YouTube se Direct Video kaise Download kre
यूट्यूब आप सभी यूज करते हैं उसमें आपको बहुत सारा कंटेंट जैसे न्यूज़, कॉमेडी और भी ऐसी कई कैटेगरी आसानी से मिल जाता है, पर कभी-कभी हम सोचते हैं कि यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर लिया जाता। जिससे बार-बार हमारा इंटरनेट यूज़ भी नहीं होता और बिना इंटरनेट के हमें वीडियो को देख पाते। इसलिए आज हम आपको Best FREE YouTube Video Downloader Apps 2021 बता रहे है। पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि "10 बेस्ट कैमस्कैनर ऐप विकल्प आपके स्मार्टफ़ोन के लिए | Top 10 CamScanner alternatives apps for smartphone" अगर आपने नही पढ़ी है तो आप यहाँ से पढ़ सकते है।
TubeMate
TubeMate YouTube Downloader
![]() |
Best FREE YouTube Video Downloader Apps 2021 |
यह Youtube Downloder App है जिसके द्वारा आप यू-ट्यूब पर उपलब्ध वीडियो को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है। इसका इंटरफेस बहुत ही सरल है। आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी लिंक को यूट्यूब से कॉपी चाहिए और TubeMate पर पेस्ट कर दीजिए। पेस्ट करने पर नीचे आपको एक डाउनलोड का आइकॉन पॉपअप होगा जिस पर क्लिक करके आप वीडियो को अलग-अलग साइज और क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो उस वीडियो को MP3 के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किए गए वीडियो आप अपने एसडी कार्ड पर सेव कर सकते है। इसकी खासियत यह है कि आप एक फ़ाइल को कम रेसोलुशन से लेकर फुल HD फॉर्मेट तक डाउनलोड करने का विकल्प देता है।
एक बार डाउनलोड करने के बाद आपको द्वारा वीडियो प्ले करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि यह उस वीडियो फाइल को ऑफलाइन सेव कर देता है, जिससे आप उसको कई बार प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा आप उसे शेयर करके किसी भी अन्य को यूजर को भी दे सकते हैं।
दूसरा सबसे अच्छा फायदा यह है कि यदि आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी सही नहीं है, या हाई स्पीड इंटरनेट नहीं मिलता है। तो आप इस एप्लीकेशन सहायता से वीडियो डाउनलोड करके उन्हें बिना किसी रूकावट के आसानी से देख सकते हैं।
Tubemate एप्लिकेशन को डाउनलोड करते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है क्योंकि Google Play Store पर कई मिलते जुलते ऐप मिल जायेंगे। यह ऐप विशेष रूप से एंड्रॉइड प्लेटफार्म के लिए बनाया गया है और यह उपयोग करने के लिए बहुत सरल है। policy restrictions के कारण ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है।
How to Install TubeMate
ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार हैं -
ट्यूबमैट की वेब साइट पर जाएं।
यहाँ पर आपको एक वेबसाइट की लिस्ट दिखाई जाएगी।
आप जिस भी वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
क्लिक करने पर आपको .apk डाउनलोड करने के लिए पॉप-आउट दिखाई देगा। उस क्लिक कर दिजीये।
अब आप अपने स्टेटस बार पर देखगे एक फ़ाइल डाउनलोड होना सुरु हो गई हैं। जब डाउनलोड पूरा हो जाए, तो डाउनलोड की गई फ़ाइल पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करे। आप नीचे इमेज में देख सकते है।
![]() |
Best FREE YouTube Video Downloader Apps 2021 |
यदि आपके फोन में Unknown Sources से इंस्टॉलेशन ब्लॉक्ड है, तो सेटिंग में जाकर इसे ऑन कर दिजीये। अब एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाएगा।
ओपन पर क्लिक करके आप इसके होम पेज पर आ जाईये, अब आप किसी की वीडियो को डाउनलोड करने के तैयार है।
यहाँ से आप विभिन्न साइटों जैसे YouTube, Facebook, Instagram, आदि से वीडियो डाउनलोड सकते हैं।
ट्यूब मेट ऐप को डाउनलोड करने में यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो यहाँ हमने उनके ऑफिशियल वेबसाइट के हेल्प पेज की लिंक दी है जिस पर आप विजीट करके पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
YouTube se Direct Video kaise Download kre
इसके अलावा और भी बहुत सारी एप्लीकेशन है जो यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देती है। यहां पर हमने उन्हें एप्लीकेशन के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया है। क्योंकि ऊपर बताई गई एप्लीकेशन में जो स्टेप बताये वही स्टेप आपको इन एप्लीकेशन में करना पड़ेंगे। इसलिए द्वारा हमने उनकी डिटेल ज्यादा नहीं लिखी है।
