![]() |
Google Find My Device क्या है और कैसे काम करता है | How to use Google Find My Device application |
Google Find My Device एप्लिकेशन या वेबसाइट पर, आप अपने स्मार्टफोन की लोकेशन को मैप पर देख सकते हैं, इसे ढूंढने के लिए साउंड प्ले कर सकते हैं या फोन को डेटा को रिमोट से डिलीट भी सकते हैं और इतना ही नही फैक्ट्री रीसेट भी कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन को Google के द्वारा बनाया गया है, यह play store से डाउनलोड कर सकते है।
Google Find My Device क्या है और कैसे काम करता है।
Google's Find My Device kaise kam karta hai
आपको जिस मोबाइल की जानकारी पता करनी है, सबसे पहले उस मोबाइल पर जिस gmail id को डाला गया है, उस जीमेल आईडी का नाम और पासवर्ड आपको पता होना चाहिए। फिर किसी अन्य मोबाइल या लैपटॉप PC में आप google find my Device एप्लिकेशन इंस्टॉल कर लीजिए। फिर इसको ओपन कर के उस जीमेल id से login कर लीजिए। जैसे ही login करेंगे यह एप्लिकेशन काम करना शुरू कर देगा और आपको स्क्रीन कुछ ऐसी दिखेगी। उसके बाद आप उस मोबाइल को आप ट्रैक कर सकते है। आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
![]() |
Google Find My Device क्या है और कैसे काम करता है, How to use Google Find My Device application |
गूगल द्वारा दी जा रही इस सर्विस को आप बहुत से तरीकों से यूज कर सकते हैं जैसे उदाहरण के लिए आपके बच्चे कहीं घूमने या बाहर जा रहे है, या आपका परिवार से कोई अकेले किसी अंजान जगह पे जा रहा है तो आप अपने मोबाईल से घर पर बैठे हुए उन्हें ट्रैक कर सकते है, पर ध्यान देने वाली बात यह है कि उस मोबाइल में जो जीमेल आईडी लगी हुई है वह आपको पता होना चाहिए। तभी आप फाइंड माय डिवाइस पर लॉगिन करके उन्हें ट्रेस कर सकते हैं।
दूसरा उदाहरण यह भी हो सकता है कि कभी आपका फोन खो जाए या आप किसी अपने को ट्रैक करना चाहते हो तो Google chrome browser में जाके find my device पे login कर लीजिए। इसमे वही Gmail id और password डालिए जिसको आप ट्रैक करना चाहते है।
How to use Google Find My Device application
मोबाइल के गुम होने या चोरी होने पर ऐसे करें ट्रेस
इसके अलावा इसमें आपको और बहुत सारे काम के फीचर ही मिल जाते हैं।
उस मोबाइल की battery life सकते है।
उस मोबाइल में sos sound बजा सकते हैं।
उस मोबाइल को लॉक भी कर सकते हैं।
यदि मोबाइल में आपका पर्सनल डाटा है तो आप उस डेटा को डिलीट (erase)भी कर सकते हैं।
नोट - लेकिन यह सब अच्छे से काम करने के लिए और live location मिलने के लिए उस phone का नेट चालू रहना चाहिए। अगर उस फोन का इंटरनेट बंद हो जाता है तो आपको phone का बस last location ही शो करेगा।
और भी पढ़े,
रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है | Refurbished Phone kya hote hai
बेस्ट फ्री एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग ऍप्लिकेशन | Best Android Photo Editor Apps
Google Find My Device मैं मिलने वाले ऑप्शंस को डिटेल में जानते हैं, और समझते हैं इन से हमें क्या फायदा मिलता है।
"Play Sound"
"प्ले साउंड" का सेलेक्ट करने पर यदि फोन चालू है और इंटरनेट से कनेक्ट है, तो यह फोन फुल वॉल्यूम में रिंग करने लगेगा। आप सोच रहे होंगे यदि फोन साइलेंट मोड में है तो यह काम करेगा या नहीं, तो आपकी जानकारी के बता दे फुल वॉल्यूम में रिंग करेगा।
ऐसे और सरल तरीके से समझते हैं मान लीजिए आप रूम पर बैठे हैं और आपने अपना मोबाइल कहीं और रख भूल गए हैं। और फोन साइलेंट भी है।अगर आप नॉर्मल कॉलिंग करते हैं तो आपको कोई रिंगटोन नहीं सुनाई देगी। अब आप फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन पर उस आईडी से लॉगिन करके प्ले साउंड को ऑन करके रिंगटोन बजा सकते हैं और आसानी से ढूंढ सकते हैं।
"Erase Device"
यदि आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है, और आपको लगता है कि अब फोन वापस नहीं मिल सकता है तो आप तो "Erase Device" का सेलेक्ट करें। इस ऑप्शन के सेलेक्ट करने पर आपके फोन का पूरा डाटा डिलीट कर दिया जाएगा और फैक्ट्री डाटा रिसेट कर दिया जाएगा जिससे आपके पास है डाटा के मिस यूज होने का डर भी खत्म हो जाएगा।
"Secure Device"
किसी को अपने फ़ोन के डेटा तक पहुँचने से रोकने के लिए "सिक्योर डिवाइस" ऑप्शन चुन सकते है। अगर सरल भाषा में क्या कहा जाए तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से चोरी या गूमे हुए फोन में लॉक लगा सकते हैं और उस पर कोई मैसेज टाइप करके लिख ले कर सकते हैं। आप चाहे तो मोबाइल नंबर भी लिख सकते हैं। इसका फायदा यह है कि किसी अनजान व्यक्ति को आपका मोबाइल मिलता है और वह आपसे कांटेक्ट करना चाहता ह। तो उस लॉक्ड डिस्प्ले पर आपका मैसेज देख कर आपको रिप्लाई दे सकता है और आपके मोबाइल के मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।
![]() |
Google Find My Device क्या है और कैसे काम करता है, How to use Google Find My Device application |
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्लेस्टोर से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे यहां पर लिंक दी गई है उस पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं, और यदि रेटिंग की बात की जाए तो यहां पर 4.4 स्टार दिए गए हैं। इस एप्लिकेशन की साइज बहुत कम है मात्र 2.2 एमबी में यह डाउनलोड हो जाएगी जो आपका फोन का ज्यादा स्पेस भी खराब नहीं करेगी।
अगर गूगल की सर्विस का वेब वर्जन यूज करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके वेब वर्जन भी यूज कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Click here https://android.com/find
tech guide hindi टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।
0 Comments