भारत का पहला 5G स्मार्टफोन realme X50 Pro 5G लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

realme-x50-pro-5g-next-sale-set-for-march-5-price-specifications-offer
Realme X50 Pro 5G

रियलमी कंपनी ने भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन realme X50 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह किसी भी कंपनी की तरफ से भारत में लॉन्च किया गया पहला 5G स्मार्टफोन है। रियलमी कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इसमें कंपनी ने बहुत सारे एडवांस फीचर दिए हुए हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 5G के फुल कनेक्टिविटी मिलती है। जितने भी 5G बैंड है यह सभी को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 फरवरी से फिलिप्कार्ट और realme.com से खरीद पाएंगे।




Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स 

Realme X50 Pro 5G specifications


  • 6.44 इंच (2400x1080) का सुपर अमोलेड फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिमसें आपको HDR 10 का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। जिसका रेशो 20:9 है।
  • 90hz हटर्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले Ultra Smooth Display दिया गया है। आपको बेजल्स बहुत कम ही देखने को मिलेंगे।
  • 92% स्क्रीन टू बॉडी रेशों है।
  • इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और माइक्रो कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेली कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप 20x जूम तक सपोर्ट करता है।
  • यह Dual In-display Selfie के साथ आता है, जिसमे आपको सोनी कंपनी का 32MP+ 8MP वाइड एंगेल ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • इसमें आपको बैक में अल्ट्रा माइक्रो मोड़ दिया गया है, मतलब पहले के स्मार्टफोन में आप 4 सेंटीमीटर से माइक्रोशॉट ले सकते थे। लेकिन इसने आप 2.5 सेंटीमीटर से माइक्रोशॉर्ट ले सकते हैं।
  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी आपको इसमें मिल जाएगा।
  • आप फ्रंट कैमरे से 120fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • नाइस फोटोग्राफी के लिए समय स्पेशल नाइटस्कैप फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप लो लाइट मे अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको रियल में यूआई realme UI मिलेगा, जो एंड्राइड 10 पर आधारित है।
  • दमदर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 5G वाला क्वालकॉम स्नैपड्रेगन ऑक्टा कोर 865 का प्रोसेसर दिया गया है। जिसकी स्पीड 2.84GHz है। जो 7nm पर वर्क करता है। साथ ही Adreno 650 GPU भी दिया गया है।
  • LPDDR5 लेटेस्ट रेम का यूज़ किया गया है।
  • UFS 3.0 मेंमरी का उपयोग किया है जो लेस्टेस टेक्नोलॉजी है।
  • स्मार्टफोन के तीन वैरीअंट उपलब्ध है। इसका बेस वैरीयंट 6GB/128GB आता है। इसके बाद 8GB/128GB और हाईएस्ट 12GB/256GB मेमोरी में आता है।
  • स्मार्टफोन के दो कलर मोस ग्रीन और रस्ट रेड विक्री के लिए उपलब्ध है।
  • 4200 mah बैटरी दी गई है, जो 65 वाट 10V/6.5A सुपर डार्ट चार्जर के साथ आती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ये चार्जर आपकी बेटरी को 35 मिनिट में फुल चार्ज कर देंगा।
  • अगर आप हेवी गेमिंग कर रहे हैं तब भी आप इस चार्जर से सिर्फ 57 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते हैं।
  • टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • Wifi 6.0 दिया गया है जो लेटेस्ट स्टैंडर्ड है, तो आपको वाईफाई स्पीड ज्यादा अच्छी मिलेगी।
  • Bluetooth 5.1 भी दिया गया है, यह भी ब्लूटूथ का एडवांस वर्जन है।
  • ड्यूल नैनो सिम (नेनो सिम+नेनो सिम) उपयोग कर सकते हैं। इसमे माइक्रो sd कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • 3.5mm ऑडियो हेडफोन जैक इसमें नहीं दिया गया है।
  • फोन में नीचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे दिया गया है।
  • इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जो बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है और बहुत ही फास्ट है।
  • फेस अनलॉक भी दिया गया है, जो कि बहुत भी फ़ास्ट है।
  • इसमें दो स्टीरियो स्पीकर (Dual Stereo Speakers) दिए गए हैं, जिसमें आपको पहला फ्रंट स्पीकर दिया गया है और दूसरा बॉटम स्पीकर नीचे दिया गया है, जिससे आपको बहुत ही अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। Dolby Atmos Certified साउंड यूज़ किये गए है जो आपको मूवी देखने या गेम खेलने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा बना देंगे।
  • इसमे आपको Vapor Cooling System टेक्नोलॉजी दी गई है जो स्मार्टफोन को बहुत ही जल्दी कूल कर सकती है और हीट होने से रोकती है।
  • Dual 4G Volte / 5G / wifi calling / Widevine L1 / HDR 10 सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के सभी ऑप्शन आपको इस में मिल जाएंगे।
  • डार्क मोड का ऑप्शन भी आपको इसमें मिल जाएगा।
realme-x50-pro-5g-next-sale-set-for-march-5-price-specifications-offer
Realme X50 Pro 5G debuted as the first 5G smartphone in India

इसमें आप गेमिंग बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं, सभी गेम जैसे पब्जी,फोर्ट नाईट, हाईएस्ट सेटिंग पर खेल सकते हैं। आपको गेम खेलने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। अच्छे परफॉर्मेंस की एक वजह और है कि इसमें आपको रैम और रोम का लेटेस्ट वर्जन मिलता है। जिसकी वजह से आप बहुत अच्छे तरीके से गेमिंग कर सकते हैं। हमने इस मोबाइल पर पब्जी गेम खेलकर गेमिंग टेस्ट किया, जिसमें यह फोन हल्का सा गर्म हुआ लेकिन वेपर कूलिंग टेक्नोलॉजी होने की वजह से यह ज्यादा गर्म नहीं हुआ। ना ही किसी भी प्रकार का लेग देखने को मिला।

Redmi 8A Dual, 6999 रुपये के बजट में 5,000 mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन्स

Realme X50 Pro 5G की भारत मे कीमत और सेल

Realme X50 Pro 5G Price in India, sale and timing


Realme ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को मॉश ग्रीन और रस्ट रेड दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 6GB/128GB इंटरनल मेमोरी बाले वैरियंट की कीमत 37,999 रुपये, और 8GB/128GB इंटरनल मेमोरी बाले वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये सबसे हाईएस्ट 12GB/256GB वाले वेरिएंट कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की अगली सेल 5 मार्च को 12 बजे से होगी। जिसे आप फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Realme X50 Pro 5G आफर

Offer for realme X50 Pro


realme-x50-pro-5g-next-sale-set-for-march-5-price-specifications-offer
Realme X50 Pro 5G, first 5G smartphone and Snapdragon 865 chipset


  1. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिलेगा।
  2. आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करके 5% छूट का लाभ ले सकते हैं।
  3. रियलमी इडिया की वेबसाइट से खरीदते है और MOBIKWIK एप्लीकेशन से पेमेंट करते है तो आपको 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
  4. बजाज फिनसर्व कार्ड से आप इस स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर ले सकते हैं।
  5. यह सभी ऑफर फरवरी तक उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए आप रियलमी इंडिया की वेबसाइट या फ्लिपकार्ट पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। यह आफर समय-समय पर चेंज होते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments