ट्रेन की लोकेशन चेक करने वाले बेस्ट एप्स – best app for know train running status

best app for chek train running status
best app for chek train running status


पहले के समय मे हमें ट्रैन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हमे रेलवे काउंटर पर पूछताछ करनी पड़ती थी। अब स्मार्टफोन के आने से और इंटरनेट आसानी से मिल जाने के कारण अब आप घर पर बैठ कर ही आसानी से किसी भी ट्रैन के बारे में पता कर सकते है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर बहुत एप्लिकेशन मिल जायेंगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको "Top best app for train running status" पर जानकारी दे रहे है। जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन, उसका टाइम टेबल, उसमे उपलब्ध सीट की जानकारी आदि देख सकते है। आइये जानते है.......




ट्रेन की लोकेशन चेक करने वाले बेस्ट एप्स – best app for know train running status




Where is My train-


best app for chek train running status
best app for chek train running status


यह एप्लिकेशन ट्रैन के शेड्यूल की जानकारी के लिए सबसे बेस्ट और ऐप है। इससे आप प्लेस्टोर से या इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को प्लेस्टोर ने 4.5 की रेटिंग दी है। इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके features के बारे में और अधिक बात करे तो आप ट्रेन की लोकेशन का पता लगाने के साथ साथ PNR पीएनआर स्टेटस और अबेलेबिल बर्थ की भी चेक कर सकते हैं। इसे आप हिंदी, इंग्लिश के साथ साथ 8 अन्य भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


Top apps for checking train running status live




NTES ऐप


best app for chek train running status
best app for chek train running status


ऐसे एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही आसान है। जिसमें आप ट्रेन की रनिंग स्टेटस के अलावा आप ट्रेन का शेड्यूल, पीएनआर स्टेटस के अलावा किन्ही दो स्टेशन के बीच की ट्रेन आप आसानी से देख सकते हैं। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इसके डाउनलोड की बात करें तो 1 करोड़ से ज्यादा यूजर है। 


Rail Yatri 



best app for chek train running status
best app for chek train running status


रेलयात्री ऐप भी एक भरोसेमंद और यूज़ करने में बहुत ही सरल  

train running status चेक करने बाली एप्लीकेशन है। जो भारतीय रेल यात्रियों को ट्रैन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करता है। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी, अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इसके 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड अभी तक हो चुके हैं। इसी से शुरुआत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है। इसे 4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है।


IRCTC Rail Connect

 

best app for chek train running status
best app for chek train running status


IRCTC रेल कनेक्ट इंडियन रेलवे का ऑफिशियल ऐप है इस ऐप पर आप टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं इसके अलावा आप ट्रेन का टाइम टेबल सनी दो स्टेशन के बीच की ट्रेन पीएनआर स्टेटस आदि बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा या फिर आप इस लिंक से डाउनलोड कर लीजिए। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 10 करोड़ से अधिक यूजर हैं। और इसका रेटिंग की बात करें तो इसे 4 स्टार की रेटिंग दी गई है।



और भी पढ़े....


👉 बिना अनाउंसमेंट के किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग करें आसानी से | Best Call Recorder Apps for Android


👉 जिओ का खास ऑफर लगभग ₹1 प्रतिदिन के खर्चे पर मिल रहा है JioHotstar subscription




Ixigo Trains


best app for chek train running status
best app for chek train running status


लाइव ट्रेन स्थिति, ट्रेन टिकट बुकिंग, PNR स्थिति, ऐप की ई-कैटरिंग सुविधा के माध्यम से ट्रेन में फ़ूड ऑर्डर कर सकते है।

पुनर्निर्धारित, रद्द या डायवर्ट की गई ट्रेनों के बारे में अपडेट प्राप्त कर सकते है।

यह ऐप 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ शामिल हैं। ऐप को 4.6 की स्टार रेटिंग दी गई है। आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं एक काफी अच्छी ऐप है।

 


रेलवे ट्रैकिंग ऐप्स के लाभ - 


इन सभी एप्लीकेशन के यूज़ करने से आपके समय की बचत होती है, यदि आप कहीं जाने का सोच रहे हैं, तो आप अपने प्लान को अच्छे तरीके से बना सकते हैं, समय का पूरा यूज़ कर पाएंगे। क्योंकि ट्रैन के इंतजार करने में घण्टों समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप पहले से ही रनिंग स्टेटस देख कर घर से निकल सकते है।

 

यात्रि जब चाहें और जहाँ चाहें ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यात्री अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट का उपयोग करके आसानी से किसी भी ट्रेन का टाइम टेबल देख सकते हैं, टिकट ऑर्डर कर सकते हैं और अपनी ट्रेनों को ट्रैक कर सकते हैं, चाहे घर पर हों या यात्रा पर हों या कही अन्य जगह बस एक क्लिक पर जानकारी आपके हाथ मे होती है।


यात्री ट्रेन के आने और जाने में देरी और केंसिल होने के बारे में घर बैठे जान सकते हैं।  जिससे आपका काफी समय बच जाता है। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयोगी है।



ऊपर बताई गई  "ट्रेन की लोकेशन चेक करने वाले बेस्ट एप्स – train running status" एप्लिकेशन में से आपको कौन सी ऐप सबसे अच्छी लगी, या फिर आप इनमें से कौन सी एप्लीकेशन अभी यूज़ कर रहे हैं। आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप अगर नई-नई जानकारी अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप के चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद। आप चाहे तो हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर भी हम नई-नई जानकारी आपके साथ शेयर करते रहते हैं।








Post a Comment

0 Comments