेस करने से साफ इनकार कर दिया है। नए नियमों को लागू करने में WhatsApp असमर्थता जता रहा है। इस गाइडलाइन्स को लेकर बड़ी टेक कंपनियां जैसे Facebook और Twitter के साथ भी विवाद चल रहा है।

Reels क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले! 


Instagram जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला सकता है। आने वाले टाइम में Instagram Reels क्रिएटर्स के लिए बोनस पेमेंट प्रोग्राम लाया जा सकता है। इस फीचर को Instagram Reels में ऐड किया जा सकता है। इससे यूजर्स रील्स बनाने के बदले पैसे कमा सकते हैं।


OnePlus 10 जून को लॉन्च कर सकती है Nord 2, मिल सकता है MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर


OnePlus के फोन्स को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी जून में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार, इन दो फोन्स में से एक को कंपनी 10 जून को लॉन्च कर सकती है, जो One Plus Nord 2 होगा। जून में लॉन्च होना वाला दूसर फोन Nord CE 5G हो सकता है। 

कंपनी के New Stadia Premiere Edition Promo के FAQ सेक्शन में Nord 2 की पुष्टि हुई है, जिससे जल्द ही इसके लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है। साथ ही कंपनी ने पहले ही लॉन्च हो चुके फोन्स की लिस्ट में भी गलती से Nord 2 का नाम जोड़ दिया था। यह सभी चीजें OnePlus Nord 2 की जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रही हैं।

Mobile Alert: आपके मोबाइल में भी हैं ये ऐप्स, तो तत्काल कर दें डिलीट, हो सकता है खतरा


Mobile Alert: यदि आपके पास भी एंड्रायड फोन है तो यह खबर ध्यान से पढ़ें। दुनियाभर के 100 मिलियन ऐसे फोन खतरे में हैं। खतरा के कारण है मोबाइल ऐप्स। दो दर्जन से अधिक ऐसे मोबाइल ऐप्स की पहचान की गई है जिनसे फोन को खतरा है। यूजर्स के कहा गया है कि वे इन ऐप्स को तत्काल डिलीट कर दें, वरना डाटा चोरी होने समेत कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। चेक पॉइंट रिसर्च की टीम ने खतरनाक मोबाइल ऐप्स की लिस्ट तैयार की है। कहा गया है कि हैकर्स इन ऐप्स के माध्यम से मोबाइल को हैक कर गोपनीय जानकारी चोरी कर सकते हैं।

The Check Point की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप एस्ट्रोलॉजी, फैक्स, टैक्सी सर्विस और स्क्रीन रिकॉर्डिंग से जुड़े हैं। खासतौर पर तीन ऐप्स को बहुत खतरनाक बताया गया है। ये ऐप्स हैं Astro Guru (एक लोकप्रिय ज्योतिष, राशिफल और हस्तरेखा ऐप), T’Leva (50,000 से अधिक डाउनलोड वाला टैक्सी सर्विस ऐप) और Logo Maker (लोगो डिजाइनिंग ऐप)। इन ऐप्स के कारण जो व्यक्तिगत डेटा जोखिम में है, उसमें ईमेल, पासवर्ड, नाम, जन्म तिथि, लिंग जानकारी, निजी चैट, डिवाइस स्थान, उपयोगकर्ता पहचानकर्ता शामिल हैं। यूजर की जानकारी लेने वाले ऐप में एक रीयल-टाइम डेटाबेस होता है जो उपयोगकर्ताओं के सभी डेटा को स्टोर करता है।

रिसर्चर की टीम टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के बीच T'Leva ऐप पर हुई पूरी चैट के हासिल करने में सक्षम रहे, जिसमें उनके पूरे नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अहम जानकारी थी। हैकर्स इन ऐप्स की तरफ से नोटिफिकेशन भेजकर यूजर्स का गलत फायदा उठा सकते हैं। यही कारण है कि The Check Point की तरफ से यूजर्स को आगाह किया गया है कि वे इन ऐप्स को अपने मोबाइल से तत्काल डिलीट कर दें। निकट भविष्य में यदि इन ऐप्स का सिक्यॉरिटी सिस्टम अपडेट होता है तो फिर से इनकी सेवाएं ली जा सकती हैं।

Microsoft Internet Explorer: अगले साल बंद हो जाएगा 25 साल पुराना इंटरनेट एक्सप्लोरर, जानें वजह


Microsoft Internet Explorer: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) को बंद करने की घोषणा की है। इंटरनेट एक्सप्लोरर पिछले 25 साल से सेवा दे रहा था। आखिरकार कंपनी ने इसे सेवानिवृत्त करने का निर्णय लिया है। इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले साल 15 जून 2022 को रिटायर हो जाएगा। इस बात की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज ब्लॉग ने दी है।

Facebook और Instagram ने लॉन्च नया फीचर, अब यूजर्स छिपा सकेंगे अपने लाइक्स, जानें कैसें करें इस्तेमाल


फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर लॉन्च हुआ है। अब दोनों सोशल मीडिया के यूजर अपने पोस्ट में लाइक्स को छूपा सकेंगे। फेसबुक ने बुधवार को बयान जारी बताया कि उसके प्लेटफार्म के साथ ही इंस्टाग्राम पर एक नई सुविधा शुरू की गई है। जिससे यूजर्स यह तय कर सकेंगे के उनकी पोस्ट पर मिलने वाले लाइक को कोई दूसरा देख सकता है या नहीं।

फेसबुक ने कहा, 'यूजर किसी पोस्ट को शेयर करने से पहले लाइक काउंट को छिपाने का विकल्प चुन सकते हैं।' वहीं सेटिंग के लाइव होने के बाद भी इसे चालू या बंद भी कर सकते हैं।




Topic | query

टेक्नोलॉजी समाचार

What is the newest technology news today

best source for technology news


Post a Comment

0 Comments