गैलेक्सी A52 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है

Samsung A52 5G launch in India soon
Samsung A52 5G launch in India soon

सैमसंग ने अप्रैल महीने गैलेक्सी A52 और गैलेक्सी A72 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। चूंकि भारत में अभी तक 5G नेटवर्क कवरेज सभी जगह उपलब्ध नहीं है, इसलिए कंपनी के लिए भारत में गैलेक्सी A52 के 5G वैरियंट को लॉन्च नहीं किया था। हालाँकि SAMSUNG कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी वाला मिड-रेंज गैलेक्सी M42 5G स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च  कर दिया है।


कंपनी जल्द ही इसका 5G वर्जन SAMSUNG गैलेक्सी A52 5G (SM-A526B) को भारत में लॉन्च कर सकती है । मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए फर्मवेयर डेवलप करना शुरू कर दिया है। इसका साफ मतलब है कि इसे बहुत लॉन्च किया जाएगा। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी A52 (4G) की तुलना में INR 5,000 (लगभग 70 डॉलर) अधिक हो सकता है। ऐसा हमारा अनुमान है। 5G कनेक्टिविटी और अपग्रेड हार्डवेयर के कारण इसकी कीमत बढ़ाना तय है।

5G वेरियंट में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी जाएगी, जबकि 4G में 90Hz की डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा प्रोसेसर भी अपग्रेड किया गया है, अब आपको स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलेगा पहले वाले 4G में स्नैपड्रैगन 720G मिलता है। बाकी स्पेसिफिकेशन लगभग समान है।


Samsung Galaxy A52 5G price in india


गैलेक्सी A52 (5G) के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत भारत में INR 26,499 (लगभग $ 365)  जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत INR 27,999 (लगभग 385 डॉलर) हो सकती है। (अनुमानित)


गैलेक्सी A52 (5G) स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A52 5G specifications


Samsung A52 5G launch in India soon
Samsung A52 5G launch in India soon


6.5 इंच FHD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ

ऑक्टा कोर 2.2GHz स्नैपड्रैगन 750G 8nm प्रोसेसर मिलता है। और अच्छी गेमिंग परफारमेंस के लिए एड्रिनो 619 GPU का  साथ मिल जाएगा।

64MP + 12MP + 5MP + 5MP मिलता है।

इसके बैक साइड में  64MP रियर मैन कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है।

फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

स्मार्टफोन में 6GB/128GB और 8GB/256GB दो इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा।

माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से आप स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते है।

एंड्रॉइड 11 के साथ ONE UI दिया गया है काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है और फालतू की ऐड नही दिखता है। जो इसकी सबसे खास बात है।

इसमे 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी)

3.5 मिमी ऑडियो जैक, AKG, Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। जो आपके म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाता है।

फोन में धूल और पानी के बचाने  के लिए IP67 रेटिंग भी दी गई है।

5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB टाइप- C, NFC जैसे सभी कनेक्टिविटी के ऑप्शन मौजूद है।

साइज 159.9×75.1×8.4mm

वजन  189g है।


👉 वनप्लस ने 9 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन OnePlus9 और OnePlus 9R को भारत मे लॉन्च किया | जाने कीमत फीचर्स और दोनो में क्या अंतर है

👉 भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 15 हजार से कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स | OPPO A53s 5G

👉 फोन की बैटरी को बढ़ाने वाली ये सेटिंग, आपने ON की या नहीं?


Topic | queries

samsung galaxy a52 5g price in india launch date

When Samsung A52 5G launch in India

गैलेक्सी ए52 5जी



Post a Comment

0 Comments