टॉप 10 बेस्ट फ़ोन 15,000 हज़ार की कीमत में | Top 10 best phone under 15000

Top 10 Best Phones Under 15000
Top 10 Best Phones Under 15000

दोस्तों सेल खत्म हो चुकी है और सभी स्मार्टफोन वापस अपनी ओरिजिनल प्राइस पर आ चुके हैं। क्रेजी डील और क्रेजी ऑफर खत्म हो चुके हैं और ऐसे समय में यदि आप 10 से ₹15000 की कीमत में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो तो हम आपको आज भी इस लिस्ट में बढ़िया और शानदार फीचर्स वाले कुछ स्मार्टफोन बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इस प्राइस सेगमेंट में कौन से स्मार्टफोन लेना आपके लिए बेहतरीन साबित होगा चलिए शुरू करते हैं।


Top 10 Best Phones Under 15000



Infinix Hot 11s - इंफिनिक्स हॉट 11 एस


इस लिस्ट में सबसे पहला फोन इंफिनिक्स का आता है। यह 10499 रुपए की कीमत में फिलिपकार्ट पर मिलता है और यदि आपको कार्ड का ऑफर मिल जाता है तो यह फोन आपको 10,000 से नीचे भी मिल सकता है। इंफिनिक्स हॉट 11s स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। यदि प्रोसेसर की बात की जाए तो उसमें आपको hilio G88 का प्रोसेसर मिल जाता है। जो अपने कीमत हिसाब से काफी बेहतरीन परफारमेंस देता है। यदि डिजाइन की बात की जाए तो डिजाइन और लुक भी काफी बेहतरीन है जो आज के ट्रेंड को फॉलो करता है। इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिल जाती है 18 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको टाइप C चार्जर को दिया गया है इसके अलावा आपको उसमें डुअल स्पीकर भी मिल जाता है। डिस्प्ले की बात किया तो उसमें आपको 6.78 इंच FHD डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग कलर purple, green, black में मिल जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको XOS 7.6 के साथ आता है जो एंड्राइड 11 पर आधारित है इसमें आपको फिंगरप्रिंट पीछे की ओर दिया गया है।


moto G40 fusion | Just ₹13,499 



हमारी इस लिस्ट में अगला फोन moto g40 fusion आता है। इसमें आपको स्नैपड्रेगन 732 का प्रोसेसर मिल जाता है। इसके अलावा OS की बात किया तो यह स्टॉक एंड्राइड करता है। जिसमें आपको बेफिजूल की कोई भी एप्लीकेशन नहीं मिलती है और एकदम क्लीन इंटरफ़ेस मिलता है। हर यूजर की पसंद अलग अलग हो सकती है इसलिए यह कहना एकदम सही नहीं होगा कि यह OS आपके लिए बेस्ट है। आप अपनी पसंद के साथ से चुन सकते हैं। किसी को MiUi पसंद आता है, तो किसी को स्टॉक एंड्राइड पसंद आता है, तो किसी को COLOURS OS पसंद आता है। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है। इसके अलावा इसमें आपको 6.8 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 120 रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जिसमे आपको HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है, जो कि आपके ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। 6000 एमएएच की बैटरी भी मिल जाती है, आपको 20 वाट की टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। एक बात जरूर है कि फोन आप को हाथ में लेने में थोड़ा भारी 220g और मोटा जरूर लगेगा, पर बैटरी और डिस्प्ले के मामले में यह फोन बेहतरीन डील साबित हीग। यदि गेमिंग परफारमेंस की बात की जाए तो उसमें आप मीडियम सेटिंग में गेम बहुत आसानी से खेल सकते हैं। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो उसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें आपको 64+8+2 मेगापिक्सल का सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

यह फोन आपको दो अलग-अलग स्टोरेज वैरीअंट 4GB/64GB और 6GB/128GB के साथ आता है। जिसकी कीमत 13499 और 14999 है। दो कलर ऑप्शन dynamic gray और frosted campagne में आता है। जिसे आप फिल्पकार्ट से खरीद सकते है।

Samsung Galaxy M12

इस लिस्ट में अंगला फोन सैमसंग गैलेक्सी M12 आता है जिसमें आपको 6000mh बैटरी के साथ 15 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। यदि आप सैमसंग का फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको 6.5" Infinity-V Display 90hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती है। अगर कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप मिल जाता है।  2.0 GHz स्पीड का 8nm टेक्नोलॉजी वाला ऑक्टा कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें आपको One UI 3.1 दिया दिया गया है। जो कि Android 11 पर रन करता है। इस इंटरफेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें काफी फास्ट और क्लीन इंटरफ़ेस मिल जाता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर आपको पावर बटन में ही दिया गया है।

