![]() |
स्मार्टफोन के स्टोरेज को बिना किसी थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स की मदद से क्लीन करने के लिए बेहतरीन टिप्स |
आपने अपने स्मार्टफोन में अक्सर फोन के स्टोरेज फुल होने की समस्या का सामना जरूर किया होगा। ऐसी स्थिति में आप फोन में मौजूद फालतू फोटोज और विडियोज को डिलीट करके स्पेस को खाली करने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन कुछ समय बाद यह समस्या फिर से सामने आ जाती है। लेकिन हाल में आई एक रिपोर्ट में इन्हें खतरनाक बता गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे क्लीनर ऐप हैं जो यूजर डेटा की चोरी करने के साथ ही डिवाइस को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप बिना क्लीनर ऐप्स की मदद लिए अपने फोन के स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।
#1 Don't install any cleaner or other app
Play store पर बहुत सारी एप्लिकेशन उपलब्ध है जो आपके स्मार्टफोन के स्पेस को क्लीन करने दावा करती है, उनके अनुसार वह मोबाइल फ़ोन की स्पीड दुगनी कर देगी, और वायरस से बचाएगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि, कोई भी क्लीनर एप्प जैसे क्लीन मास्टर, पॉवरफुल फ़ोन क्लीनर, फ़ोन मास्टर या और अन्य नाम से उपलब्ध इन एप्लिकेशन को आप न ही इनस्टॉल करे तो अच्छा है क्युकी ये नाम की ऐप है यह फ़ोन को तेज तो नही करती उल्टा आपके स्मार्टफोन का स्पेस जरूर भर देती है, जिससे फोन स्लो हो जाता है।
गूगल भी समय समय पर अपने एप्प सिस्टम को अपडेट करता रहता है। अभी एंड्राइड ओपरेटिंग सिस्टम इतना पॉवरफुल हो गया है कोई भी वायरस आसानी से आपके स्मार्टफ़ोन में नहीं आ सकता, बस आप अपने फ़ोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में अपडेटेड रखें। इतना ही काफी है।
#2 Uninstall useless application
जब भी नया मोबाईल खरीदते है तब कंपनी अपने डिफाल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन भी डाल देती है। जिनको आप बिल्कुल भी यूज़ नहीं करते हैं तो आप इन एप्लीकेशन को अन-इंस्टॉल कर दीजिए। कभी कभार किसी ऐप्लिकेशन को महीने में एक बार ओपन करते है तो उन सभी बिना काम के application को सबसे पहले तो फ़ोन से अनइंस्टाल (delete) कर दे। इससे आपके फ़ोन की थोड़ी स्टोरेज बचेगी और रैम भी कम इस्तेमाल होगा जिससे फ़ोन पहले के मुकाबले थोड़ा अच्छे से काम करेगा।
स्मार्टफोन के स्टोरेज को थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स की मदद से खाली करना हो सकता है खतरनाक
#3 Clear cache and junk file
ज्यादातर ऐंड्रॉयड ऐप्स यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए cache (कैश) डेटा का इस्तेमाल करते हैं। कैश डेटा समय की बचत तो करता है, लेकिन यह फोन के इंटरनल स्टोरेज में काफी जगह ले लेता है। अगर इसे समय-समय पर क्लियर न किया जाए तो यह स्टोरेज कम करने के साथ ही फोन की स्पीड को भी धीमा कर देता है। बता दें कि किसी ऐप के सही ढंग से काम करने के लिए कैश डेटा की जरूरत नहीं पड़ती। यह केवल यूजर की सहूलियत के लिए होता है। ऐसे में बेहतर होगा कि जब भी आपको अपने फोन के स्टोरेज को खाली करने का ख्याल आए तो सबसे पहले आप कैश डेटा को डिलीट करें। यह तुरंत आपके फोन में स्टोरेज को बढ़ा देगा। हर ऐप यूजर को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए अपना कैश बनाता है। आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में दिए गए स्टोरेज ऑप्शन में जाकर हर ऐप के कैश डेटा को क्लियर कर सकते हैं।
![]() |
स्मार्टफोन के स्टोरेज को बिना किसी थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स की मदद से क्लीन करने के लिए बेहतरीन टिप्स |
Stoke android phone जैसे मोटोरोला, पिक्सेल में किसी भी एप्प का जंक फाइल मिटाने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर Application फोल्डर को खोलना होगा। अब सभी एप्प्स को manually खोल कर clear cache करना होगा।
Custom UI इन्टरतफेस जैसे realme, रेडमी, ओप्पो, वीवो फ़ोन में भी manually एप्प्स को खोल कर clear cache कर सकते है और इन सभी फ़ोन में कंपनी अपना बनाया हुआ क्लीनर ऐप भी देखने को मिल जाता है। जैसे रेडमी के सिक्योरिटी एप्प में जंक फाइल को मिटाने का डायरेक्ट ऑप्शन मिल जाता है।
और भी पढ़े.........
