बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India | Power bank buying guide

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India
बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India

जिस तरीके से हमारा स्मार्टफोन का यूज बढ़ता जा रहा है हमारे स्मार्टफोन की बैटरी कम पड़ जाती। इस समस्या से बचने के लिए हम पावर बैंक खरीदने की सोचते हैं। इसीलिए आज हमने इसी टॉपिक को कवर किया है। हमारी पोस्ट में आज हम आपको "Best power bank in India in 2021" के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप भी एक नया पावर बैंक लेने की सोच रहे हैं तो इससे लिस्ट पर जरूर नजर डालिए।

अगर अभी के समय में आप पावर बैंक ले रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें

Power bank buying guide

हम आपको यही सलाह देंगे कि आप किसी ब्रांडेड कंपनी का ही पावर बैंक खरीदें। क्योंकि सस्ते पावर बैंक अच्छा बैटरी बैकअप भी नहीं देते हैं, और आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अगर आपके पास मल्टीपल डिवाइस है तो आप 20,000mah का पावर बैंक खरीदें। अगर सिर्फ स्मार्टफोन के लिए ले रहे हैं तो 10,000mah का पावर बैंक भी पर्याप्त है।

Power bank  हमेशा लिथियम पॉलीमर (lithium polymer) बैटरी वाला ही लेना चाहिए। इन बैटरी की लाइफ बहुत लंबी होती है, जिससे आपके पावर बैंक लाइफ ज्यादा समय तक मिलेगी।

डुअल आउटपुट के साथ टाइप सी पोर्ट भी होना चाहिए। type C   पोर्ट होने से चार्जिंग स्पीड ज्यादा मिलती है।


बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021

Best power bank in India in 2021


Mi 3i 20000mAh Power Bank

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India
बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India

यह पावर बैंक 20000 एमएएच कैपेसिटी के साथ आता है। जिसमें आपको 18 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाएगा। अगर आपके पास लो पावर डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ वगैरह है। तो आप इसकी मदद से उन्हें लो पावर मोड पर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको पावर बटन को दो बार प्रेस करना होगा जिससे पावर बैंक लो पावर मोड में चला जाएगा। इसमें आपको टाइप सी का चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाएगा। इसमें कुल मिलाकर आपको 3 चार्जिंग पोर्ट मिल जाएंगे। जिसमें दो नॉर्मल और एक यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। जिसकी मदद से आप पावर बैंक को चार्ज कर सकते हैं और चार्जिंग ले भी सकते हैं। इसके अलावा पावर बैंक को चार्ज करने के लिए 2 पोर्ट दिए गए हैं एक नॉर्मल है और दूसरा टाइप सी है। यह पावर बैंक 12 लेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है इसमें आपको ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग जैसी समस्या से प्रोटेक्शन मिल जाएगा। अभी इसकी प्राइस 15 रुपए के आसपास है।

Redmi 20000mAh Power Bank

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India
बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India

एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। इसे पूरे तरीके से भारत में ही बनाया गया है। यह भी 18 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अगर आप 18 वाट से चार्ज करते हैं तो इसको पूरा चार्ज करने में 6.8 घंटे लगते हैं। बाकी इसमें भी आपको ऊपर दिए गए पावर बैंक की तरह सभी प्रोटेक्शन मिल जाते हैं यह भी बहुत अच्छा बजट पावर बैंक है आप इसे ले सकते हैं। अगर आप 10 वाट के चार्जर से चार्ज करते हैं तो इसको फुल चार्ज करने में आपको करीब 10 घंटे का समय लगेगा। इसमें आपको दो कलर ब्लैक और व्हाइट मिलते हैं। उसका प्राइस भी 1500 रुपये के आसपास है।

URBN 20000mAh Power Bank

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India
बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India