Snaptube
![]() |
Best FREE YouTube Video Downloader Apps 2021 |
Snaptube भी YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत अच्छी एप्लिकेशन है। जिसका उपयोग करके आप कई सोशल मीडिया और पॉपुलर वीडियो साइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आप सर्च बार से सीधे Youtube ओपन करके भी वीडियो देख और सेव कर सकते हैं।
Snaptube का उपयोग करके वीडियो कैसे डाउनलोड करें
ऐप खोलें और उसके होमपेज से YouTube मोबाइल साइट का सेलेक्ट करें।
YouTube ओपन होने पर सर्च बार में वीडियो सर्च करे।
वीडियो का सिलेक्ट करें और वीडियो के दाईं ओर दिखाई देने वाले लाल डाउनलोड बटन पर टैप करें।
वीडियो की क्वालिटी चुनें, बस आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
आप Snaptube एप्लिकेशन को इसकी आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
VidMate
![]() |
How To Download YouTube Videos For Free |
VidMate एक Best FREE YouTube Video Downloader Apps डाउनलोडर ऐप है। YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए यह ऐप बहुत विश्वसनीय है। आप मूवी, म्यूजिक, टीवी शो जैसे विभिन्न कैटेगरी के आधार पर फाइलों को सर्च करके देख सकते हैं। इसके सर्च-बार से किसी भी फाइल को सीधे खोज सकते हैं। इसके अलावा कुछ पॉपुलर वेबसाइट जैसे कि फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर और भी कुछ ऐसी वेबसाइट है। जिनके आपको होम पेज पर ही बुकमार्क मिल जाएंगे। जिससे आपने डायरेक्टली एक्सेस कर सकते हैं और यहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
आप VidMate एप्लिकेशन को इसकी आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Videoder
![]() |
How To Download YouTube Videos For Free |
Videoder Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसकी ऑफिसियल साइट से फ्री में ऐप डाउनलोड करके इसे अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन इसमें विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं। हालाँकि, आप Play Store पर उपलब्ध Videoder प्रीमियम प्लगइन खरीदते हैं, तो आप विज्ञापनों को हटा सकते हैं।
आप Videoder एप्लिकेशन को इसकी ऑफिशल वेबसाइट साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube Go
![]() |
How To Download YouTube Videos For Free |
यह गूगल की बनाई हुई एप्लीकेशन है, और यूट्यूब एप्लीकेशन का लाइट वर्जन है। जिसे low performing smartphones/ कम क्षमता वाले स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। इस एप्लीकेशन को आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूज कर सकते हैं। जहां पर यूट्यूब की रेगुलर ऐप पर कुछ सिलेक्टेड वीडियो पर ही डाउनलोड का वटन दिखाई देता है। वही पर YouTube Go ऐसा कुछ भी नहीं है आप किसी भी वीडियो को तीन अलग-अलग क्वालिटी पर डाउनलोड कर सकते हैं।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़े
👉 SHAREit और Xender के 5 बेस्ट अल्टरनेटिव एप्स | Best 5 Alternative Apps For SHAREit And Xender
👉 2021 में फोटो / वीडियो छिपाने के लिए बेस्ट ऐप्स | Best Apps to Hide Photos/Videos on Android in 2021
YouTube वीडियो को फ्री में कैसे डाउनलोड करें ?
यूट्यूब वीडियो को आप डायरेक्टली डाउनलोड नहीं कर सकते हैं आप सिर्फ उन वीडियो को ऑफलाइन कर सकते हैं। लेकिन ऑफलाइन करने में एक दिक्कत आती है कि आप उन वीडियो किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं। आप सिर्फ यूट्यूब ऐप में ही उन वीडियो को देख सकते हैं। और यदि आप ऐप को अनइनस्टॉल या क्लियर डाटा करते हैं तो आपके डाउनलोड सभी वीडियो हट जाते हैं। अब बात आती है तो यूट्यूब वीडियो को कैसे डाउनलोड करें। यह फीचर यूट्यूब की तरफ से ऑफिशियल नहीं दिया गया है इसके लिए आपको आप थर्ड-पार्टी YouTube डाउनलोडर एप्लिकेशन या YouTube Go ऐप का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊
Tag#
1 Comments
This is a very helpful guide for finding the best YouTube video downloader apps! For those editing videos after downloading, you can use tools to прибрати фон з відео and make the content even more engaging and professional."
ReplyDelete