![]() |
Realme 8 5G lanch in India | cheapest 5G phone in india |
realme ने अभी हाल ही में अपना नया realme 8 5G स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च किया है, जो कंपनी को तरफ से नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है। यह फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्लेज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी जिसे फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Realme 8 का अपग्रेड वर्ज़न है। रियलमी हमेशा से ही किफायती दाम में दमदार फीचर्स देने के लिए पहचानी जाती है। realme 8 5G पॉकेट फ्रैंडली होने के साथ साथ शानदार और पॉवरफुल फीचर्स से लैस है। हमारी आज की इस पोस्ट में इसी realme 8 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बताने जा रहे है।
The #realme8 5G is powered by a 5000mAh Massive Battery for a non-stop experience. It features Smart 5G Power Saving that helps in 30% lower power consumption compared to smartphones without Smart 5G feature.
— realme (@realmeIndia) April 26, 2021
Sale at 12 PM, 28th Apr.#5GSpeedToInfinityhttps://t.co/LYJ5olumdp pic.twitter.com/jEL2pAPHf0
Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन्स
![]() |
Realme 8 5G lanch in India | cheapest 5G phone in india |
6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, इसमें प्रोटेक्शन के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास भी दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है जो आपको काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 48MP के साथ 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
यह 5G फोन ऑक्टा-कोर 2.2gh मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ARM Mali-G57 GPU भी बढ़िया गेमिंग के मिल जाता है। यह 7nm का प्रोसेसर है जो काफी एनर्जी एफिशिएंट होता है। और हाई क्लास परफार्मेंस देता है।
इसमें 4GB/128GB और 8GB RAM/128GB स्टोरेज दो अलग अलग ऑप्शन मिलते है। स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Dual SIM (nano + nano + microSD)
3.5mm ऑडियो जैक, Hi-Res ऑडियो सिस्टम अच्छी म्यूजिक क्वालिटी के लिए
इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और 18 वाट क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
यूजर्स को यहां DRE टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जो स्मूद मल्टी टास्किंग के लिए स्टोरेज को वर्चुअल रैम में कन्वर्ट कर देगी।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जरूरी ऑप्शन मिल जाते है।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 5G सपोर्ट के अलावा 4G LTE शामिल हैं।
सेंसर्स में एक एक्सीलरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
फोन का डायमेंशन 162.5x74.8x8.5 मिमी है
Weight 185 ग्राम है।
Realme 8 5G price in India
Realme 8 5G स्मार्टफोन का बेस वैरियंट 4 जीबी रैम +128 14,999 रुपये की कीमत में भारत मे लॉन्च किया गया है। इसका एक हाई वैरियंट 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज भी लांच किया है, इसके लिए आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे।
Realme 8 5G सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक रंगों में आता है, आप इसे फ्लिपकार्ट , realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर 28 अप्रैल से खरीद सकते है।
कलर ऑप्शन की बात करें, तो रियलमी 8 - 5G फोन सुपरसॉनिक ब्लैक और सुपरसॉनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन की सेल 28 अप्रैल से भारत में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह सेल Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम पर उपलब्ध होगी।
👉 भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 15 हजार से कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स | OPPO A53s 5G
👉 Samsung Galaxy M42 5G भारत में 21,999 रुपये कीमत में लॉन्च, 4 कैमरे के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
👉 64MP बैक व 44MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V21 5G लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
realme 8 5G | Official Unboxing
Topic | queries
0 Comments