20000 एमएएच की क्षमता वाले इस power bank को भारत में ही बनाया गया है और यह 18 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 18 वाट के चार्जर से चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। यदि आप 5वोल्ट/ 2amp के चार्जर से चार्ज करते हैं तो इस को फुल चार्ज होने में करीब 10 से 12 घंटे लगेंगे। इसमें भी आपको डुअल आउटपुट दिया गया है जिसकी मदद से आप 2 डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट के साथ आपको एक यूएसबी टाइप सी केबल फ्री मिलता है यह दो कलर ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है। अभी वर्तमान में यह पावर बैंक अमेजॉन पर मात्र 1099 रुपये में मिल रहा है।

Ambrane 20000mAh Power Bank

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India
बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India

यह पावर बैंक भी डुअल चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है जिसमें आपको एक माइक्रो यूएसबी और एक टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको दो कलर ब्लैक और मिडनाइट ग्रीन मिलते हैं। अभी अमेजॉन की वेबसाइट पर यह 1199 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया है।

Pebble Ace+ Max 20k mAh Power Bank

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India
बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021, Best power bank in India

यह वी मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है जो 20000mah की चार्जिंग के कैपेसिटी के साथ आता है। उसमें आपको 12 वाट की चार्जिंग स्पीड मिलती है। पावर बैंक के लिए खास बात यह है कि इन बल्कि इनबिल्ट चार्जिंग केबल के साथ आता है। आपको अलग से कोई केवल लेकर चलने की जरूरत नहीं है इस पावर बैंक के साइड में ही आपको केवल अटैच करके दी गई हैं जिन्हें बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं।

पोस्ट में बताए गए सभी पावर बैंक हमने अपने पर्सनल रिसर्च के आधार पर सेलेक्ट किए हैं। इस लिस्ट को बनाते समय हमने पावर बैंक की कैपेसिटी और नंबर ऑफ चार्जिंग पोर्ट के आधार पर तैयार किया है। इसके साथ हमने पावर बैंक की प्राइस का भी ध्यान रखा है।

और भी पढ़े......

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकता है एक खास फीचर, व्हट्सऐप पर ही देख सकेंगे Instagram Reels

Samsung Galaxy M12 48MP क्‍वाड कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी साथ 10,999 रुपये में हुआ लॉन्‍च, इस दिन होगी सेल

नोट - पावर बैंक की प्राइस कभी कभी कम या ज्यादा भी हो जाती है। इसलिए हमने सभी प्रोडक्ट की buy link के नीचे दी है आप चाहें तो उनकी लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते हैं। और ख़रीद सकते है।

👉 Mi 3i 20000mAh Power Bank-

👉 Redmi 20000mAh Power Bank-

👉 URBN 20000mAh Power Bank-

​👉 Ambrane 20000mAh Power Bank-

👉 Pebble Ace+ Max 20k mAh Power Bank-

कई लोग परेशान रहते हैं कि कंपनी ने उन्हें झूठ बोला है, यह 20000mah का पावर बैंक है और यह पूरा बैकअप नहीं दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें जो स्टैंडर्ड पावर बैंक होते हैं उनमें आपको अपनी चार्जिंग कैपेसिटी का 75% रिटर्न मिलता है। उदाहरण के लिए यदि आप का पावर बैंक 20000 एमएच का है तो ऐसा नहीं है कि 4000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन आपका 5 बार चार्ज हो जाएगा। इसका 75% यानी लगभग 15 हजार एमएच होता है, मतलब आप अपने 4000 mah बैटरी वाले स्मार्टफोन लगभग 3.5 बार चार्ज कर पाएंगे। ऐसा इसलिए होता है कि पावर बैंक की कुछ एनर्जी हीट और कन्वर्जन में यूज हो जाती है। इसलिए आपको पूरी एनर्जी वापस किसी ही पावर बैंक में नहीं मिल सकती है।


Topic# 

best 20000 mah power bank under 1500

Best power bank 20000mah in India in 2021

बेस्ट पावर बैंक इन इंडिया 2021

Power bank buying guide


tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊


Post a Comment

0 Comments