POCO M7 Plus
POCO M7 Plus :- स्मार्टफोन कंपनी POCO ने भारत में अपनी M सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M7 Plus लॉन्च कर दिया है, जिसमे आपको अब तक M सीरीज का सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए M6 Plus का अपडेट वर्जन है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस नए स्मार्टफोन POCO M7 Plus के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे है।
"Power? We’ve MAXED it out. 📈🔥
— POCO India (@IndiaPOCO) August 13, 2025
⚡ 7000mAh – Biggest battery in the segment
📱 6.9" – Largest display in the segment
💰 Starts @ ₹12,999*
Sale goes live 19th Aug, 12PM on Flipkart!
RT if you’re ready for the BIGGEST battery + BIGGEST screen combo ever! 🔁⚡ pic.twitter.com/mVdIkgACoX
- इसमें 6.9-इंच की FHD+ LCD स्क्रीन मिल जाती है, जिसमे रिफ्रेश रेट 144Hz का मिलेगा, अगर प्राइज की हिसाब से बात तो यह बहुत ही अच्छी बात है। जिसमें सेंटर पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है।
- इसमे आपको 50mp मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50mp मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2mp मेगापिक्सल का मिलता है।
- फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8mp मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दिया गया है जो ठीक-ठाक परफॉर्मेंस दे देता है।
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है जो कि पावर बटन पर दिया गया है।
- M7 Plus snapdragon 6s generation (6nm) 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
- यह फ़ोन Android 15 के साथ HyperOS पर रन है। कंपनी की तरफ से इसे 2 नए Android OS अपडेट और 4 साल के सेकुरिटी अपडेट मिलेंगे भी मिलगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी लंबे समय तक चलते हैं तो आपको नए एंड्राइड अपडेट आसानी से मिलते रहेंगे।
- यह स्मार्टफोन आपको 6GB /128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB /128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ तीन अलग-अलग कलर एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक, क्रोम सिल्वर के साथ फ्लिपकार्ट पर 19 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा अगर कीमत की बात करें तो वह आपको 6GB /128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 13999 और 8GB /128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 14999 की कीमत पर उपलब्ध रहेगा।
- बजन की बात करें तो यह 217 ग्राम का है, पर इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इसका वजन ज्यादा नहीं बड़ा है जो एक बहुत अच्छी बात है।
- इसमें 7000mAh की एक बहुत बड़ी बैटरी दी गई है जो 2 दिन आपको आसानी से बैटरी बैकअप दे सकती है। इसमें आपको 33watt वाट का चार्ज भी दिया जाता है जो 7000mAh की बैटरी के हिसाब से ठीक है। बड़ी बैटरी होने कारण आपको चार्जिंग मैं थोड़ा समय लग सकता है।
- इस बड़ी बैटरी की एक और खासियत यह है कि कार्बन टेक्नोलॉजी से बैटरी है , जो इतनी बड़ी होने के बावजूद भी काफी पतली है और जिससे स्मार्टफोन का वजन भी नहीं बढ़ा रहा है और देखने में काफी स्लिम लग रहा है।
- यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसका मतलब आप अपने इस स्मार्टफोन से किसी अन्य स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं और रिवर्स चार्जिंग के स्पीड की बात की जाए तो है 18 watt की रिवर्स चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करता है।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसका मतलब आप या तो दो नैनो सिम एक साथ या एक नेनो सिम और एक मेमोरी कार्ड यूज़ कर सकते हैं।
0 Comments