Xiaomi का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate
Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate

कभी हम सोचा करते थे कि काश ऐसा होता कि हम बोलते और स्मार्टफोन वह काम कर देता। लेकिन अब यह संभव है क्योंकि आज हम ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बोलने भर से आपके सभी काम कर देगा जी हां हम बात कर रहे हैं Xiaomi का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G के बारे में जिसे कंपनी है हाल ही में भारत मे लांच किया है। यह एक बजट में आने वाला 5G स्मार्टफोन है। इसमें आपको अमेजॉन का अलेक्सा असिस्टेंट का फीचर इन्बिल्ट मिलता है। जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को अपनी आवाज (वॉइस) से भी ऑपरेट कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं ........








Redmi Note 10T 5G फुल स्पेसिफिकेशन  


Redmi Note 10T 5G specifications



Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate
Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate


6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

इसके रियर कैमरा में आपको पोट्रेट मोड, पैनोरमा मोड, नाइट मोड, कस्टम वाटर मार्क, डॉक्यूमेंट मोड, AI scene detection  मूवी फ्रेम, कलर फोकस ऐसे एडवांस ऑप्शन मिल जाते हैं इसकी मदद से आप बहुत ही शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं

स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 2.2GHz का MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि 7nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। प्रोसेसर को और भी दमदार बनाने के लिए Mali-G57 GPU का साथ भी मिलता है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है।

Redmi Note 10T 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड दिया है।

इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के सभी ऑप्शन Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, USB Type-C पोर्ट,  इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, 5G सपोर्ट, NFC और एक 3.5mm हेडफोन जैक इसमे आपको मिल जायेंगे।

फोन का वजन 190 ग्राम है।

ड्यूल 5G सिम के साथ आता है, मतलब आप एक साथ दोनों सिम पर 5G भी नेटवर्क यूज कर सकते हैं।

अगर आप गेम खेलने के बहुत शौकीन है तो इसमें आपको GAME Turbo 3.0 mode मिल जाता है। इससे मोड को चालू करने पर आपके फोन के सभी फंक्शन ऑफ हो जाते हैं, और प्रोसेसर का पूरा ध्यान से सिर्फ गेम पर ही रहता है जिससे आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस मिल जाता है।




यह भी पढे.......


50MP कैमरा के साथ Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू


Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 से शुरू


Realme ने लॉन्च किये Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन, जानिए इनके गजब के फीचर्स



Redmi Note 10T 5G कीमत व ऑफर्स

4GB/64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB/128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate
Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate

इस स्मार्टफोन को आप एमआई ऑफिशियल ई स्टोर mi india और अमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं।

लॉन्च ऑफर

स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से या ईएमआई  के जरिए लेने पर 1 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑप्शन भी मिलेगा।



Redmi Note 10T 5G डिज़ाइन

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन से थोड़ा सा अलग है। इसके कैमरा मॉड्यूल में ब्लैक और सिल्वर कलर का जो कॉमिनेशन दिया गया है वह बहुत ही अच्छा लगता है और प्रीमियम लुक देता है। और फोन कब बैक पैनल कर्व्ड डिजाइन में दिया गया है जिस वजह से आपको हाथ में पकड़ने पर बेहतरीन ग्रिप मिल जाती है। और फोन आपके हाथ से आसानी से स्लिप नहीं होगा। इस फोन की पूरी बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी हुई है फिर भी आपको यह देखने में प्रीमियम लुक देता है। और यह स्मार्टफोन आज के सभी ट्रेंड को फॉलो करता है। जिसमें आपको पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट मिल जाएगा। फोन के लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसे 5 अलग-अलग कलर Chromium Silver, Chromium White, Graphite Black, metallic blue और Mint green में पेश किया है। आप mi india की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। 

Redmi Note 10T 5G डिस्प्ले

रेडमी नोट 10T 5G में 6.5 इंच का FHD+ Display दिया गया है। जिसमे आपको 90hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। और गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। डिस्प्ले काफी क्लियर और ब्राइट है जिससे आपको किसी भी कंटेंट देखने में या टेक्स्ट पढ़ने में कोई दिक्कत नही आएगी। डिस्प्ले की एक खास बात और यह है कि इसमें anti fingerprints technology का यूज़ किया गया है जिसकी वजह से डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट के निशान बहुत ही कम बनते हैं।


Redmi Note 10T 5G कैमरा

Redmi Note 10T 5G  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह सेटअप आपको इस कीमत के सभी स्मार्टफोन के देखने को मिलेगा। इसमे 48 megapixels का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के मैक्रो लेंस और 2-MP के डेप्थ सेंसर मिल जाता है।


Redmi Note 10T 5G परफॉर्मेंस

परफारमेंस की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको जरूर इंप्रेस करेगा क्योंकि इसमें आपको MediaTek Dimensity 700 octa-core (7nm) प्रोसेसर दिया गया है। इसकी परफॉर्मेंस को और ज्यादा दमदार करने के लिए Mali-G57 GPU भी दिया गया है। इसमें जो जीपीयू दिया गया है वह इसकी परफारमेंस को 30% और ज्यादा बढ़ा देता है क्योंकि इसे प्रोसेसर के साथ बहुत ही अच्छे AI टेक्नोलोजी से ऑप्टिमाइज किया गया है। फोन में आपको 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है। फोन में हैवी ग्राफिक वाले गेम खेलना हो या मल्टीटास्किंग करना हो सभी काम बहुत ही आसानी से करता है। फ़ोन में LPDDR4X RAM और UFS2.2 storage को यूज़ किया गया है।


Redmi Note 10T 5G बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें आपको 18W फ़ास्ट की चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। USB Type-C चार्जर कनेक्ट पिन दी गई है। एक खास बात और है कि इसमें आपको बॉक्स में 22.5W Charger साथ मे ही मिल जाता है।

फोन में 5,000mAh की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है जो आपको पूरे एक दिन का बैकअप आसानी से दे देती है। हमारे बैटरी ड्रेन टेस्ट में इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। हमने इस पर 45 मिनट गेमिंग की, फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग की, व्हाट्सएप पर चैट और बीच में कुछ कॉल लेने के बाद भी आसानी से एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आसानी निकल गया। हमने इस पर वीडियो लूप टेस्ट किया जिसमे फोन ने करीब 16 घंटे 21 मिनट तक वीडियो प्लेबैक किया।

Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate
Redmi Note 10T 5G  Dual 5G | 90Hz Adaptive Refresh Rate







Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Our Official Tech guide hindi facebook page - 




Post a Comment

0 Comments