![]() |
Samsung Galaxy M12 breaks all sales records |
साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने ने शनिवार को जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनका नया सैमसंग गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन भारत में शुरुआत के पहले दिन से ही अमेज़न की बेस्ट सेलिंग लिस्ट में रैंकिंग में नम्बर 1 पर आ गया है।
Samsung Galaxy M12 ने फस्ट सेल में ही बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया।
गैलेक्सी एम 12 अमेज़ॉन पर बिक्री में किये उपलब्ध है। इसकी पहली सेल में ही बिक्री के 48 घंटों के भीतर ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। कंपनी ने एक बयान में जारी करते हुए कहा कि, 'गैलेक्सी एम 11 (2020) और गैलेक्सी एम 21 (2020) के सक्सेजर मॉडल गैलेक्सी M12 ने भी अपनी कैटेगिरी में पहले दिन का बिक्री रिकॉर्ड बनाया है। बिक्री के पहले दिन गैलेक्सी M02s की तुलना में गैलेक्सी एम 12 की बिक्री 3.65 गुना अधिक हुई, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था।
अगर आप Samsung Galaxy M12 की पूरी जानकारी डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट "Samsung Galaxy M12 48MP क्वाड कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी साथ 10,999 रुपये में हुआ लॉन्च" पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
गैलेक्सी M12 अपने सेगमेंट में भारी अपग्रेड के साथ आता है।
Samsung Galaxy M12 breaks all sales records number 1 selling smartphone
सैमसंग के अनुसार #MonsterReloaded गैलेक्सी M12 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले, बड़ी 6000mAh बैटरी पॉवरफुल 8nm Exynos प्रोसेसर और ISOC प्लस टेक्नोलॉजी के साथ बेस्ट-इन-क्लास True 48MP क्वाड कैमरा दिया गया है। जो आपको इस प्राइस सेगमेंट में आपको बेस्ट फीचर दे रहा है।
यह स्मार्टफोन आपको दो वैरियंट में देखने को मिलेगा। पहला 4GB/64GB के साथ आता है जिसकी कीमत 10999 रुपए रखी गई है। वही पर दूसरा 6GB/128GB के साथ आता है जिसकी कीमत 13499 रुपए रखी गई है।
Galaxy M12 Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहकों के लिए Samsung.com, Amazon.in पर सीमित समय के लिए INR 1000 कैशबैक ऑफर भी दे रहा है।
0 Comments