![]() |
टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें | letest tech news toady | newest technology news today |
आज की इस पोस्ट में हम आपको "टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें बता रहे है," जो आपके बहुत काम की है। आपको एक ही जगह अलग अलग खबरे एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। चलिए शुरू करते है।
Realme 8 5G का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च, 18 मई को है पहली सेल
Realme 8 5G को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया। पहले इसे सिर्फ दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में पेश किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का एक और वेरियंट 4GB RAM + 64GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है।
कुल मिलाकर अब आप इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग ऑप्शन के साथ क्रमशः 13,999/- 14,999/- रुपये और 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Realme8 5G का यह नया वेरिएंट 18 मई को दिन के 12 बजे Flipkart और Realme Store पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्मार्टफोन का फुल स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स आप हमारी इस 👉 "Realme 8 5G भारत में लॉन्च, 8GB रैम व 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत 14,999 रुपये से शुरू | cheapest 5G phone in india" 👈 पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
Nokia जल्द ही भारतीय बाजार में अपने दो सस्ते फोन लॉन्च करेगा
Nokia जल्द ही भारतीय बाजार में अपने दो सस्ते फोन लॉन्च करेगा। Nokia G10 और Nokia G20 को कुछ दिनों पहले ही ग्लोबली पेश किया गया था। अब ये दोनों स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों बजट फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर देखा गया है। Nokia के ये दोनों फोन Realme, Xiaomi, Samsung, Oppo, Vivo के बजट फोन को टक्कर देंगे।
यूरोपीय बाजार में Nokia G10 की शुरुआती कीमत EUR 139 (लगभग 12,000 रुपये) है। फोन 3GB RAM + 32GB के शुरुआती वेरिएंट में आता है। वहीं, Nokia G20 की शुरुआती कीमत EUR 159 (लगभग 14,000 रुपये) है। यह फोन 4GB RAM + 64GB में आता है। भारत में ये दोनों फोन इसी प्राइस रेंज में आ सकते हैं। इनका सीधा मुकाबला Realme 8 और Redmi Note 10 से होगा।
NOKIA G10 के फीचर्स
यह बजट फोन 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें MediTek Helio G25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB तक RAM और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। Nokia G10 में 5,050mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
NOKIA G20 SPECIFICATIONS
यह बजट फोन भी 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें MediTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB तक RAM और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसके बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 8MP का कैमरा दिया गया है। Nokia G20 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में भी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
WhatsApp की पॉलिसी मंजूरी का आज आखिरी दिन, यूजर्स कल से नहीं कर पाएंगे इन फीचर्स का इस्तेमाल
WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में यूजर्स कल यानी 16 मई 2021 से WhatsApp के कुछ फंक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल के लिए टाल दिया है। ऐसे में 15 मई के बाद नई प्राइवेसी पॉलिसी नहीं एक्सेप्ट करने वाले यूजर्स का WhatsApp एकाउंट बंद नहीं होगा। लेकिन कंपनी की तरफ से WhatsApp के कुछ फीचर्स पर पाबंदी लगाई जा सकती है। मतलब शर्त ना मानने पर WhatsApp यूजर्स के एकाउंट को एक चरणबद्ध तरीके से बंद करेगा।
Jio का लॉकडाउन ऑफर, अब यूजर्स हर महीने मुफ्त में कर सकेंगे बातें
Jio ensures that JioPhone users stay connected during the pandemic. #JioPhone #JioTogether #CoronaHaaregaIndiaJeetega #DigitalLife #RelianceJio pic.twitter.com/HO26wITiQC
— Reliance Jio (@reliancejio) May 14, 2021
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा देने का ऐलान किया है। मुफ्त में मिलने वाली 300 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा उन जियोफोन ग्राहकों को मिलेगी, जो लॉकडाउन के चलते अपना नंबर रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स रोजाना 10 मिनट तक किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस सुविधा से ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।
मुफ्त में मिलेगा अतिरिक्त प्लान
रिलायंस जियो के पास उन उपभोक्ताओं के लिए एक खास प्लान है, जो रिचार्ज करा सकते हैं। जियोफोन के हर एक रिचार्ज पर कंपनी यूजर्स को उस कीमत का एक अतिरिक्त प्लान मुफ्त में देगी। इसका मतलब है कि यदि जियोफोन ग्राहक 75 रुपये का 28 दिनों वाली वैलिडिटी का प्लान रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें 75 रुपये का एक और प्लान मिलेगा। यूजर्स इस अतिरिक्त प्लान का इस्तेमाल पहले रिचार्ज कराए प्लान के खत्म होने के बाद कर सकते हैं।
Vivo ने बढ़ाई स्मार्टफोन की वारंटी
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीवो इंडिया ने अपने स्मार्टफोन की वारंटी को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले पोको ने अपने स्मार्टफोन की वारंटी को दो महीने के लिए बढ़ाने का एलान किया है। वीवो के इस वारंटी की सुविधा कंपनी के सभी प्रोडक्ट के साथ मिलेगी, हालांकि यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है जिनके शहर या राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। वीवो ने अपने एक बयान में कहा है कि 30 दिन वारंटी बढ़ने की शुरुआत उस दिन से होगी जिस दिन से सर्विस सेंटर बंद हुआ है।
No worries, V are with you!