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन आपको दो अलग-अलग स्टोरेज 4GB/64GB और 6GB/128GB के साथ मिलता है। समय-समय पर आपको कार्ड के ऊपर भी मिलते रहे थे जिससे आप इस पर ₹1000 तक का कैशबैक भी ले सकते है।

Samsung M12 Price in india

4GB/64GB = 11499

6GB/128GB = 13499


realme narzo 50A

हमारी इस लिस्ट में नाम वाला स्मार्टफोन रियल मी कंपनी की तरफ से आता है। realme narzo 50A की कीमत 12,499 रुपए है। रियल मी स्टोर या अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाता है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 2.0GHz स्पीड का Helio G85 Gaming Processor मिल जाता है। 6000mAh की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है जो 18 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल जाता है इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिल जाता है। शानदार सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Samsung Galaxy M21 2021 Edition

सैमसंग की तरफ से दिया जाने वाला Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन भी काफी दमदार है। जिसकी कीमत 12,999 है जिसे आप अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं अब इसके स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरा दिन आपका साथ देगी। इसमें आपको 48 मेगापिक्सल (48MP+8MP+5MP) का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल जाता है। 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। Exynos 9611 Octa Core Processor 2.3GHz स्पीड के साथ दिया गया है। One UI 3.0 दिया गया है जो कि Android वर्जन 11.0 पर रन करता है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको दो ऑप्शन 4GB/64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। जिनकी प्राइस 12999 रुपए और 14999 रुपए है जिसे आप अमेजॉन इंडिया या सैमसंग ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

Redmi Note 10

6.43 इंच FHD+ SUPER AMOLED Display के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। ऑक्टा कोर 2.3GHz Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर के साथ Adreno 612 GPU भी मिल जाता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्त कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो Android 11 पर रन करता है। इसमें आपको 5000mh की बड़ी-बड़ी मिल जाती है जो आपके हैवी यूज़ पर भी 1 दिन का बैटरी बैकअप आसानी से दे सकती है। इसमें आपको 33 वाट की फास्ट चार्जिंग टाइप C का सपोर्ट मिल जाता है जो आपकी फोन को बहुत ही जल्दी फुल चार्ज कर सकता है। ट्रिपल कार्ड स्लॉट nanoSIM + nanoSIM +microSD मिलता है।

यह स्मार्टफोन आपको दो अलग-अलग स्टोरेज 4GB/64GB = ₹13,999 और 6GB/128GB = ₹15,499 के साथ मिलता है।

Redmi Note 10S

इस स्मार्टफोन को रेडमी नोट 10 का अपग्रेड वर्जन ही बोल सकते हैं। क्योंकि इसकी बहुत सारे स्पेसिफिकेशन इससे मिलते हैं। यहां पर हम आपको कुछ ऐसी फीचर्स बता रहे हैं जो उसे रेडमी नोट 10 से अलग करते हैं। सबसे पहले इसमे कैमरा अपग्रेड करके 64 मेगापिक्सल कर दिया है। दूसरा इसमें प्रोसेसर को भी अपग्रेड करके MediaTek Helio G95 दे दिया गया है।

इसमें फोन का बेस वैरीअंट 6GB/64GB = ₹14,999 से सुरु होता है। जबकि Redmi Note 10 में 4GB/64GB भी मिलता है। इसके अलावा एक और 6GB/128GB = ₹16,499 भी मिलता है।

Redmi 10 Prime

यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 90Hz IPS LCD डिस्प्ले और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस बार भी कंपनी ने Xiaomi Redmi 10 Prime में बड़ी बैटरी दी है।कुल मिलाकर यह कहना एकदम सही होगा कि इसे Redmi 9 Prime स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है। यह 18W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है । मतलब आप इसकी मदद से आप किसि अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ बगैरह आसानी से चार्ज कर सकते है। 22.5W charger आपको बॉक्स में ही मिल जाता है। इसके बारे में और अधिक जानकारी जानकारी के लिए आप हमारी इस "Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 से शुरू" पोस्ट की भी पड़ सकते है।

यह स्मार्टफोन आपको दो अलग-अलग स्टोरेज 4GB/64GB = ₹12,499 और 6GB/128GB = ₹14,499 के साथ मिलता है।

दोस्तों आज हमने इस लिस्ट में कुछ फोन जो आप 15000 की कीमत में ले सकते हैं, इसके बारे में आपको बताया है। आपको इनमें से कौन सा फोन पसंद आया जिसे आप लेने का प्लान बना रहे हैं। आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तो को शेयर जरूर करे धन्यबाद 🙂





Post a Comment

0 Comments