दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। Instagram Reels के वीडियो अब आपको व्हाट्सएप पर देखने को मिलेंगे। व्हाट्सएप इस फीचर को लेकर तैयारी कर रहा है, और आगे आने वाले अपडेट में बहुत जल्द आपको यह फीचर व्हाट्सएप पर मिल जाएगा। अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम अब तीनो के एक ही मालिक है। इसलिए अब तीनों प्लेटफार्म को एक साथ जोड़ने की तैयारी की जा रही है। अपडेट को पब्लिक के लिए कब तक जारी किया जाएगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है। जैसे ही कोई अपडेट हमारे पास आती है हमारी अगली पोस्ट में आपको जरूर बताया जाएगा। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नई फीचर्स लाता रहता है। यही सबसे बड़ी वजह है कि इतने अधिक एप्लीकेशन होने के बावजूद भी व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
WABetaInfo जो को व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखता है, उनकी तरफ से एक tweet निकल कर सामने आया है। जिसमे बताया गया है कि Facebook ने व्हट्सऐप में एक डेडिकेटेड इंस्टाग्राम रील्स टैब की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
@WhatsApp is working on the possibility to play #Instagram Reels within WhatsApp, for a future update.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 11, 2021
Whatsapp पर देख पाएंगे Instagram Reels
What are reels on Instagram?
Instagram Reels इंस्टाग्राम का एक फीचर है जिसमें आप 15 सेकंड की वीडियो क्लिप बना सकते हैं। यह फीचर tik tok में मिलने वाली फीचर के समान है। जिसमें आप वीडियो बनाकर उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते थे। ठीक उसी प्रकार इसमें भी आप वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, उनके स्टोरी पर लगा सकते हैं।
जब आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी मिल जाती है। जिसमें से आप किसी भी ऑडियो को चुन के अपने वीडियो में डाल सकते हैं। सिर्फ इतना ही नही आप अपनी खुद की आवाज में खुद का वीडियो भी बना सकते हैं। यदि आपका पब्लिक अकाउंट है तो वह ऑडियो कोई अन्य यूजर भी यूज़ कर सकता है। इसके अलावा आप अपने वीडियो में बहुत सारे इफेक्ट भी डाल सकते हैं।
Topic#
How to use Instagram Reels
Whatsapp Will Have Dedicated Instagram Reels tab
Whatsapp Ucoming Features
Whatsapp New Features Instagram Reel
Instagram Reels Tab In Whatsapp
0 Comments