व्हाट्सएप ने "पापा मेरे पापा नाम" से एक स्टिकर पैक किया लॉन्च | WhatsApp launches a sticker pack called Papa mere Papa

WhatsApp launches a sticker pack called Papa mere Papa
 WhatsApp launches a sticker pack called Papa mere Papa

इस फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए WhatsApp ने आपके लिए एक खास स्टिकर पैक लॉन्च कर दिया है। अगर आप "फादर्स डे 2021" को व्हाट्सएप पर और अधिक खास बनाना चाहते है तो आप स्टिकर स्टोर पर जा सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पापा मात्र पापा स्टिकर पैक पहले भारत और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे ग्लोबली सभी को पेश कर दिया गया है।



पापा मेरे पापा स्टिकर पैक कैसे डाउनलोड करें ?


WhatsApp launches a sticker pack called Papa mere Papa
 WhatsApp launches a sticker pack called Papa mere Papa

व्हाट्सएप खोलें और किसी भी चैट पर जाएं।

अब चैट बार पर स्टिकर आइकन पर क्लिक करें।

इससे आपकी स्टिकर गैलरी खुल जाएगी और सबसे ऊपर आप उन सभी स्टिकर पैक को देख पाएंगे जिन्हें आपने पहले ही डाउनलोड कर लिया है।

आप स्टिकर लिस्ट के राइट साइड में एक '+' का ऑप्शन देख पाएंगे। इस पर क्लिक करें।

यहा पर आपके द्वारा डाऊनलोड किये गए सभी स्टिकर और  व्हाट्सएप पर डॉउनलोड के लिए उपलब्ध सभी स्टिकर पैक की एक लिस्ट मिल जाएगी है, आप डाउनलोड इस पैक को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप 5G phone लेने की सोच रहे है तो आप 5G phone in india कैटेगिरी पर एक बार जरूर नजर डाले।


और भी पढे.......




व्हाट्सएप ने अभी-अभी फादर्स डे 2021 मनाने के लिए "पापा मेरे पापा" नाम से एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए लव एंड प्राइड नाम से एक एनिमेटेड स्टिकर पैक लॉन्च किया है और WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार , स्टिकर स्टोर पर Papa mere Papa के नाम से रोल आउट किया है। पापा मेरे पापा एनिमेटेड स्टिकर पैक एक रीजनल पैक है और कुछ खास देशों में Android और iOS दोनों पर उपलब्ध किया गया है।

Post a Comment

0 Comments