Samsung Galaxy M42 5G भारत में 21,999 रुपये कीमत में लॉन्च, 4 कैमरे के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M42 5G launch in India, first look, review
Samsung Galaxy M42 5G launch in India, first look, review


दोस्तों काफी समय से यूजर द्वारा कमेंट आ रहे थे कि सैमसंग कंपनी मिड रेंज प्राइज़ सेगमेंट 20,000 से 25,000 में 5G फ़ोन लॉन्च क्यों नहीं करती है। जबकि अन्य कंपनियां इस प्राइस सेगमेंट में 5G हैंडसेट लॉन्च कर चुकी है। आप सभी यूज़र्स की बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपना नया हैंडसेट Samsung Galaxy M42 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। आज हमारी इस पोस्ट में सैमसंग गैलेक्सी M42 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।




सैमसंग गैलेक्सी M42 5G स्पेसिफिकेशन

  • 6.6-इंच HD + इन्फिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
  • फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है।
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • ऑक्टा कोर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 750G 8nm चिपसेट यूज़ किया गया। इसका साथ देने के लिये एड्रिनो 619 GPU भी दिया गया है।
  • सैमसंग की तरफ से M सीरीज में पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है।
  • Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज विकल्प 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज और में पेश किया गया है।
  • कॉन्टेक्टलेस डिजिटल पेमेंट के लिए Samsung Pay (NFC) भी दिया गया है।
  • यह फोन Samsung Knox सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म से लैस है, जो कि यूज़र्स की पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • वन यूआई 3.1 दिया गया है। एंड्रॉइड 11 पर रन करता है।
  • सैमसंग पे दिया गया है जिसकी वजह से आपको किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड  को लेकर जाने की जरूरत नहीं है आप इसमें अपना कार्ड ऐड करके पेमेंट कर सकते हैं।
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है मतलब आप 2 सिम या एक सिम और एक मेमोरी कार्ड एक साथ यूज़ कर सकते हैं।
  • फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, 15W एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
  • टाइप- C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • साइज - 75.9 x 164.4 x 8.6 मिमी।
  • वजन- 190g।


Samsung Galaxy M42 5G launch in India, first look, review
Samsung Galaxy M42 5G launch in India, first look, review




👉 Samsung Galaxy A72 review, first impressions, Unboxing



Samsung Galaxy M42 5G Price in India

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज विकल्प में पेश किया गया है। जिसमे 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत भारत में 21,999 रुपये रखी गई है। और इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। फोन की विक्री 1 मई से Amazon india और Samsung e-store पर आयोजित की जाएगी।

Samsung Galaxy M42 5G available color

कलर ऑप्शन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी M42 5G फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे में आता है।



Topic/ queries

Samsung Galaxy M42 5G launch date in India

Samsung m42 5g amazon

Samsung galaxy m42 5g review


Post a Comment

0 Comments