![]() |
Whatsapp में बिना टाइप किए ऐसे भेंजे मैसेज, How to send WhatsApp messages without typing |
अभी ऊपर आपने जो हैडिंग पड़ी है वह एकदम सही है आप व्हाट्सएप पर बिना टाइप किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। कभी-कभी हमें कुछ ज्यादा लंबा मैसेज लिखना होता है, जिसकी वजह से हमें ऐसा लगता है कि काश ऐसा होता हम बोलते जाते हो और वहां पर लिखा जाता। अब आप गूगल की इस एप्लीकेशन की मदद से यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। एक और खास बात यह है कि इस बोलकर लिखने वाले एप्लिकेशन में आप सिर्फ हिंदी ही नहीं अंग्रेजी और हिग्लिश (hinglish) में भी लिख सकते हैं।
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Google Indic Keyboard एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। यह गूगल द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन है। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, और 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है। यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या यहाँ दी गई लिंक पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
और भी पढ़े....…..
👉 Whatsapp और Telegram किसमे है बेस्ट फीचर | Which is better whatsapp or telegram
इस कीबोर्ड में आपको 12 से अधिक लैंग्वेज का सपोर्ट मिल जाता है जो इस प्रकार है। कुल मिलाकर ऐसा कहना सही होगा कि आप इसकी मदद से किसी भी भाषा में बोलकर बहुत आसानी से लिख सकते हैं।
- English keyboard
- Assamese keyboard (অসমীয়া)
- Bengali keyboard (বাংলা)
- Gujarati keyboard (ગુજરાતી)
- Hindi keyboard (हिंदी)
- Kannada keyboard (ಕನ್ನಡ)
- Malayalam keyboard (മലയാളം)
- Marathi keyboard (मराठी)
- Odia keyboard (ଓଡ଼ିଆ)
- Punjabi keyboard (ਪੰਜਾਬੀ)
- Tamil keyboard (தமிழ்)
- Telugu keyboard (తెలుగు)
चलिए आज जानते हैं इसकी मदद से आप बोलकर कैसे लिख सकते हैं।
सबसे पहले आप प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में Google Indic Keyboard एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।
![]() |
Whatsapp में बिना टाइप किए ऐसे भेंजे मैसेज, How to send WhatsApp messages without typing |
इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow करना है।
इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करके उस व्यक्ति की चैट को ओपन करें जिससे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं।
अब जैसे ही आप मैसेज टाइप करने के लिए क्लिक करेंगे तो आपके सामने कीबोर्ड आ जाएगा।
अब आपको कीबोर्ड में दाहिनी तरफ एक माइक का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।
![]() |
Whatsapp में बिना टाइप किए ऐसे भेंजे मैसेज, How to send WhatsApp messages without typing |
अब कीबोर्ड में आपको एक माइक दिखाई देगा इसको टच कर दीजिए और उसके बाद आप बोलना शुरू कर दीजिए आप जो भी बोलते जाएंगे वह अपने आप टाइप करता जाएगा। फिर इसके बाद सेंड बटन को दबा दीजिए आपका मैसेज सेंड हो जाएगा। आप इमेज में देखकर आसानी से समझ सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको की-बोर्ड के माइक पर ही टच करना है ना कि व्हाट्सएप चैट के माइक पर टच करना है।
अगर आपको लगता है कि हमें किसी और अन्य भाषा में लिखना है तो आप बाजू में बाएं तरफ दिए गए सेटिंग के निशान पर क्लिक करके अपनी भाषा को बदल सकते हैं। आप इमेज में देख कर आसानी से समझ सकते हैं।
![]() |
Whatsapp में बिना टाइप किए ऐसे भेंजे मैसेज, How to send WhatsApp messages without typing |
आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा क्या इस एप्लीकेशन की मदद से सिर्फ व्हाट्सएप पर ही बोल कर लिख सकते हैं?
इस एप्लीकेशन की मदद से आप सिर्फ व्हाट्सएप पर ही नहीं, बल्कि जहाँ पर भी टेक्स्ट मैसेज या की-बोर्ड का यूज़ होता है वहां पर इसकी मदद से आप बोल कर लिख सकते हैं। जैसे कि आपको कुछ नोट्स बनाना है तो आप वहां पर भी कीबोर्ड खोलकर, इसकी वॉइस टाइपिंग की मदद से अपना नोट तैयार कर सकते हैं। जिससे आप के समय की काफी बचत होगी और बहुत आसानी से आपका काम भी हो जाएगा।
tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊
Tag #
0 Comments