रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है | Refurbished Phone kya hote hai

refurbished-means-in-hindi,   what-is-refurbished-mobile-phone-and-how-to-buy
रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है, Refurbished Phone kya hote hai


ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट से फ़ोन खरीदने पर उसमे किसी भी प्रकार का कोई परेशानी आने पर या डिफेक्ट होने या फिर पसंद ना आने पर  रिटर्न पॉलिसी के तहत उसे हम रिटर्न कर देते है। कंपनी ने स्मार्टफोन को वापस लेने के बाद रखने की बजाय उन्हें रिपेयर करके Refurbished की केटेगरी में डाल देती है। और उसके वास्तविक कीमत से थोड़े कम कीमत में फिर से बैच देती है। इसी को Refurbished फ़ोन कहते हैं। अगर आप भी एक Refurbished फ़ोन खरीदना की सोच रहे है। तो Refurbished स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से जानने के लिए हमारी पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। इन फ़ोन को इस्तेमाल करने में आपको नया जैसा ही अनुभव देते है। ऐसे स्मार्टफोन में ज्यादा कोई बड़ी दिक्कत नहीं होती है। बस हल्की प्रॉब्लम के चलते इन्हें रिटर्न ले लिया जाता है, और बाद में उस प्रॉब्लम को ठीक कर के मार्केट में दोबारा भेज दिया जाता है।


Refurbished Phone kya hote hai ?


Refurbished फ़ोन को हम सेकंड हैंड फ़ोन भी मान सकते है। क्योकि ये बिलकुल नए फ़ोन नहीं होते है। इनको पहले से किसी ने Unbox किया होता है।

स्मार्टफोन के Refurbished होने के कई बजह हो सकती है। जैसे,

कस्टमर द्वारा पसंद न आने पर Return किया हुआ हो सकता है।

किसी Youtuber द्वारा Phone का Review या फिर Unboxing की हुई हो सकती है।

प्रोडक्ट Difective होने के कारण फिर से Repair किया हुआ हो सकता है।

फ़ोन सेकंड हैंड या पुराना भी हो सकता है। जो की ग्रेड D में आते है।


अगर मार्केट में या ऑनलाइन आप refurbished फ़ोन लेते है तो उनमें आपको कुछ केटगरी मिलती है।


अनबोक्सएड (UNBOXED)


इस category में फ़ोन को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किए गए होते और पूरे नए होते है। किसी तरह के scratches और निशान नहीं होते। एक नए फ़ोन के मुकाबले इस category के फ़ोन 10–15 % सस्ते मिल जाते है।


यूज्ड फोन (Used Phone)


इस कैटेगरी में उपयोग किये हुए फ़ोन आते है। इनका 6 महीने या फिर 1 साल या फिर इससे भी कम या ज्यादा उपयोग किया हुआ होता है। 40–50 % तक के बड़े डिस्काउंट के साथ ये फ़ोन मिल जाते है।


सैकंड हैंड या Grade D 


इस केटेगरी में बिलकुल ही सेकंड-हैंड फ़ोन आते है। जो काफी पुराने होते है। लेकिन इनकी बॉडी को पूरी तरह से Repair किया जाता है। लेकिन ये अंदर से पुराने ही होते है।


Refurbished स्मार्टफोन लेने के फायदे


अधिकांश Refurbished फ़ोन अच्छी कंडीशन के साथ मिल जाते हैं, और साथ ही आपको इनकी एसेसरीज जैसे चार्जर, हेडफोन बगैरह भी आप को साथ में ही मिल जाते है। जो एकदम नए जैसे तो नहीं होते हैं पर सही काम करते है।


रिफर्बिश्‍ड फ़ोन के साथ लगभग 3 से 6 महीनो की Warranty होती है। जो एक फायदे का सौदा हो सकता है।


Refurbished Phone खरीदते समय कुछ सावधानियाँ को विशेष ध्यान देना जरूरी है।


कई बार बहुत वेबसाइट रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध करा देते हैं। और ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में हम स्मार्टफोन ले लेते हैं तो फिर बाद में हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो नीचे दी गई इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें। ताकि आप सही प्रोडक्ट खरीद सके।


रिफर्बिश्‍ड फ़ोन हमेशा अच्छे और विश्वसनीय वेबसाइट्स जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal से ही ख़रीदे। नही तो मिलती जुलती वेबसाइट से लेने पर आपको सर्विस मिलने में दिक्कत हो सकती है। अगर आप ऑफलाइन मार्केट से खरीदते है तो भी इन्हीं बातों का खयाल रखें।


