![]() |
Redmi Note 10s भारत में 13 मई को होगा लॉन्च, 4 कैमरे के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस |
नया बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi अपनी Redmi Note 10 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके दी है। जानकारी के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन Redmi Note 10s नाम से लॉन्च होगा।
Get ready for the most #Savage #RedmiNote of 'em all! #SavagePerformance meets #StunningCamera with the all-new #RedmiNote10S. ⚡
— Redmi India - #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) May 3, 2021
Join us as we unveil this new BEAST at a special #LaunchFromHome event on 13th May, at 12 noon! 🏡 https://t.co/BqpLaWtdUa
Redmi Note 10s को 13 मई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर पर डाले गए टीजर में इसके परफॉर्मेंस और कैमरा को हाईलाईट किया गया है। इस फोन का ग्लोबल वेरिएंट वैरियंट पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने बताया कि इसे वर्चुअल तरीके से लॉन्च होगा। मतलब इसका लॉन्च इवेंट आपको कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे टि्वटर फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं।
![]() |
Redmi Note 10s भारत में 13 मई को होगा लॉन्च, 4 कैमरे के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस |
अब कंपनी ने नए स्मार्टफोन Redmi Note 10s की लॉन्चिंग को लेकर इसका टीजर भी जारी किया है। जिससे इसके फीचर की झलक आपको देखने को मिलेगी।
Don't get played by your "ex"- smartphone, get ready to witness the #savage showdown of #RedmiNote10S!
— Redmi India - #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) May 5, 2021
Loaded with Intelligent Multinetwork prediction & a Rapid Response Engine, the @MediaTek HyperEngine Game Technology is for the Gamers!
Get notified: https://t.co/vUC5szyJLA pic.twitter.com/CD7sUZiQRo
Redmi Note 10s - फीचर्स क्या होंगे आइए जानते हैं।
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10s में 6.43 इंच की फुल FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G95 चिपसेट भी मिलता है। इसमें 6GB/64GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम/128GB का इंटरनल स्टोरेज दो वैरियंट में लॉन्च किया जाएगा। बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। ओपरेटिंग सिस्टम MIUI 12.5 दिया गया जो एंड्रॉयड 12 पर चलेगा।
👉 64MP बैक व 44MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V21 5G लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Redmi Note 10s का कैमरा
Redmi Note 10s में कम्पनी ने कैमरे पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। इसमे 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 64MP का प्राइमरी लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का मैक्रो सेंसर और 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी लवर के इसमे लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 10s की कीमत
Redmi Note 10S को mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Amazon.in पर बेचा जाएगा। हमें रेडमी नोट 10s की कीमत अगले सप्ताह ऑफिशल लांच के बाद ही पता चलेगी। इसकी कीमत 12 हजार से 15 हजार के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
नोट - यह सभी स्पेसिफिकेशन कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के हिसाब से बताए गए है। हो सकता है, लॉन्च के बाद इनमें कुछ परिवर्तन कर दिया जाए। इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने पर इसकी पूरी डिटेल आपको हमारी अगली पोस्ट में जरूर बताई जाएगी।
0 Comments