Realme ने लॉन्च किये Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन, जानिए इनके गजब के फीचर्स

realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
realme 8i realme 8s 5g launched in india

रियलमी कंपनी ने 9 सितंबर को भारत में एक लॉन्च इवेंट में अपने 8 सीरीज के दो नये स्मार्टफोन Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन लांच किए है। अगर डिजाइन की बात की जाए नई Realme 8 सीरीज में 5000mAh की बड़ी बैटरी, मीडियाटेक प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। आज की इस पोस्ट में हम इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।


Realme 8i specifications





realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
realme 8i realme 8s 5g launched in india


Realme 8i में 6.6-इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

इसके साथ 120hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट बहु दिया गया, जो आपके कंटेंट के देखने के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है।

फोन में डायनमिक रिफ्रेश रेट दिया है, जिसमें छह अलग-अलग लेवल्स मौजूद है, 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz । रियलमी 8आई फोन का टच सैम्पलिंग रेट 180Hz है।

इसमे Dual-view Video मोड़ भी मिलता है। जिसकी मदद से आप बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते हुए फ्रंट कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 8i में मैन कैमरा 50MP मिलता है। इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में B&W लेंस और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस दिया हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

सेल्फी कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सपोर्टिड ब्यूटिफिकेशन फंक्शन, एचडीआर मोड, पोर्ट्रेट मोड और एक 'पैनोसेल्फी' फीचर मौजूद हैं।

मीडियाटेक Octa-core Helio G96 Processor दिया है। जिसकी स्पीड 2.05GHz है। और स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए Mali-G57 GPU भी दिया है।

दो स्टोरेज वेरियंट 4GB/64GB और 6GB/128GB में मिलता है। UFS 2.1 इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मौजूद है।

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

फोन का डायमेंशन 164.1x75.5x8.5mm और वजन 194 ग्राम है।

Realme तीन कार्ड स्लॉट दिए गए है। जिसमे आप दो नैनो सिम के साथ 256GB तक एसडी कार्ड यूज़ कर सकते है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Realme UI 2.0 मिलता है। जो कि एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 8i फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।

सभी काम के सेंसर जैसे एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिये गये है।



Unboxing the realme 8i




realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
Unboxing the realme 8i

realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
Unboxing the realme 8i







यह भी पढे.....


truecaller क्या है यह कैसे काम करता है


2021 में डाउनलोड करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप्स  


Most Popular Apps to Download in 2021




Realme 8s 5G specifications




realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
realme 8i realme 8s 5g launched in india


इसमें 6.5-इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

इसमे आपको 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है।

फोन में 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

Realme फोन ट्रिपल रियर के साथ आता है। जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 810 5G Processor Next-Gen 5G Processor प्रोसेसर के साथ आता है। जिसकी स्पीड 2.4GHz है। परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए Mali-G57 GPU भी दिया गया है।

दो स्टोरेज वेरियंट 6GB/128GB और 8GB/128GB में मिलता है। UFS 2.1 इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मौजूद है। जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB बड़ा सकते है।

इसके साथ भी 5 जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है।

रियलमी यूआई 2.0 आधारित एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W Dart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

फोन का डायमेंशन 162.5x74.8x8.8mm और बजन 191 ग्राम है।

Realme तीन कार्ड स्लॉट दिए गए है। जिसमे आप दो नैनो सिम के साथ 256GB तक एसडी कार्ड यूज़ कर सकते है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Realme UI 2.0 मिलता है। जो कि एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है।

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 8i फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।

सभी काम के सेंसर जैसे एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिये गये है।


Unboxing the realme 8s 5G


realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
Unboxing the realme 8s 5G

realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
Unboxing the realme 8s 5G







Realme 8i V/S Realme 8s 5G


रियलमी 8i फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस है जबकि रियलमी Realme 8s 5G  फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है।

रियलमी 8i फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, वहीं रियलमी 8s 5G 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

रियलमी 8i फोन में 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है वही पर Realme 8s 5G में 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।

अगर इन दोनों नए Realme 8i और Realme 8s 5G  स्मार्टफोन के कॉन्पिटिशन की बात की जाए तो इनका मुकाबला बाजार में पहले से उपलब्ध इन स्मार्टफोन से होगा जो कि इसी कीमत के आस पास आते है।

Realme 8i फोन कॉम्पिटिशन स्मार्टफोन

Redmi 10 Prime,
Samsung Galaxy M21 2021 Edition
Poco M3 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी,


Realme 8s 5G फोन कॉम्पिटिशन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A22 5G,
iQoo Z3
Oppo A74 5G



और भी पढे.....


टॉप 5 स्मार्टफोन 30000 रुपये से कम कीमत में


OnePlus Nord 2 5G रिव्यु | OnePlus Nord 2 5G review in hindi





Realme 8i, Realme 8s 5G price in India


Realme 8i प्राइस

4GB रैम + 64GB स्टोरेज = 13,999 रुपये

6GB रैम + 128GB स्टोरेज = 15,999 रुपये

रियलमी 8i स्मार्टफोन आपको स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा, जिसकी पहली सेल 14 सितंबर से दोपहर 12 बजे फिलिप्कार्ट और रियलमी इंडिया पर शुरू होगी।


Realme 8s 5G प्राइस

6GB रैम + 128GB स्टोरेज = 17,999 रुपये

8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट = 19,999 रुपये

Realme 8s 5G स्मार्टफोन आपको यूनिवर्सल ब्लू और यूनिवर्सल पर्पल कलर मे देखने को मिलेगा। जिसकी सेल 13 सितंबर से दोपहर 12 बजे Flipkart, Realme.com शुरू होगी। इसके अलावा आप इन दोनों स्मार्टफोन को ऑफिसियल रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।





Realme 8i, Realme 8s 5G offers in India,


realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
realme 8i realme 8s 5g launched in india


Realme 8i खरीदने वाले कस्टमर को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।


realme-8i-realme-8s-5g-launched-in-india
realme 8i realme 8s 5g launched in india



Realme 8s 5G खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चेक करे।



अगर आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में रोज पढ़ना चाहते हैं। तो आप हमें टेलीग्राम पर सब्सक्राइब कर सकते हैं, या हमारे फेसबुक पेज पर लाइक कर सकते हैं जिससे आपको हमारी अपडेट रेगुलर मिलती रहे। धन्यवाद 🙏



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Our Official Tech guide hindi facebook page - 

Post a Comment

0 Comments