इन 10 एप्स का इस्तेमाल करते है तो तुरंत बंद कर दें, नही तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
truecaller क्या है यह कैसे काम करता है
#4 Delete unnecessary file
Mobile phone ki speed को बढ़ाने के लिए यह स्टेप बहोत ही जरुरी है क्युकी किसी भी फ़ोन का स्टोरेज फोटोज, वीडियो, गाने, फाइल से ही ज्यादातर भर जाया करता है तो सबसे जरुरी है जो भी फाइल एक से अधिक बार हो तो उसे डिलीट कर दे।
खासकर व्हाट्सप्प जैसे ऐप्स में ऐसा जरूर होता है। बहुत ग्रुप होने के कारण कुछ फोटो और वीडियो एक से अधिक बार आ जाते है। उन फोटोज, वीडियोस, जो आपके काम के न हो उन्हें छांट कर मिटा delete दे।
इसके लिए आप गूगल की फ़ाइल ऐप्प को यूज़ कर सकते है। जिसमे आपको यह ऑप्शन अलग से दिया गया है। जिससे आपके समय की बचत होगी। और फ़ोन को स्टोरेज भी खाली हो जाएगी।
#5 Delete photo after backup on google photos
गूगल फोटोस एप्लीकेशन में आप अपनी सभी फोटोस को ऑटोमेटिक बैकअप में सेट करके रख सकते हैं। जिससे आपकी सभी फोटो क्लाउड स्टोरेज पर सेव हो जाते हैं। यह भी एक अच्छा ऑप्शन है। इससे यह पक्का हो जाता है कि आपके फोटो हमेशा सेफ रहेंगे और फोन खोने या बदलने की स्थिती में भी आप उन्हें ऐक्सेस कर सकेंगे।
![]() |
स्मार्टफोन के स्टोरेज को बिना किसी थर्ड पार्टी क्लीनर ऐप्स की मदद से क्लीन करने के लिए बेहतरीन टिप्स |
कई यूजर यह गलती करते हैं कि वे फोटो के बैकअप होने के बाद भी उसे डिवाइस पर सेव रखते हैं। ऐसा करने से फोन के स्टोरेज में कमी आती है। बेहतर होगा कि आप गूगल पर स्टोर हुए फोटोज को सिस्टम मेमरी से डिलीट कर दें। अगर आपको किसी कॉन्टेंट को तुरंत ऐक्सेस नहीं करना है तो आप गूगल फोटोज में दिए गए 'Free up space' ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से सारे फोटो फोन से तो डिलीट हो जाएंगे लेकिन क्लाउड पर सेव रहेंगे।
#6 Use micro SD card
आप अपने स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को यूज करने की अपेक्षा माइक्रो एसडी कार्ड को यूज करें। जिसमें आप अपना म्यूजिक, वीडियो, फोटोस वगैरह आसानी से सेव कर सकते हैं। इससे आपकी इंटरनल मेमोरी फ्री रहेगी। जिससे आपका स्मार्टफोन एकदम ठीक तरीके से काम करेगा। और बिना बजह का लोड नहीं पड़ेगा जिससे आपका फोन की परफॉर्मेंस अच्छी मिलेगी।
0 Comments