![]() |
Redmi 10 Prime, Redmi 10 Prime Features |
Xiaomi कंपनी में हाल ही में 3 सितंबर को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Redmi 10 Prime लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 90Hz IPS LCD डिस्प्ले और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस बार भी कंपनी ने Xiaomi Redmi 10 Prime में बड़ी बैटरी दी है।कुल मिलाकर यह कहना एकदम सही होगा कि इसे Redmi 9 Prime स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है, जो कि पिछले साल अगस्त महीने में भारत के लॉन्च किया गया था। आज की इस पोस्ट में हम Xiaomi Redmi 10 Prime के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कुछ एडवान्स ऑप्शन के बारे जानकारी देने जा रहे है।
News you have been waiting for!🥁
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) September 3, 2021
All-new #Redmi10Prime goes on sale on 7⃣th September and will be available on https://t.co/pMj1r7lwp8, @amazonIN and local Mi stores.
Avail up to RS 750 Discount* with HDFC Bank Credit Cards & EasyEMI.💸🤑#AllRoundSuperstar I ❤️ #Redmi pic.twitter.com/ERsRzDcyHj
Redmi 10 Prime: specifications and features
फोन में 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ 90Hz हटर्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
इस डिसप्ले में एक खास बात यह है कि, यह रिफ्रेश रेट कन्टेंट फ्रेम के हिसाब से 45Hz, 60Hz और 90Hz के बीच ऑटोमेटिक बदलता है।
रेडमी 10 प्राइम फोन में नया MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। परफॉर्मेंस को और ज्यादा दमदार बनने के लिए Mali-G52 GPU भी दिया गया है।
फोन में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 megapixel का प्राइमरी सेंसर, 8 megapixel का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो और 2 MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया है।
सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन में 8 MP कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा आपको पंच कटआउट के अंदर दिया गया है।
फोन के बैक कैमरा से आप फुल-एचडी (1080p) वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसमे आप 120fps फ्रेम रेट पर एचडी (720p) वीडियो और स्लो-मोशन वीडियो मोड पर वीडियो रिकार्डिंग कर सकते है।
Redmi 10 Prime में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
अच्छे म्यूजिक एक्सपीरियंस के आपको इसमे डुअल स्पीकर मिलते है, और यही नही इनमे 3.5 मिमी हेडफोन जैक का सपोर्ट भी मिल जाता है।
यह स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग पर चलता है जिसमे आपको कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 12.5 का मिलता है, जो अभी सबसे लेटेस्ट यूजर इंटरफेस है।
यह 18W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है । मतलब आप इसकी मदद से आप किसि अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ बगैरह आसानी से चार्ज कर सकते है। 22.5W charger आपको बॉक्स में ही मिल जाता है।
HyperEngine Game Technology 2.0 दी गई है, आपको गेम खेलने को एक्सपीरियंस को औऱ भी बेहतर बनाती है।
Panorama selfie मोड दिया है, जिसकी मदद से आप फ्रंट कैमरा फ्रेम में ज्यादा एरिया कवर कर सकते है। कुल मिलाकर ग्रुप सेल्फी मोड़ भी कह सकते है।
IR Blaster और FM Radio भी मिल जाता है।
Splash Proof टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे हल्के पानी की बूंदे लगने पर इस पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन की बजन सिर्फ 192gms है। जो कि पिछले साल लांच हुए Redmi 9 Prime 6 ग्राम और कम है।
और भी पढे......
Realme ने लॉन्च किये Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन, जानिए इनके गजब के फीचर्स
OnePlus Nord 2 5G रिव्यु | OnePlus Nord 2 5G review in hindi
Redmi 10 Prime price in India
Redmi 10 Prime आपको दो अलग अलग वैरिएंट 4GB + 64GB और 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में मिलेगा।
बेस वैरिएंट 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 12,499 रखी है।
हाई स्टोरेज वैरिएंट 6GB+128GB की कीमत 14,499 रखी गई है।
Redmi 10 Prime आपको तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में मिलेगा।
7 सितंबर से Amazon, Mi.com, Mi Home stores, Mi Studios और प्रमुख रीटेलर स्टोर्स पर इसकी बिक्री शुरू हो गई है।
Redmi 10 Prime offers
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके पेमेंट करते हैं, या ईएमआई पर लेते है तो आपको 750 रुपये इंस्टेंट डिकॉउंट मिलेगा।
अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में रोज पढ़ना चाहते हैं। तो आप हमें टेलीग्राम पर सब्सक्राइब कर सकते हैं, या हमारे फेसबुक पेज पर लाइक कर सकते हैं जिससे आपको हमारी अपडेट रेगुलर मिलती रहे। धन्यवाद 🙏
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments