Redmi 8A Dual, 6999 रुपये के बजट में 5,000 mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन्स

redmi-8a-dual-to-go-on-sale-for-the-first-time-in-india-today-two-variants-price-offers-specifications,   Redmi 8A Dual, 6999 रुपये के बजट में 5,000 mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन्स
Redmi 8A Dual


Xiaomi Redmi 8A Dual Specifications, offers and more


Xiaomi कंपनी के सब- ब्रांड Redmi ने 8A स्मार्टफोन का ड्यूल वर्जन भारत मे लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 8A का अपडेट वर्जन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल इस स्मार्टफोन को बैक में सिंगल कैमरे के साथ मार्केट में उतारा गया था। यह स्मार्टफोन बड़ी बैटरी होने के कारण काफी पसंद किया गया। इसलिए कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए इसका बैक में डुअल कैमरा वेरिएंट के साथ हाल ही में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के पिछले और नए दोनों वेरिएंट में सिर्फ बैक में डुअल कैमरे का ही अंतर है और बाकी सब हार्डवेयर एक जैसा है।

Xiaomi Redmi 8A Dual Specifications, offers and more


  • 6.22 इंची की HD+ (720×1520) डिस्प्ले दी गई है।
  • यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है जिसमें डॉट नॉच दिया गया है।
  • स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
  • यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी स्पीड 2GHz है। और यह प्रोसेसर 12nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। एड्रेनो 505 GPU भी मिलता है।
  • फोन में पीछे की तरफ तो आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसने आपको 13 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्ट कैमरा दिया गया है।
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, लेकिन यह फेस अनलॉक के साथ आता है।
  • 2GB रैम 32GB इंटरनल और 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल दो अलग-अलग वैरियंट में उपलब्ध है।
  • MIUI 11 के साथ एंड्रॉइड 9.0 (पाई) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • बैटरी 5000mAh की बड़ी बेटरी दी गई है। जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। मतलब आप इससे किसी अन्य स्मार्टफोन को otg की मदद से चार्ज कर सकते है।
  • यह स्मार्टफोन 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, पर बॉक्स में आपको 10 वाट का ही चार्जर मिलेगा।
  • फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है।
  • 3.5 मिमी हेड फोन्स भी दिया है।
  • ड्यूल VoLTE और VoWiFi कालिंग दोनों को सपोर्ट करता है।
  • ट्रिपल सिम स्लॉट (नेनो सिम+नेनो सिम+कार्ड) दिया गया है। आप माइक्रो sd कार्ड की मदद से 512 GB तक मेमोरी को बड़ा सकते है।
  • फोन स्प्लैश रेजिस्टेंस भी है। अगर इस स्मार्टफोन पर पानी के कुछ हल्के छीटें लगते हैं तो इस पर पानी का कोई प्रभाव नहीं होगा।
  • Redmi 8A डुअल में नया Xgrip ऑरा टेक्सचर डिजाइन मिलेगा जो आपको मजबूत ग्रिप प्रदान करता है। और आसानी से हाथ से फिसलेगा नही।
  • इसमें आपको वायरलेस एफएम का फीचर भी मिलेगा, मतलब आपको एफएम यूज करने के लिए हेडफोन को नहीं लगाना पड़ेगा।
  • ऊँचाई 156.48 मिमी, चौड़ाई 75.41मिमी, मोटाई 9.4 मिमी है।
  • वजन 188 ग्राम है।

Redmi 8A की भारत मे कीमत

Redmi 8A price in india


Xiaomi का Redmi 8A Dual फोन की कीमत 2GB RAM और 32GB इंटरनल मेमोरी के लिए 6,499 और 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के लिये 6,999 रुपये रखी गई है। रेडमी 8A डुअल तीन रंगों सी ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ग्रे में उपलब्ध होगा।

रेडमी 8A ऑफर्स

Redmi 8A offers


Redmi 8A Dual अमेज़न इंडिया और mi.com पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा Xiaomi के इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पेमेंट करने का विकल्प चुनते हैं, तो EMI पर लेने 5% छूट का लाभ उठा सकते हैं।

दोस्तों अगर आपका बजट कम है और आप बड़ी बैटरी बाले स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को आप ले सकते हैं। क्योकि इसमे 5,000 एमएएच की बैटरी और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जो आपको 2 दिन तक बेटरी बैकअप आसानी से दे सकता है। अगर आप इस स्मार्टफोन के नही लेना चाहते तो रेलमी C3 भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि दोनों ही स्मार्ट फोन के फीचर भी लगभग एक जैसे हैं, और कीमत भी दोनों की लगभग बराबर है। आप इस फोन को लेने की सोच रहे हैं या आप इस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं आप को स्मार्ट फोन में क्या-क्या अच्छा लगा।

Post a Comment

0 Comments