![]() |
samsung galaxy m12 launch in india |
The Monster is here! And now it’s reloaded with an 8nm Processor, a 90Hz Display and a True 48MP Camera. Not to forget its massive 6000mAh Battery. Wait, there’s more. #GalaxyM12 available on Amazon at an introductory price of just ₹9999. pic.twitter.com/HgQxDY1gzO
— Samsung India (@SamsungIndia) March 11, 2021
Samsung Galaxy M12 - Features & Specs
![]() |
samsung galaxy m12 launch in india |
6.5 इंच HD+ TFT इन्फिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आपको 90hz हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। जिसमें आपको कलर बहुत अच्छे दिखाई देंगे। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
2ghz का Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है जो 8 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है जो काफी पावर एफिशिएंट है। अगर AnTuTu Benchmark स्कोर की बात की जाए तो 135000 के आसपास आता है। जो कि अच्छा माना जाता है।
फोन में पीछे की तरफ आपको क्वॉड कैमरा सेटअप मिल जाएगा जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा true 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेफ्ट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शॉट कैमरा मिल जाएगा।
दोस्तों अगर सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया। जिस्की फोटो की क्वालिटी की बात की जाए तो कलर और स्किन टोन बहुत अच्छी आती हैं।
डेडीकेटेड सिम कार्ड ट्रे दिया गया है। मतलब इसमें आपको ट्रिपल सिम स्लॉट दिया गया है, जिसमें आप दो नैनो सिम के साथ एक अलग से माइक्रो एसडी कार्ड यूज कर सकते हैं।
ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है जिसमें आवाज बहुत तेज आती है और जिससे आपको ज्यादा शोर वाले माहौल में भी सुनने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसमें आपको widevineL1 का सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है इसकी वजह से आप नेटफ्लिक्स वगैरा फुल एचडी में स्ट्रीम कर सकते हैं।
One UI 3.1 दिया गया है जो एंड्रॉयड 11 पर चलता है। One UI एक खास बात यह है कि यह काफी क्लीन इंटरफेस है, और उसमें आपको बिना वजह किसी भी प्रकार की इंटरफेस में कोई ऐड देखने को नहीं मिलती है।
One UI 3.1 में KNOWX की सिक्योरिटी मिलती है जिससे आपको अपने अपने डेटा की प्राइवेसी की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपना प्राइवेट फोल्डर बना सकते हो, जिससे आपका डाटा इधर-उधर मिस यूज़ नहीं हो सकता है।
डैली टास्क और नॉर्मल गेम इन स्मार्टफोन में बहुत अच्छे से कर सकते हैं आप, पर हां अगर आप सिर्फ गेमिंग को ही फोकस करते है तो यह आपको इतनी अच्छी परफारमेंस नहीं दे पाएगा। नामर्ल गेमिंग अच्छे से कर पाएंगे।
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिजाइन पेटर्न आपको लगभग अब सभी स्मार्टफोन में मिलने लगा है।
फेस लॉक का फीचर इसमें आपको मिल जाएगा। जो काफी फास्ट और तो अच्छे तरीके से काम करता है।
कलेक्टिविटी की बात की जाए तो dual 4G Volte , ब्लूटूथ 5.0, wifi कालिंग जैसे सभी ऑप्शन मिल रहे है।
LPDDR4X रेम दी गई है और emmc इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डाइमेंशन 164.0 x 75.9 x 9.7mm है, अगर इसकी वजन की बात की जाए तो 222 ग्राम का है, मगर हाथ में लेने में फोन भारी नहीं लगता है।
पोर्ट और बटन की बात की जाए तो इसमें सभी ऑप्शन लिए गए हैं। जिसमें से 3.5mm ऑडियो हेडफोन जेक बहुत ही खास होता है जो आपको इसमें दिया गया है।
6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो काफी बड़ी है और काफी लंबा बैटरी बैकअप आपको मिल जाएगा। इमसें आपको 15 वाट का चार्जर मिल रहा है। हमारे हिसाब से आपको इसमें 2 दिन का बैटरी बैकअप मिल जाएगा, क्योंकि इसमें एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जो बैटरी कम यूज करती है। कंपनी का दावा है कि यह 58 घंटों तक का टॉक टाइम दे सकती है।
इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी हुई है।
यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक वाइट और ब्लू तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा।
![]() |
samsung galaxy m12 launch in india |
samsung galaxy m12 की इंडिया में कीमत
samsung galaxy m12 price in india
यह स्मार्टफोन आपको दो वैरियंट में देखने को मिलेगा। पहला 4GB/64GB के साथ आता है जिसकी कीमत 10999 रुपए रखी गई है। वही पर दूसरा 6GB/128GB के साथ आता है जिसकी कीमत 13499 रुपए रखी गई है।
Samsung Galaxy M12 पहली सेल
Samsung Galaxy M12 first sell
सैमसंग गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन को आप अमेजन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 18 मार्च दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। अगर आप अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के ग्राहक है तो यह सेल आपके लिए 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy M12 Unboxing
![]() |
samsung galaxy m12 launch in india |
आप बॉक्स को ओपन करते हैं तो इसमें आपको सैमसंग गैलेक्सि M12 स्मार्टफोन में साथ 15 watt चार्जर मिलेगा, type C केवल मिलेगी, सिम कार्ड टूल , और कुछ डॉक्यूमेंट गाइड मिलती है। इसमें आपको हेडफोन नहीं मिलती है, यह आपको अलग से खरीद नहीं होगी। अब लगभग जितने भी स्मार्टफोन आते है उन मैं आपको हेडफोन देखने को नहीं मिलती है।
यह भी पढ़े......
👉 Flipkart, Amazon पर आप जो phone exchange करते हैं उनका क्या होता है
👉 भारत का सबसे सस्ता 5G फोन Realme Narzo 30 Pro, ऐसे खरीदें डिस्काउंट पर
Samsung Galaxy M12 ऑफर्स
Samsung Galaxy M12 offers
![]() |
samsung galaxy m12 launch in india |
अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपको 1000 रुपये की छूट मिल सकती है बस आपको ICICI डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना है। इसको आप EMI, नॉन-ईएमआई में खरीद सकते है। इसके लिए कुछ नियम व शर्तें दी गई है आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक कर लें।
अमेजॉन पर एक क्विज प्रोग्राम भी चल रहा है जिसकी मदद से आप सैमसंग गैलेक्सी M12 स्मार्टफोन को फ्री में जीत सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजॉन ऐप पर लॉगिन करके कुछ आसान से सवाल का जवाब देकर पार्टिसिपेट करना होगा। जिसका लकी ड्रा 31 मार्च को ओपन किया जाएगा। अगर आप चाहे तो भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए लिंक कर क्लिक करें।
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और हेड मोबाइल मार्केटिंग, आदित्य बब्बर जी ने कहा कि गैलेक्सी एम सीरीज को लॉन्च हुए भारत मे पूरे दो साल पूरे हो चुके हैं। हमने इस सीरीज में पहला फ़ोन 2019 में लॉन्च किया था। इसी सीरीज में नया मेम्बर गैलेक्सी M12 मॉन्स्टर रिलोडेड फ़ोन है। इस सीरीज को युवा वर्ग द्वारा काफी पसंद किया गया था अब हमने इसी को आगे बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M12 पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।
Tag #
0 Comments