रिफर्बिश्‍ड मोबाइल की हमेशा Warranty के साथ ही आता है। जो कम से कम 3 या 6 महीने होती है। इस बात का भी ध्यान रखे। स्मार्टफोन की वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी के बारे जरूर जानें। बिना वॉरंटी के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन नहीं खरीदें।


रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बैटरी, हैडफोन और पोर्ट आदि जरूर चैक करें कि वो ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। जल्दबाजी में लेने पर हो सकता है यह एक तरीके से काम न करें और आपको परेशानी उठानी पड़े।


रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका ईएमईआई नंबर जरूर चैक करें। ईएमईआई नंबर आपको बैटरी के अंदर की तरफ दिख जाएगा। 


अगर स्मार्टफोन खुलता नहीं है तो आप *#06# डायल करने पर भी फोन का ईएमईआई नंबर जान सकते हैं।


ध्यान रखें कि फोन लेने से पहले उसको फैक्ट्री सेटिंग पर किया गया हो। इसका फायदा यह है कि इसमें पुराने यूजर का किसी प्रकार का डेटा नहीं मिलेगा और मोबाइल कंपनी की सेटिंग पर वापस आ जाएगा।


अगर Refurbished और Brand New फ़ोन की प्राइस में ज्यादा अंतर नहीं हो तो। रिफर्बिश्‍ड की जगह नया फ़ोन ही ख़रीदे। जैसे 7000 में Refurbished फ़ोन मिल रहा है और न्यू 9000 में मिल रहा है। इस स्थिति में आपको न्यू स्मार्टफोन लेने में ज्यादा फायदा है।


अगर आप सोच रहे हैं अभी Refurbished सिर्फ स्मार्टफोन ही आते हैं तो ऐसा नहीं है। बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम टीवी, फ्रिज, रेफ्रिजरेटर, जैसे सामान भी आपको इस केटेगरी में देखने को मिल जायेंगे। अगर आप उनको लेने की सोच रहे हैं तो यही सब जान बातें इन पर भी लागू होती है।


यह भी पढ़े

व्हाट्सएप पर स्टार मैसेज फीचर/ Starred Messages कैसे यूज़ करें | how to use whatsapp starred messages feature


बेस्ट फ्री एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग ऍप्लिकेशन | Best Android Photo Editor Apps


बेस्ट रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान 2020 | Best Reliance Jio Prepaid Plans in 2020



आइए जानते हैं कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जो भारत में अच्छे सेकेंड हैंड फोन बेचती हैं।


www.cashify.in


सेकेंड हैंड फोन के बाजार में  कैशिफाई वेबसाइट का सबसे ऊपर आता है। इस वेबसाइट ने भारत मे बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। इस साइट पर अपना पुराना फोन बेच भी सकते हैं। यह कंपनी आपके घर आकर पैसे देकर जाएगी और आपका फोन ले जाएगी। खास बात यह है कि इस साइट के एप से आप खुद ही पता कर सकते हैं कि आपके फोन की कंडिशन क्या है और वह कितने में बिकेगा। कई मेट्रो स्टेशन और मॉल्स में आपको कैशिफाई का स्टोर भी मिल जाएगा, जहां आप फोन बेच सकते हैं। यह सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट में आती है।


www.2gud.com


फ्लिपकार्ट ने अपना नया पोर्टल 2GUD लॉन्च कर दिया है। इसमें ब्रांडेड कंपनी के Refurbished आइटम मिले जायेगे। इसमे बहुत से ऐसे आइटम होंगे जो बिना इस्तेमाल किए कंपनी को लौटा दिए गए हैं। इसके अलावा सेकेंड हैंड चीजें भी चालू हालत में गारंटी के साथ मिलेंगी।सबसे बड़ी बात नए के मुकाबले इन प्रोडक्ट के दाम में 60 से 80 परसेंट तक डिस्काउंट रहेगा।



इसके अलावा आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से भी सेकेंड हैंड फोन और लैपटॉप खरीद सकते हैं। इन साइट्स पर रिफर्बिश्ड के टैग के साथ फोन, लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। तो यदि आपके पास कम पैसे हैं और अच्छे फोन की तलाश में हैं तो इन साइट्स पर भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि आपको वारंटी तो मिल ही रही है।



Post a Comment

0 Comments