भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 15 हजार से कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स | OPPO A53s 5G

चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन | Best 5G Mobile Phones in India
चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन | Best 5G Mobile Phones in India

OPPO A53s 5G,
ओप्पो कंपनी का A सीरीज का नया मोबाइल है जिसे भारत में 27 अप्रैल, 2021 को भारत में लॉन्च किया गया। यह कंपनी के तरफ से पेश किया गया अब का सबसे बजट 5G स्मार्टफोन है। आजकल लोग अपने स्मार्टफोन में 5G लेने की सोच रहे है तो इसी बात को ध्यान रखते हुए दमदार स्पेक्स और फीचर वाले इस स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है।


most affordable 5G smartphone is now available in India - OPPO A53S 5G



इस मोबाइल फोन की सबसे खास बात यह 5G टेक्नोलोजी रेडी स्मार्टफोन है। फ्यूचर में आने वाली सभी स्मार्टफोन 5G रेडी होंगे। इसलिए यह इस कीमत में 6GB रैम के साथ आने वाले सबसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है। एक खास बात और है कि, इस समय भारत में इस कीमत में इन फीचर्स के साथ अभी कोई भी स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है। यह अभी तक का चीपेस्ट 5G फोन है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं। 



OPPO A53s 5G  Specification, Features


चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन | Best 5G Mobile Phones in India
चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन | Best 5G Mobile Phones in India



6.5 इंच की HD+ आईपीएस वाटरड्राप डिस्प्ले दी गई है। जोकि काफी ब्राइट है और आपको देखने में काफी अच्छे कलर देती है।

OPPO A53s 5G मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमे आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है।

शानदार सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OPPO A53s 5G मोबाइल फोन में आपको ऑक्टा कोर 2.2gh मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है।

OPPO A53s 5G मोबाइल फोन में आपको कलरOS  11.1 दिया गया है। जो एंड्राइड 11 पर काम करता है।

इसके दो वेरिएंट मार्केट में लांच किए गए हैं बेस वेरिएंट आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है और हाई वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिलता है।

प्लास्टिक बॉडी दी गई है पर देखने में आपको एकदम ग्लास की तरह लगती है और और देखने में आपको प्रीमियम लुक भी देती है। 

हाथ में लेने में बहुत ही स्लिम लगता है और मोटाई सिर्फ 8.4mm की है।

सिम कार्ड ट्रे में आपको ट्रिपल स्लॉट मिल जाते है। जिसकी वजह से आप दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड एक साथ यूज कर सकते हैं।

OPPO A53s 5G मोबाइल फोन में एक बड़ी 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। बड़ी बैटरी का मतलब है कि आपको अपने फोन को पूरे दिन बड़ी ही आसानी से चला सकते है।

फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है,

फिंगरप्रिंट साइड में पावर बटन पर दिया गया है।

वजन सिर्फ 189 ग्राम है।


👉 Samsung Galaxy M42 5G भारत में लॉन्च, 4 कैमरे के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

👉  Best 5G Mobile Phones in India | cheapest 5G phone in india


OPPO A53s 5G Price in India


चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन | Best 5G Mobile Phones in India
चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन | Best 5G Mobile Phones in India


भारत में OPPO A53s 5G Mobile के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये तय की गई है। इसके टॉप वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत ₹ 16,990 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से और ऑफलाइन स्टोर्स से 2 मई से बिक्री शुरू हो गई है।


OPPO A53s के 5G मोबाइल कैमरे में दमदार फीचर्स


"ट्रिपल कैमरा आपको सोशल स्टार बनने कर सकता हेल्प"


अगर आप भी शार्ट वीडियो बनाने की शौकीन है तो यह फोन आपको बहुत मदद कर सकता है। क्योकि OPPO A53s 5G मोबाइल फोन में आपको कुछ एडवांस कैमरा फीचर्स मिलते है, जो आपकी फोटोज को ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं।

इसमें 108MP अल्ट्रा क्लियर इमेजका ऑप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स ईस फोन के माध्यम से 108MP की दमदार फोटो ले सकता है। इस को सबसे अधिक फायदा यह है कि आप एक डिटेल से भरी हुई सबसे दमदार फोटो भी ले सकते है। 

फोन में आपको एक AI Seen Recognition फीचर भी मिल रहा है, जो अपने आप ही फोन को 22 अलग अलग सीन्स को पहचानने में मदद करता है। 

इसका मतलब है कि जो भी फोटो आप इस मोबाइल फोन के माध्यम से लेते हैं वह सोशल मीडिया पर आपको एक स्टार बना सकती हैं।  

अगर आपको यह फीचर्स कम लगते हैं तो बात यहीं खत्म नहीं होती है इसमें आपको एक अल्ट्रा नाईट मोड भी मिल रहा है, जो लो लाइट कंडीशन में भी आपको सबसे दमदार फोटो लेने में मदद करता है। इसका मतलब है कि आप किसी भी लाइट कंडीशन में सबसे दमदार फोटो ले सकते हैं। 



OPPO A53s 5G -  फ्लिपकार्ट पर लॉन्च ऑफर

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर लेने पर 1250 instant discount मिल रहा है।

2 साल की वारंटी (1 वर्ष बढ़ाया)

9 महीने कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है

ओप्पो ग्राहक अपने ओप्पो फोन को अपग्रेड कर सकते हैं और 1500 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं


OPPO A53s 5G - लॉन्च ऑफर्स ऑफ़लाइन


प्रमुख बैक पार्टनर से 5% कैशबैक - एचडीएफसी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक।

जीरो डाउन पेमेंट स्कीम

6 महीने तक की कोई लागत ईएमआई नहीं

 extend warranty 1 वर्ष के लिए

पेटीएम के जरिए पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 11% कैशबैक मिलेगा


नोट - यह सभी ऑफर सीमित समय के लिए हैं इसलिए आपसे एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन ऑफर्स को जरूर चेक कर लें।


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है।

tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप लाइक और सब्सक्राइब कर सकते हैं। 


 Topic | queries

cheapest 5G phone in india

Best 5G Mobile Phones in India

चीपेस्ट 5G फोन ओप्पो 53s 5G स्मार्टफोन

15000 से कम की कीमत में 5G स्मार्टफोन


Post a Comment

0 Comments