— Vivo India (@Vivo_India) May 12, 2021
In order to effectively serve you through the lockdown, we have introduced the 30 Days Service Extension*
*Depends on the current status of your state. pic.twitter.com/VlUkZc4gKM
Poco ने दो महीने तक बढ़ाई स्मार्टफोन की वारंटी
जिन ग्राहकों के स्मार्टफोन की वारंटी मई और जून 2021 में खत्म हो रही है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे ग्राहकों के फोन की वारंटी को अगले दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
We know that the past few months have been extremely difficult on everyone. To make things easier, we're extending 𝒕𝒉𝒆 𝒘𝒂𝒓𝒓𝒂𝒏𝒕𝒚 𝒐𝒇 𝑷𝑶𝑪𝑶 𝒑𝒉𝒐𝒏𝒆𝒔 𝒃𝒚 𝒕𝒘𝒐 𝒎𝒐𝒏𝒕𝒉𝒔*. All, for your safety.
— POCO India - Register for Vaccine 💪🏿 (@IndiaPOCO) May 12, 2021
*For everyone whose warranty expires in the month of May/ June. pic.twitter.com/pY984k78UG
पोको इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि उसने दो महीने तक वारंटी बढ़ा दी है। कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों के स्मार्टफोन की वारंटी मई और जून 2021 में खत्म हो रही है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे ग्राहकों के फोन की वारंटी को अगले दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पिछले साल भी कई कंपनियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने स्मार्टफोन की वारंटी बढ़ाई थी।
इंतजार खत्म! Battlegrounds Mobile के लिए भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन इस दिन से होगा शुरू
The wait is almost OVER! Are you ready? BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA goes LIVE with Pre-Registrations on 18.05.2021!#DROPPINGSOON #INDIAKABATTLEGROUNDS #BATTLEGROUNDSMOBILEINDIA pic.twitter.com/g9qbTOrJp8
— BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA (@PUBG_Mobile_IN) May 14, 2021
Battlegrounds Mobile India का इंतजार कर रहे गेमर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। पिछले साल सितंबर में PUBG Mobile के भारत में बैन होने के बाद से ही यूजर्स इसके दोबारा लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। Android यूजर्स Google Play Store से इस गेम को 18 मई से प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। इसका मतलब साफ है कि पहले इस गेम को केवल Android यूजर्स के लिए लाया जाएगा। Krafton ने कंफर्म किया है कि प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर को स्पेशल रिवार्ड्स मिलेगा।
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के लिए रजिस्टर किस तरह करें
सबसे पहले यूजर्स को Google Play Store पर जाना होगा और Battlegrounds Mobile India गेम सर्च करना होगा। इसके बाद यूजर को “Pre-Register” बटन दिखाई देगा। इस बटन पर टैप करके यूजर अपने आप को रजिस्टर करा सकते हैं। गेम लॉन्च होने के बाद यूजर को स्पेशल रिवार्ड दिया जाएगा।
नोट - इन दिनों Battlegrounds Mobile India के कई फर्जी APK लिंक ऑनलाइन मिल रहे हैं। यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि वो केवल आधिकारिक सोर्स से ही गेम को प्री-रजिस्टर करें।
लेटेस्ट tech news के लिए आप हमें फेसबुक और टेलीग्राम पर फॉलो करें।
Topic | query
0 Comments