![]() |
#MegaMonster Samsung Galaxy M31 |
#MegaMonster Samsung Galaxy M31
Samsung Galaxy M31 स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
Samsung Galaxy M31 Specifications, features
- इसमें आपको 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर अमोलेड इंफिनिटी डिस्पले U दिया गया है। जिसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिल जाएगी।
- 20:9 का डिस्प्ले रेशो दिया गया है। इसलिए आपको डिस्प्ले पर किनारे बहुत ही कम देखने को मिलेंगे।
- सैमसंग की तरफ से दिए गए इस स्मार्टफोन में आपको बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है इसके अलावा आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 5 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।
- इंफिनिटी U डिस्पले डिजाइन में ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
- इसके फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- फ्रंट कैमरा से स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते है। साथ ही AR डूडल और AR इमोजी स्टीकर भी मिल जाएगा।
- सैमसंग का बनाया हुआ 2.3ghz का एक्सिनोस 9611 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही MALI G72 GPU भी दिया गया है। यह प्रोसेसर 10nm नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
- Samsung का वन यूआई 2.0 दिया गया है, जो कि एंड्राइड 10 पर आधारित है।
- LPDDR4X रैम का उपयोग किया गया है।
- स्माटफोन 6GB/64GB और 6GB/128GB दो इंटरनल मेमोरी वैरीयंट में आता है।
- इसमें आपको अलग से मेमोरी कार्ड (सिम+सिम+माइक्रो एसडी कार्ड) का ऑप्शन भी दिया गया है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप 512 जीबी तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं।
- इसमें आपको 6000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो 15 waat के सुपर फास्ट चार्जर के साथ आती है।
- इसमे आपको डार्क मोड का ऑप्शन भी मिलेगा।
- फोन में नीचे की तरफ टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
- Samsung का दावा है कि इस दमदार बैटरी से, आप 21 घंटे तक इंटरनेट यूज, 48 घंटे तक LTE पर वॉइस कॉल कर, 26 घंटे तक विडियो प्ले और 119 घंटे तर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।
- फिंगरप्रिंट आपको फोन में पीछे की ओर दिया गया है जो काफी फास्ट है।
- फेस अनलॉक का ऑप्शन भी गया है जो फोन को बहुत जल्दी अनलॉक कर देता है।
- 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
- Dual VOLTE सपोर्ट करता है।
- दो कलर ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक में मिलेगा।
- इसकी मोटाई सिर्फ 8.9 mm और वजन 191 ग्राम है।
- Widevine L1 का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है जिससे आप Netflix और Amazon prime Full HD में कंटेंट देख पाएंगे।
- Dolby atmos 360° सराउंड साउंड भी दिया गया है। जिसमे मूवी देखने और म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस बहुत ही बेहतर रहेगा।
Samsung Galaxy M31 की भारत मे कीमत
Samsung Galaxy M31 price in india
![]() |
#MegaMonster Samsung Galaxy M31 |
सैमसंग गैलेक्सी M31 का बेस वैरियंट 6GB/64GB आपको 14,999 रुपए में मिलेगा। अगर आप इस स्मार्टफोन का 6GB/128GB इंटरनल मेमोरी वाला वैरीयंट लेना चाहते हैं तो आपको 15999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। स्मार्टफोन आपको अमेजॉन इंडिया और सैमसंग स्टोर 5 मार्च 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसके दो कलर पेश किए हैं पहला ब्लैक और दूसरा ब्लू कलर अगर आप दोनों कलर कंपेयर करते हैं तो ब्लू कलर में आपको हल्का सा ग्रेडियंट फिनिश देखने को मिलेगा।
यह स्मार्टफोन प्लास्टिक से बना हुआ है, इसमे आपको मैट फिनिश दी गई है। इस वजह से इसका बैक पैनल अच्छा लगता है, पर यदि आप इसे बिना कवर के यूज़ करते हैं तो आपको बैक पैनल पर स्क्रैच आने की संभावना रहेगी इसलिए आप इस स्मार्टफोन पर बैक कवर जरूर इस्तेमाल करें।
जब स्मार्टफोन को हाथ मे पकड़ते हैं तो बड़ी बैटरी होने पर भी यह बिल्कुल भी भारी नहीं लगता है। बहुत ही स्लिम मोबाइल है, और वजन भी काफी हल्का है। इस वजह से आपको स्मार्टफोन हाथ में लेने पर किसी प्रकार का भारीपन महसूस नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस फोन में गिलास यूज़ नहीं किया गया है प्लास्टिक यूज किया गया है प्लास्टिक गिलास की अपेक्षा कम भारी होता है इसलिए यह मोबाइल काफी स्लिम और हल्का है।
भारत का पहला 5G स्मार्टफोन realme X50 Pro 5G लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
बॉक्स कंटेंट
सैमसंग गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन15 वाट एडाप्टर
यूएसबी टाइप सी केबल
सिम ट्रे इजेक्टर टूल
यूजर गाइड
इसमें आपको किसी प्रकार का बैक कवर या हेडफोन साथ में नहीं मिलते हैं यह आपको मार्केट में अलग से खरीदना पड़ेंगे।
कंपनी स्मार्टफोन में 6000 mah की बैटरी दी है, पर इसमें जो 15 वाट का चार्जर दिया है। कंपनी को 20 या 25 वाट का चार्जर देना चाहिए था क्योंकि बड़ी बैटरी होने के साथ चार्जर बड़ा होना चाहिए नहीं तो बैटरी चार्ज होने में टाइम लगता है। अभी फिलहाल इस बैटरी को चार्ज करने में 2:30 घंटे का समय लगता है।
Samsung Galaxy M31 v/s Samsung Galaxy M30s
सैमसंग गैलेक्सी m30s में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया था जबकि सैमसंग गैलेक्सी m31 में आपको क्वैड कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल देखने को मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी m30s में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था जबकि सैमसंग गैलेक्सी m31 मैं 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी m30s बेस वैरीअंट 4GB/64GB इंटरनल मेमोरी में आता है जबकि सैमसंग गैलेक्सी m31 का बेस वैरियंट 6GB/64GB इंटरनल मेमोरी में आता है।
1 Comments
All the information you have provided here is useful for us thank you for sharing here
ReplyDeleteSamsung Wholesale