व्हाट्सऐप पर गलती से डिलीट हुई चैट को ऐसे पाएं वापिस, जानें सबसे आसान तरीका | How To Recover Deleted WhatsApp Chat


दोस्तों व्हाट्सएप के माध्यम से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं, जैसे डॉक्यूमेंट शेयर करना, वीडियो शेयर करना आदि आदि। लेकिन कभी ऐसा होता है कि गलती से व्हाट्सएप चैट या मैसेज डिलीट हो जाते हैं, और आपको लगता है कि वह मैसेज बहुत जरूरी है काम का है।  तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप चैट डिलीट होने के बाद भी उसे रीकवर कर सकते हैं इसके लिए बहुत आसान तरीका है जिसके बारे में आज हम अपने पोस्ट में बताने जा रहे हैं।


पिछली पोस्ट में हमे जाना था कि एक फ़ोन में 2 whatsapp कैसे चलाये और WhatsApp पर स्टेटस कैसे हाइड करें | How to hide your status on WhatsApp के बारे जाना था अगर आपने वह पोस्ट नही देखी तो आप जरूर पड़े सकते है।


गूगल ड्राइव की मदद से आप अपनी डिलीट चैट को भी आसानी से बापिस पा सकते हैं, इससे चैट को रिकवर करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे।


Google Drive से व्हाट्सऐप चैट रिकवर


सबसे पहले आप अपने मोबाइल से व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अनइंस्टाल कर दें।

इसके बाद प्ले स्टोर से आप व्हाट्सएप को दोबारा डाउनलोड कर लीजिए।

डाउनलोड करने के बाद ओपन ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा।

जब आप अपना नंबर डालकर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेगे, तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा। जिसमे Restore Backup और skip दो का ऑप्शन दिखाई देंगे।

Restore Backup पर क्लिक कीजिए, क्लिक करने पर आपसे आपकी जीमेल आईडी पूछी जाएगी, जिससे आपको बैकअप लेना है। उस गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद डिलीट किए गए सारे मैसेज फिर से रिस्टोर शुरू हो ना हो जाएंगे इस काम को कुछ समय एक-दो मिनट भी लग सकते हैं।


कुछ ध्यान देने वाली बातें


इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहली ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको अपने व्हाट्सएप का बैकअप अपनी जीमेल आईडी पर रखना होगा तब ही आप चैट बापिस ला सकते हैं। अगर आपने अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर नहीं लिया हुआ है तो चैट को रिकवर करना संभव नहीं है।

दूसरी ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस नंबर से व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाया हुआ है उसी नंबर से द्वारा लॉगइन करना होगा। नंबर बदलने की स्थिति में आपकी चैट रीकवर नहीं होगी।

जिस मेल आईडी पर आपने चैट का बैकअप लिया हुआ है जब आप चैट रिस्टोर करते हैं, तो उस जीमेल आईडी के साइन करके चैट रीकवर करना होगी, किसी दूसरे जीमेल एकाउंट लॉगिन करने पर फिर से रिकवर करना संभव नहीं है।

आइए जानते हैं व्हाट्सएप चैट को गूगल ड्राइव पर कैसे सेव (बैकअप) करें ?


Whatsapp Chat Ko Google Drive Me Kaise Save Kare


How To Take BackUp Of Whatsapp chat or Messages On Google Drive?


अपने वॉट्सऐप का डाटा गूगल ड्राइव पर बैकअप करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगे, डाटा बैकअप को ऑटोमैटिकली और मैनुअल दोनों तरह से किया जा सकता है।


वॉट्सऐप के डाटा को ऑटोमैटिकली बैकअप कैसे करे ?

वॉट्सऐप डाटा को मैनुअली कैसे बैकअप करे ?


सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करिए।

तीन डॉट :  पर क्लिक करके सेटिंग पर जाइए।

सेटिंग पर क्लिक करने पर आपको chats नाम से सेटिंग दिखाई देगी उस पर क्लिक करिए।

इस पर क्लिक करने पर आपको चैट बैकअप/chat backup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।

इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपसे चैट बैकअप करने के लिए शेड्यूल्स पूछा जाएगा। सरल भाषा में बोला जाए तो, इन ऑप्शन के माध्यम से आपकी चैट का व्हाट्सएप ऑटोबैकअप ले लेगा। जिससे अगली बार से आपको मैन्युअली बैकअप लेने का परेशानी नही होगी। आप नीचे इमेज में नीचे देख सकते है।




यह बैकअप वाई-फाई या मोबाइल डेटा दोनो द्वारा ही लिया जा सकता है। इसके लिये आपको सेटिंग में ऑप्शन मिल जाएगा जिसमे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते है।

जिसमे आपको 5 अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। जो इस प्रकार है,  Never, Only when I tap "Back up", Daily, Weekly और monthly।

ये जो अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं आइए जानते हैं इन्हें कैसे यूज़ करते हैं -

Never - जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है इस ऑप्शन में आप का चैट बैकअप कभी नहीं लिया जाएगा।

Only when I tap "Back up" - इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आपकी चैट का बैकअप कब लिया जाएगा जब आप सेटिंग में जाकर चैट बैकअप पर क्लिक करेंगे। इसमें ऑटोमेटिक बैकअप नहीं होगा जब तक आप सिलेक्ट नहीं करेंगे।

Daily - इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद हर रोज रात में 2:00 बजे आपकी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले लिया जाएगा। इसको ऑन रखने का सबसे फायदा यह है कि इसमें हर रोज आपकी चैट बैकअप बनती जाती है। और यदि अचानक आपकी चेक डिलीट हो जाती है तो लास्ट डेट तक की चैट आपको इस पर मिल जाएगी

Weekly - इसको सेलेक्ट करने पर आपकी चैट सप्ताह में एक बार गूगल ड्राइव ऑटोमेटिक बैकअप ले ली जाएगी।

Monthly -  इसको ऑन करने पर आपकी चैट महीने में एक बार गूगल ड्राइव ऑटोमेटिक बैकअप ले ली जाएगी।



इसमें से सबसे बेस्ट ऑप्शन डेली बैकअप का है क्योंकि अगर आपकी चैट कभी डिलीट हो जाती है तो डेली बैकअप सिलेक्ट होने पर आपकी चैट का प्रतिदिन बैकअप बनता जाता है। अब जैसी ही चैट डिलीट होती है तो आपको लास्ट नाइट तक का बैकअप बहुत आसानी से मिल जाएगा। यही पर आपने मंथली या वीकली ऑप्शन सिलेक्ट करके रखा है तो हो सकता है कि लास्ट सप्ताह के बाद कुछ दिन एक्स्ट्रा होने पर पर वह चैट आपकी बैकअप ना हो पाए और वह डिलीट हो जाए। और आपके काम के इंपोर्टेंट मैसेज या चैट डिलीट हो जाए और फिर रिकवर ना हो पाए ऐसी स्थिति में आपको परेशानी बन जाएगी।

लोकल स्टोरेज से भी व्हाट्सऐप की डिलीट हुई चैट बापिस पाएं

आप व्हाट्सएप पर जो भी चैट करते है उसकी लोकल फाइल फोन की मेमोरी में बने व्हाट्सऐप फोल्डर में सेव रहती है। आप इस फोल्डर से भी व्हाट्सऐप मैसेज कैसे रिकवर कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले फ़ाइल मैनेजर पर जाना होगा। फिर मेमोरी कार्ड या इंटरनल स्टोरेज में सेव व्हाट्सऐप फोल्डर ओपन करने पर आपको डाटा बेस का ऑप्शन नज़र आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक फाइल दिखाई देगी जिसका नाम msgstore.11.12.11.db.crypt12 दिया होगा। आपको इस नाम को बदलकर msgstore.db.crypt12. करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप को आप अनइन्स्टाल कर दीजिए, फिर से व्हाट्सऐप को द्वारा इन्स्टाल कीजिये। ओपन करने के बाद रीस्टोर चैट के ऑप्शन पर क्लिक कर के आपकी पुरानी डिलीट व्हाट्सऐप चैट वापिस आ जाएगी।

अगर आपको बैकअप करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी पा सकते हैं वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।



Questions solve in this post

व्हाट्सऐप मैसेज कैसे रिकवर करें,
व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज को कैसे बापिस पाएं,
रिकवर करें डिलीट व्हाट्सऐप मैसेज,
व्हाट्सऐप मैसेज रिकवरी,
डिलीट व्हाट्सऐप चैट कहां से पाएं,

restore whatsapp chat history,
how to recover deleted whatsapp chat,
whatsapp tips and tricks,



tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।



Post a Comment

0 Comments