50MP कैमरा के साथ Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू
Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

रियलमी कंपनी ने अपनी C सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन रियल मी C25Y भारत में लॉन्च कर दिया। आज हम इस पोस्ट में इस स्मार्ट फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। रियलमी C25Y फोन को Realme C25 के अपग्रेड के तौर पर पेश किए गया है। यह नया फोन C सीरीज़ का पहला फ़ोन है, जिसमे आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।



 Realme C25Y specifications


Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू
Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

Realme C25Y स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एक बड़ा एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह डिसप्ले C सीरीज के सभी स्मार्टफोन में देखने को मिलती है। Screen-to-body रेशो 88.7% मिलता है।

Realme C25Y फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ, 2 MP का B&W कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा सेटअप मिल जाता है।

रियर कैमरा में आपको एआई ब्यूटी, एचडीआर मोड, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, एक्सपर्ट और प्रीलोडेड फिल्टर जैसे एडवांस ऑप्शंस मिल जाते है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रेंट कैमरा के साथ दिया गया है। जो बजट के हिसाब से अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

चिपसेट की बात करे तो रियलमी C25Y फोन ऑक्टा-कोर 1.8GHz, Unisoc T610 प्रोसेसर के आता है। Mali-G52 GPU भी दिया गया है। यह प्रोसेसर 12nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

रियलमी C25Y फोन Android 11 पर रन करता है।

यह आपको 4GB + 64GB और 4GB+128GB दो अलग अलग इंटर्नल स्टोरेज के साथ मिलेगा।

Dual nano-SIM के साथ Micro SD स्लॉट भी अलग से मिल जाता है।

फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। जो एकदम सही काम करता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, Wi-Fi ब्लूटूथ जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैसे सभी ऑप्शंस मिल जाते हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सभी आवश्यक सेंसर इसमे मिल जाते हैं।

5,000 mah की बैटरी दी गई है, जिसमे 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

फोन का डायमेंशन 164.5x76.0x9.1mm और 200 ग्राम है।


रियलमी C25Y  पैकिंग लिस्ट

realme C25Y

Micro USB Cable

18W Charge Adapter

SIM Card Needle

Screen Protect Film

Quick Start Guide

Important Product Information (including the Warranty Card)






Realme C25Y price in India


Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू
Realme C25Y फोन भारत मे लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू


बेस वैरिएंट 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है।

हाई स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

दोनों ही मॉडल्स ग्लैशियर ब्लू और मैटल ग्रे कलर ऑप्शन में आता है

Realme C25Y स्मार्टफोन की सेल Flipkart, ऑफिसियल ई स्टोर Realme.com पर 27 सितंबर से शुरू होगी। इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

आप चाहे तो इस स्मार्टफोन को 20th Sep 12:00 PM बजे से - 26th Sep तक प्री बुक भी कर सकते हैं। फ्री बुक करने के बाद 27 सितंबर से इस स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।


और भी पढे.......


Redmi 10 Prime भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 से शुरू


Realme ने लॉन्च किये Realme 8i और Realme 8s 5G स्मार्टफोन, जानिए इनके गजब के फीचर्स



Realme C25Y offer

MobiKwik से पेमेंट करने पर आप 200 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए आपको कूपन कोड इस्तेमाल करना होगा जो नीचे दिया गया है।

Use code: FEST200 on the MobiKwik payment page to avail the offer

यह ऑफर 17 सितंबर से 30 सितंबर तक उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Offer 2:  Get Flat Rs 350

आप चाहे तो ₹350 तक का कैशबैक का लाभ ले सकते हैं इसके लिए आपको मिनिमम ट्रांजैक्शन 11999/- का करना होगा।

Offer valid from 1st Sep to 30th Sep-2021

हर एक कंपनी के स्मार्टफोन में अपनी एक अलग खासियत होती है, आपको क्या लगता है रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में आपको क्या खास फीचर मिला है। आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं।



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Our Official Tech guide hindi facebook page - 

Post a Comment

0 Comments