Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर लगी है ओपन सेल

Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर लगी है ओपन सेल
Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर लगी है ओपन सेल

TECNO स्पार्क 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी बिक्री अमेज़ॅन के माध्यम से 16 अप्रैल से की जाएगी। यह आपको मैग्नेट ब्लैक, मॉर्फियस ब्लू और स्प्रूस ग्रीन 3 रंगों में मिलेगा। यह कंपनी के यह स्पार्क 6 स्मार्टफोन का सक्सेजर मॉडल है जिसे पिछले साल सितंबर में लांच किया गया था। अब अपडेट फीचर के साथ Tecno Spark 7 पेश किया है। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।


Tecno Spark 7 स्मार्टफोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डॉट नोच HD+ (720×1600) डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशो 20:9 है। इसका मतलब आपको एक बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जितना आपका वीडियो देख चुका एक्सपीरियंस बहुत ही शानदार होगा।
  • Tecno Spark 7 Android 11 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि HiOS पर आधारित है।
  • फोन के 2GB RAM वेरिएंट में MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं आप इसका 3GB RAM वेरिएंट लेते है तो इसमें MediaTek Helio A25 प्रोसेसर  मिलता है।
  • इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 16MP का ड्यूल कैमरा AI लेंस दिया गया है। जिसमें आपको quad एलइडी (4 एलइडी) फ्लैश दिया गया है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन की फ्रंट कैमरे में आपको ड्यूल फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है।
  • इसमें आपको वीडियो बुकेह Video Bokeh इफेक्ट भी दिया गया है जिसको यूज़ करके आप वीडियो बनाते समय अपने बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं।
  • App Twin की मदद से आप किसी भी एप्पलीकेशन को क्लोन करने एक साथ किसी भी ऐप्प के दो एकाउंट चला सकते है, जैसे को दो व्हाट्सएप, दो फेसबुक।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में पीछे की ओर किया गया है।
  • इसके साथ आपको फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी मिलेगा।
  • फोन में 6000mAh की एक बहुत बड़ी बैटरी मिलती है जो 2 दिन का बैकअप आसानी से सकती है।
  • Tecno Spark 7 दो स्टोरेज ऑप्शन- 2GB RAM + 32GB और 3GB RAM + 64GB में आता है।
  • इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसका डायमेंशन 16.5 x 7.6 x 1 cm है।
  • इसका वजन 203 ग्राम है।
  • इसमें आपको कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शन जैसे ब्लूटूथ वाईफाई यूएसबी जैसे सभी ऑप्शन दिए गए हैं।


Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर लगी है ओपन सेल


tecno spark 7 price in india

यह बजट स्मार्टफोन भारत में 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। Tecno Spark 7 दो स्टोरेज ऑप्शन- 2GB RAM + 32GB और 3GB RAM + 64GB में आता है। इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इसके 3 कलर Spruce Green, Magnet Black, Morpheus Blue देखने को मिलेंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से Amazon पर खरीद सकते हैं।

Whats in the box

Tecno Spark 7 Smartphone, Charger, USB Cable, SIM Ejector


TECNO SPARK 7 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला मार्केट में पहले से उपलब्ध POCO C3, MICROMAX IN 1B, REALMCE C20 और REDMI 9A जैसे दमदार स्मार्टफोन से होगा। इस कीमत पर स्मार्टफोन में जो फीचर्स दिए जा रहे हैं वह काफी शानदार है। आपको यह स्मार्टफोन कैसा लगा आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। यदि इस प्राइस पॉइंट पर बात की जाए तो वह स्मार्टफोन काफी अच्छा है आप इसे यूज कर सकते हैं।

और भी पढे......

स्मार्टफोन के स्टोरेज को बिना किसी थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स की मदद से क्लीन करने के लिए बेहतरीन टिप्स

Samsung Galaxy M12 48MP क्‍वाड कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी साथ 10,999 रुपये में हुआ लॉन्‍च, इस दिन होगी सेल


Tecno Spark 7 पर मिलने वाला आफर

AMAZON INDIA OFFER DETAILS


Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर लगी है ओपन सेल
Tecno Spark 7 को Rs 353 EMI में खरीदें, Amazon पर लगी है ओपन सेल


फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसे Citi Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा फोन पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसे तहत आप मात्र 353 रुपये की हर महीने की EMI में खरीद सकते हैं।


Exchange Your Old Phone Save upto ₹ 8,050

अगर आप कोई अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो अभी उस पर यह पर ही मिल रहा है उसके लिए कुछ नियम व शर्ते हैं आप अमेज़न इंडिया की वेबसाइट या एप्लीकेशन कार इन शर्तों को ध्यान से पढे।

12 month warranty + One Time Screen Replacement for 100 days

इस हैंडसेट पर आपको 12 महीने की वारंटी मिलती है। इसके अलावा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया गया है। यदि आपकी डिस्प्ले को 100 दिन के अंदर कुछ हो जाता है तो कंपनी की शर्तों के अनुसार यह आपको स्क्रीन सुधार कर देंगे, पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके लिए भी कुछ नियम एवं शर्तें है जिन्हें आप को ध्यान में रखना है।


Tag#

Tecno Spark 7 Price in India

TECNO Spark 7 specifications

TECNO Spark 7 camera features

Post a Comment

0 Comments