![]() |
OnePlus 9, OnePlus 9R Price in India, sale offers |
वनप्लस ने 9 सीरीज़ में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 9R को भारत मे लॉन्च किया। जिसमें 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 + और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर इन-स्क्रीन कैमरा जैसे टॉप क्लास फीचर मिल जाते है। फोन मे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से साथ 12GB रैम तक का सपोर्ट मिलेगा। यह OxygenOS 11 के साथ Android 11 रन करता है।
OnePlus 9 स्मार्टफोन को कंपनी नए फ्लैगशिप फीचर के साथ भारत मे लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.55-इंच की FHD + AMOLED डिस्प्ले दी है। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 + और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ HDR 10 का सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें डिस्प्लेमेट की तरफ से ए + रेटिंग मिली है।
Experience unmatched performance and level up your gaming experience on the #OnePlus9R5G. Get your game on.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 14, 2021
Buy now - https://t.co/VOGxJesAuy pic.twitter.com/6TK9ZRuwGz
OnePlus 9 और OnePlus 9R डिसप्ले
दोनों ही फोन में 6.55-इंच का फुल-एचडी + (1080 x 2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलता है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन में HDR10 + सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।
OnePlus 9 और OnePlus 9R प्रोसेसर
वनप्लस 9 में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, वहीं वनप्लस 9R में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 9 और OnePlus 9R बैटरी
दोनों ही फोन 4500 mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनो ही OnePlus फ़ोन के बॉक्स में फ़ास्ट चार्जर साथ मे दिया गया है।
OnePlus 9 और OnePlus 9R कैमरा
वनप्लस 9 में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमे 48MP मेगापिक्सल के मैन कैमरा के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।
वनप्लस 9R में भी 9प्रो की तरह एक क्वाड कैमरा मिलता है। इसका मतलब है कि वनप्लस 9R में 48-मेगापिक्सल का मैन कैमरा से साथ 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा मिलता है।
दोनो ही स्मार्टफ़ोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus 9, OnePlus 9R Price in India, sale offers
![]() |
OnePlus 9, OnePlus 9R Price in India |
वनप्लस 9 आर की कीमत
8जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वैरियंट के लिए 39,999 रुपये
12जीबी रैम + 256 जीबी संस्करण की कीमत 43,999 रुपये
वनप्लस 9 की कीमत
![]() |
Which is better OnePlus 9 or OnePlus 9R |
8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 49,999 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 54,999 रुपये
OnePlus 9 vs OnePlus 9R- What is the difference?
OnePlus 9 और OnePlus 9R में क्या अंतर है?
OnePlus 9 में पीछे की तरफ Hasselblad टेक्नोलॉजी वाला कैमरा मिलता है, जो 48MP मुख्य वाइड-एंगल कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक मोनोक्रोम कैमरा सेंसर के साथ आता है।
वनप्लस 9 आर में हासेलब्लैड ब्रांडिंग के बिना पीछे चार कैमरे का सेटअप मिलता हैं। यह कैमरा सेटअप पुराने OnePlus 8T जैसा है। इसमें 48MP मैन कैमरा, 16 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5 MP का मैक्रो कैमरा और 2 MP का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है।
जो लोग टॉप ऑफ दा लाइन स्पेसिफिकेशन चाहते हैं, लेकिन वनप्लस 9Pro के लिए और अधिक प्रीमियम का भुगतान नहीं करना चाहते हैं। उनके लिए वनप्लस 9 एक बेहतर ऑप्शन है।
वनप्लस 9R भी उन लोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है जो 45,000 रुपये से अधिक का बजट नही है, और इसी ब्रांड से लेटेस्ट सीरीज लेना चाहते हैं।
👉 Best, chepest 5G phone in india
👉 नया बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है | मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
OnePlus 9R पर आने वाले ऑफर
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई खरीदने पर INR 2000 की इंस्टेंट डिस्काउंट - OnePlus.in, Amazon.in और ऑफिशियल स्टोर से या आफर लागू होगा
OnePlus 9 सीरीज पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई सभी प्रमुख बैंको के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर
OnePlus 9 पर आने वाले ऑफर
वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, ऑथराइज्ड स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स में एसबीआई कार्ड - क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदने पर INR 3000 की इंस्टेंट डिस्काउंट।
OnePlus 9 पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई
Topic | queries
0 Comments