![]() |
Samsung Galaxy Galaxy A52, A72 review, first impressions, Unboxing |
सैमसंग कंपनी ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 को भारत में ऑफिशियल लॉन्च दिया है। जो कि शानदार लुक और फीचर्सं से लैस हैं। ये मिड-रेंज स्मार्टफोन 64MP क्वाड कैमरा सेटअप, IP67 सर्टिफाइड वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, Infinity-O सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता हैं।
"दोनों ही स्मार्टफोन के लगभग सभी फीचर एक जैसे हैं। इसलिए आपको दोनों फोन वेक साइड से देखने में एक जैसे ही लगते है" पर थोड़ा सा कैमरा और बैटरी के डिपार्टमेंट में अंतर रखा गया है। आज के इस पोस्ट में सैमसंग कंपनी के इन दोनों नए स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 के स्पेसिफिकेशन के बारे बतायेगें।
Samsung Galaxy A52 specifications
सैमसंग गैलेक्सी A52 में 6.5 इंच फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए, क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का मैन कैमरा सेंसर शामिल है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके साथ इस सेटअप में 12MP का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है।
शानदार सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमे आपको स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।
हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते है।
कनेक्टिविटी के मामले में, गैलेक्सी A52 में आपको 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस जैसे सभी फीचर मिल जाते है।
इसमें 25W की Super Fast चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। जो आपको 1 से 1.5 दिन तक का बैकअप आसानी से दे सकती है।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
स्मार्टफोन आपको चार अलग-अलग कलर Awesome Blue, Awesome Violet, Awesome Black, and Awesome White में मिलेगा।
IP67 रेटिंग दी है, यह स्मार्टफोन 1 मीटर गहराई में पानी के अंदर 30 मिनट तक रह सकता है।
फोन का डायमेंशन 159.9x75.1x8.4mm और भार 189 ग्राम है।
पॉलीकार्बोनेट बॉडी से बना हुआ है, इसलिए ज्यादा भारी नहीं लगेगा और हाथ में लेने में आपको अच्छा फील होगा।
Samsung Galaxy A72 specifications
सैमसंग गैलेक्सी A72 स्मार्टफोन A52 का ही प्रीमियम एडिशन है।
6.7 इंच के फुल-एचडी + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
यह Octa Core Snapdragon 720G 8nm चिपसेट के साथ आता है।
One UI का इंटरफेस दिया गया है, जो एंड्रॉयड 11 पर रन करता है।
पीछे की तरफ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 5MP का मैक्रो शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया है।
सैमसंग ने गैलेक्सी A52 की तरह ही फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेल्फी कैमरा दिया है।
गैलेक्सी A72 दो स्टोरेज विकल्प 8GB + 128GB और 8GB +256GB में उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी में 4G, एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस जैसे सभी विकल्प इसमे मौजूद है।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं।
हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसमें 25W की Super Fast चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। जो आपको 1 से 1.5 दिन तक का बैकअप आसानी से दे सकती है।
उसमें आपको डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, एक ऊपर की तरफ और एक नीचे बॉटम में दिया गया है। जिसकी मदद से आप बिना ईयर फोन के सिनेमैटिक साउंड का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
स्मार्टफोन आपको चार अलग-अलग कलर Awesome Blue, Awesome Violet, Awesome Black, and Awesome White में मिलेगा।
इसमे आपको Samsung Knox सिक्योरिटी में मिलती है जो आपके डेटा को चोरी होने से रोकती है।
IP67 rated है, यह स्मार्टफोन 1 मीटर गहराई में पानी के अंदर 30 मिनट तक रह सकता है।
फोन का डायमेंशन 165.0x77.4x8.4mm और वजन 203 ग्राम है।
Samsung Galaxy A52, Galaxy A72 price in India, launch offers
![]() |
Samsung Galaxy Galaxy A52, A72 review, first impressions, Unboxing |
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A52 की कीमत 26,499 रुपये रखी है, यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के लिए है। इसका एक और हायर वेरिएंट 8GB + 128GB भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A72 स्मार्टफोन 34,999 रुपये की सुरुआती कीमत में लांच किया गया है, जिसमे आपको 8GB + 128GB वैरिएंट मिलता है। अगर आप इसका हायर वेरिएंट 8GB+256GB वाला मॉडल लेना चाहते है, तो आपको 37,999 रुपये ले सकते है।
👉 64MP बैक व 44MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V21 5G लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
👉 नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो, 15,000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट फ़ोन आपके लिए
Samsung Galaxy A52, Galaxy A72 Launch offer
लॉन्च के दौरान कंपनी ने कुछ आफर भी पेश किये है, जो इस प्रकार है -
गैलेक्सी A52 पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा आप प्रमुख बैंकों और NBFC के साथ 0 डाउन पेमेंट और 0 प्रोसेसिंग शुल्क के साथ नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
गैलेक्सी A72 खरीदने वालों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। इसके लिए कंपनी ने कुछ नियम व शर्तें रखी हैं आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर एक बार जरूर चेक कर लें। यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
Exchange Offer भी मिल रहा है यदि आप अपना कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
Topic #
0 Comments