![]() |
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज जानें तरीका, How to send Whatsapp messages without saving the number |
दोस्तों व्हाट्सएप आप सभी यूज कर रहे हैं। व्हाट्सएप में आपको बहुत सारे ट्रिक मिल जायेंगे हैं, कुछ शॉर्टकट के बारे में आप जानते होंगे और कुछ आपको शायद पता नहीं होंगे। आज उन्हीं में से एक ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं। जब व्हाट्सएप पर किसी को कुछ सेंड करना होता है तो आपको उसका नंबर अपनी फोन बुक में सेव करना होता है उसके बाद ही आप उस नंबर पर आप चैट कर पाते हैं। बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट लिस्ट में वह दिखाई नहीं देता है। आपको क्या लगता है बिना नंबर सेव किए किसी से चैट की जा सकती है या नहीं ? इसीलिए आज हम आपसे एक खास ट्रिक शेयर कर रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना नंबर सेव किए ही वॉट्सऐप पर मेसेज भेज पाएंगे। पिछली पोस्ट में हमने व्हाट्सएप में स्टार मैसेज कैसे करते हैं इससे जुड़ी हुई ट्रिक शेयर की थी आप चाहे तो वही भी पढ़ सकते हैं।
यह बहुत आसान ट्रिक है इसमें आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद नहीं लेनी है।
How to send Whatsapp messages without saving the number
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र को ओपन करें।
इसके बाद नीचे जो लिंक दी है उसे कॉपी करें -
https://api.whatsapp.com/send?phone=+91XXXXXXXXXX
ऊपर जो लिंक दी गई है उसे बिल्कुल वैसा ही कॉपी करें जैसा दिया गया है। उसमें XXXX दिख रहा है उसका मतलब यह है कि आपको वहां पूरा मोबाइल नंबर डालना है। जिससे आप चैट करना चाहते है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप 1234567890 पर मेसेज भेजना चाहते हैं तो ब्राउजर में https://api.whatsapp.com/send?phone=+911234567890 यूआरएल डालना होगा। यहां हमने मोबाइल नंबर के आगे भारत का कंट्री कोड +91 लगाया है।
![]() |
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज जानें तरीका, How to send Whatsapp messages without saving the number |
जैसे ही ब्राउज़र के एड्रेस बार में आप इस लिंक को एंटर करेंगे तो आपको इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
CONTINUE TO CHAT पर क्लिक करें जिसके बाद वह लिंक आपको व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट कर देगी।
![]() |
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज जानें तरीका, How to send Whatsapp messages without saving the number |
और वह नंबर आपकी व्हाट्सएप चैट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जिसमें आप टेक्स्ट मैसेज, वीडियो, ऑडियो जैसे मल्टीमीडिया कंटेंट सेंड कर सकते हैं।
नोट - ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस नंबर पर आप चैट करना चाह रहे हैं, वह नंबर व्हाट्सएप पर रजिस्टर होना चाहिए। अगर वह नंबर व्हाट्सएप नहीं चला रहा है तो आप उस पर चैट नहीं कर पाएंगे।
और भी पढ़े
व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं | How to Enable Auto Reply to WhatsApp Messages
इस ट्रिक का क्या फायदा है ?
कई बार स्थिति ऐसी होती है कि किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना होता है जिनका नंबर हम फोन में सेव नहीं करना चाहते हैं। या यूं कहें कि हमें उनसे सिर्फ एक ही बार चैट करनी है। तो हम सोचते हैं कि उनका नंबर सेव क्यों किया जाए। उदाहरण के लिए जैसे किसी मैकेनिक को मैसेज करना है, किसी कोरियर वाले को एड्रेस सेंड करना है। ऐसी कई स्थिति होती हैं जिनमें हमें उस नंबर की दुवारा जरूरत नहीं पड़ती है तो इस ट्रिक को यूज करके आप बिना किसी परेशानी के आसानी से बिना नंबर सेव किये व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकेंगे।
tech guide hindi टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।
0 Comments