नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो, 15,000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट फ़ोन आपके लिए | Best smartphone Under 15000 In India In 2021

Best smartphone Under 15000 In India In 2021
Best smartphone Under 15000 In India In 2021

यदि आप 15,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं। 15,000 रुपये की कीमत के आस पास, विकल्प बहुत अधिक हैं इसलिए अक्सर खरीदार कंफ्यूज हो जाते हैं। आपके इस काम को थोड़ा आसान बनाने के लिए हमने 15,000 रु. की प्राइस सेगमेंट में "top 5 smartphone under rs 15000 in india" की लिस्ट लाये है। 

दरअसल भारत में 15,000 रुपये की कीमत के आस पास वाले स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इस साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) के आंकड़ों की बात करें, तो इस दौरान Xiaomi और relme जैसे ब्रांड के बजट स्मार्टफोन काफी पसंद किए गए है। खास बात यह है कि इन सभी स्मार्टफोन में रोजाना के इस्तेमाल के लिए बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर और दमदार फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा कैमरा सेटअप मिल जाता है। जो युवा बर्ग को काफी आकर्षित करता है। आइए नजर डालते है 15,000 रुपये या इससे कम कीमत वाले भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन जो बहुत पसंद किये गये है।  

 

Best smartphone Under 15000 In India In 2021

 

Redmi Note 10 

कीमत - 4GB+64GB = 12,499 
6GB+128GB = 14,499 रुपये 

Best Price On redmi india / amazon india


Best smartphone Under 15000 In India In 2021
Best smartphone Under 15000 In India In 2021

Redmi Note 10 स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 678  processer के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। Redmi Note 10 के रियर पैनल पर एक quad कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरा 48MP है। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Redmi Note 10 स्मार्टफोन में एक 5,000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 10 भारत में Aqua Green, Frost White और Shadow Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अमेज़न फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रही है।


Realme Narzo 20 Pro 

कीमत - 6GB/64GB = 12999

Best Price On filipcart


Best smartphone Under 15000 In India In 2021
Best smartphone Under 15000 In India In 2021

Realme 20 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन डिस्प्ले 90Hz अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेश्ड रेट और 120Hz सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। वही फोन में सिक्योरिटी के लिए इंस्टैंट साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। अगर परफॉर्मेंस की की बात करें, तो फोन में लेटेस्ट गेमिंग प्रोसेसर MediaTek Helio G95 का इस्तेमाल किया गया है। Realme Narzo 20 Pro के रियर पैनल पर 48MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48MP का है। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का B&W पोर्टेट लेंस और 2MP का एक माइक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट में 16MP इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन में पावर के लिए Realme Narzo 20 Pro में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। जिसमे 65W Super Dart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी का दावा है सिर्फ 3 मिनट की चार्जिंग में आपकी बैटरी 14% तक चार्ज हो जाएगी।


POCO M3 

कीमत -  6GB RAM/ 64GB Storage = 10499 रुपये 
6GB RAM/ 128GB Storage = 11499 रुपये 

Best Price On Flipkart


Best smartphone Under 15000 In India In 2021
Best smartphone Under 15000 In India In 2021

POCO M3 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया है। फोन में 6.53 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2,340 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें POCO M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। POCO M3  स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M12 

कीमत - 4GB | 64GB = 9999 रुपये
6GB | 128GB = 12499 रुपये

Best Price On Samsung india / Amazon india
 

Best smartphone Under 15000 In India In 2021
Best smartphone Under 15000 In India In 2021

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि इसमें 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स को 8MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Exynos 850 (8nm) चिपसेट पर काम करता है और एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। 


Redmi 9 Power 

कीमत - 4GB+64GB = 9,999
4GB+128GB = 11,999
6GB+128GB = 12,999

Best Price On redmi india / amazon india


Best smartphone Under 15000 In India In 2021
Best smartphone Under 15000 In India In 2021

Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का FHD+ IPS Display डिस्प्ले दिया गया है। फोन Qualcomm® Snapdragon™ 662 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5020mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन की मदद से आप किसी दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं क्योंकि इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Side-Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।








18 या 18+ के लोग covid वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं ?
18 या 18+ के लोग covid वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते हैं ?



Post a Comment

0 Comments