![]() |
how do i hide photos in my gallery wuthout any app. |
आप भी अपने पर्सनल फोटो को अपने फोन में रखते है, पर कभी कभी ऐसा होता है कि आप उन फ़ोटो और वीडियो को किसी से शेयर नही कर सकते है या दिखाना नही चाहते है तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर कर बहुत सारी एप्पलीकेशन मिल जाएगी। इसमे आपको टाइम और मोबाइल का स्पेस खराब होता है। पर हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फ़ोटो और वीडियो को "बिना किसी App के Gallery में फोटो वीडियो Hide " कर सकते है।
और भी पढ़े....
क्या आप जानते हैं कि फोन में दिया गया एयरप्लेन मोड आपके किस किस काम मे आ सकता है
Gallery में Photo या video Hide कैसे करे ?
इसके लिए आपको बहुत आसान ट्रिक्स इस्तेमाल करना है।
सबसे पहले आप जिस फोटो या वीडियो को hide करना चाहते है उसका location सर्च कर लीजिए।
एग्जाम्पल की लिए अगर आप कैमरा से फ़ोटो क्लिक किये है तो कैमरा फोल्डर में होगा, अगर WhatsApp में आया हुआ फ़ोटो है तो WhatsApp के मीडिया फोल्डर में मिलेगा।
अब आप जिस भी फ़ोटो को hide करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है।
इसके बाद जब आप उस पर होल्ड करेगे तो आपको rename ऑप्शन दिखेगा।
जब आप rename करेगे तो उस फ़ोटो के नाम के लास्ट में file name के साथ उसका extension भी show होता है।
उसका extension आपको इस नाम से .png या .jpeg या jpg होगा आपको सिर्फ उसको डिलीट करके चेंज करना है।
चेंज करने के लिए कुछ भी extension लिख दिजीये जैसे .ak, .mg और और कुछ भी और Save कर दे।
अगर वीडियो फ़ाइल है तो ठीक उसी प्रकार .mp4, .mkv जैसा extension लिखा हुआ चेंज कर दे, और कुछ नया extension लगा दे।
आप आपके दिमाग मे एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर फ़ाइल को देखना है तो कैसे देख पाएंगे ? इसके लिए आपको उसका extension पहले जैसा करना है और आपकी फ़ाइल फिर से खुल जाएगी।
0 Comments