![]() |
Jio से किसी भी नम्बर पर अनलिमिटेड कॉल्स फ्री , Jio Offer Free Voice Calls to Other Networks Again, Starting January 1 |
भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल में अपने यूजर को खुशखबरी देते हुए किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की लिमिट को हटाकर अनलिमिटेड कर दिया है। इससे पहले यदि आप जिओ से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते थे तो, आपको रिचार्ज प्लान में मिनट दिए जाते थे या फिर मिनिट समाप्त होने की स्थिति में है 6 पैसे पर मिनट का चार्ज किया जाता था। नए बदलाव से Jio सब्सक्राइबर खुश होंगे क्योंकि इसका मतलब है कि अब ग्राहक जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल अनलिमिटेड काल का आनंद ले सकेंगे, और किसी भी प्रकार का भी चार्ज नहीं देना होगा।
रिलायंस जियो ने 1 जनवरी से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) को हटा दिया है। जब से कंपनी ने यह चार्ज लेना शुरू किया था तभी से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। Jio ने घोषणा की कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा इंटरकनेक्ट यूज़ेज चार्जेज (IUC) शुल्क को समाप्त करने के कारण हमारी कंपनी भी यह चार्ज बापिस ले रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले रिलायंस जियो ने जियो से दूसरे नेटवर्क पर लोकल कॉल्स के लिए 6 पैसे का चार्ज लेना शुरू किया था। इसके लिए कई प्लान भी लॉन्च किए गए। जिनमें आपको बात करने के लिए बैलेंस और साथ में डाटा भी फ्री दिया जाता था लेकिन आगे से आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिओ के इस अपडेट के बाद वर्तमान रिचार्ज प्लान प्रभावित होंगे क्या ?
जिओ द्वारा उठाए गए इस कदम से आपके बर्तमान प्लान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपके प्लान की वैलिडिटी वैसी ही रहेगी। इस अपडेट के बाद आपको अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए जो मिनट की सीमा होती थी उसकी झंझट नहीं रहेगी। आप किसी भी नेटवर्क पर अब अनलिमिटेड बात कर सकते हैं।रियालंस जियो यूजर्स के लिए इस साल शुरुवात मे एक बहुत अच्छी खबर मिली ही है। जिसका हम सभी यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कंपनी में पहले भी बताया था कि यदि TRAI आईयूसी चार्ज को खत्म कर देती है तो हम आपसे किसी अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लेंगे। अपना वादा पूरा करते हुए कंपनी ने यह चार्ज हटा दिया है।
यह भी पढे
नए साल 2021 में Jio के कुछ अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रीपेड प्लान
नए साल 2021 के मौके पर, Jio के पास कुछ अनलिमिटेड प्रीपेड वॉयस कॉल प्लान हैं। जिसमे
129 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान में 28 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल और 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी।
149 रुपये वाला प्रीपेड Jio प्लान आपको सभी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा देगा। यह 24 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है।
199 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें प्रति दिन 1.5GB डेटा और 28 दिनों के लिए मुफ्त वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा।
Jio रिचार्ज प्लान कीमत 555 रुपये प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और भारत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी। इसकी वेलिडिटी 84 दिन की होगी।
tech guide hindi टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।
0 Comments