64MP बैक व 44MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V21 5G लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां


दोस्तों विवो कंपनी की V सीरीज उनके कैमरा के लिए जानी जाती है। खासतौर पर सेल्फी कैमरा के लिए क्योंकि इसमें आपको एक बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया जाता है। इसी V सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V21 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V20 का अपग्रेडेड वर्जन है। जो कि भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। अब इसे कुछ अपग्रेड फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो Vivo V21 5G फोन डुअल एलईडी सेल्फी फ्लैश के साथ प्रीलोडेड फीचर जैसे AI Extreme Night, Spotlight Selfie और Eye Autofocus Selfie आदि शामिल हैं। आइये जानते है क्या कुछ नया है, और इसके स्पेसिफिकेशन भी जानते है।


India's slimmest smartphone! The vivo V21






 

Vivo V21 5G specifications


इसमें 6.44-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। जिसमें आपको वॉटर ड्रॉप नोच दिया गया है।

फोन में ऑक्टाकोर MediaTek का 5G वाला Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। यह 7nm प्रोसेसर है।

Vivo V21 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 दिया गया है। 

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo V21 5G में 44 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश है जो कि टॉप बेजल पर दी है। जिससे आप नाइट में बहुत अच्छी सेल्फी फोटो ले सकते हैं।

सेल्फी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिल जाता है। 

इसमें कंपनी ने एक प्री लोडेड फीचर जिसे "Dual Selfie Spotlight" कहा गया है भी दिया है। इसमे सेल्फी लेने के टाइम पर LED flash के साथ ही स्क्रीन की सॉफ्टलाइट को भी इस्तेमाल होती है। जिससे अंधेरे में ज्यादा लाइट के साथ सेल्फी फ़ोटो मिलती है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।

इसमें आपको हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। आप एक बार में दो सिम कार्ड या एक सिम+एक मेमोरी कार्ड यूज कर सकते हैं।

Vivo V21 5G में 4,000mAh की बैटरी है जो कि 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 

USB Type-C चार्जिंग port दिया गया है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

3.5 एमएम ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है। लेकिन इसमें टाइप सी ऐडॉप्टर आता है, जिसकी मदद से आप हेडफोन यूज़ कर पाएंगे।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo V21 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS जैसे सभी ऑप्शन मिल जाते है।

डायमेंशन 159.68 × 73.90 × 7.29 मिमी है।
 
वजन 176 ग्राम है।






Vivo V21 5G price in India, launch offers



Vivo V21 5G भारत में आपको दो वेरिएंट में मिल जाता है। 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 29,990 रुपये से शुरू होती है। और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट आर्कटिक व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डैज़ल के पेश किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग 29 अप्रैल गुरुवार से ही शुरू हो गई है। और इसकी पहली सेल 6 मई से Flipkart और Vivo India की वेबसाइट vivo e-store से की जायेगी।






अगर आप इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो में देख सकते हैं - 





Vivo V21 5G launch offers in india

 
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Vivo V21 5G फोन खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर या ईएमआई पर लेने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा, यदि आप डेबिट कार्ड से ईएमआई पर लेते हैं तब भी है ऑफर आपको मिल जाएगा।

ऑफलाइन माध्यम से खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank के जरिए 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, इसके अलावा इसमें Bajaj Finserv, और Home Credit व TVS Credit के जरिए ज़ीरो डाउन पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

इसमें एक्सचेंज ऑफर और 12 महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई आफर भी शामिल है। आप फिलिप्कार्ट पर जाकर चेक कर सकते है।






Tag # 

Vivo V21 5G Full Specifications

Vivo V21 5G की कीमत

Vivo V21 5G launch Date in India

Vivo v21 5g price in india flipkart

Vivo v21 5g specifications gsmarena

India's slimmest smartphone!


 

Post a Comment

0 Comments