WhatsApp को और ज्यादा सिक्योर करना है तो फटाफट ऑन कर लें ये सेटिंग, जाने क्या है तरीका

whatsapp-security-and-privacy-feature-two-step-verification-how-to-set-up


WhatsApp का इस्तेमाल तो आप सभी करते हैं। लेकिन अब आपको अपनी सेकुरिटी और प्राइवेसी को लेकर चिंता करने की जरूरत है। क्योंकि व्हाट्सएप की तरफ से आपको एक ऐसा फीचर दिया जाता है जिसकी मैं आपसे आप अपने व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को और अधिक मजबूत कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं....

 टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर क्या है ?


टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक तरह से व्हाट्सएप पर आपके लिए एक डिजिटल ताले की तरह काम करता है, और अधिक सरल भाषा में समझा जाए तो जब आपके व्हाट्सएप को कोई और एक्सेस करने की कोशिश अपने स्मार्टफोन में करता है। तो वह आपसे एक सीक्रेट पिन मांगता है यदि पिन नहीं डाल पाता है तो व्हाट्सएप ओपन नहीं होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि स्कैम करने वाला आपके बातों में उलझा कर आपका व्हाट्सएप कहीं अन्य जगह ओपन करने की कोशिश करता है तो उसे इस सीक्रेट पिन की जरूरत पड़ेगी। इस फीचर को ऑन करने पर यह यूजर की सिक्योरिटी में एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करता है।






वॉट्सऐप पर ऐसे ऑन करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन


  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • व्हाट्सएप ओपन करने के साथ ही टॉप राइट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। 
  • यहां Settings पर क्लिक करना होगा। 
  • यहां Account पर क्लिक करना होगा। 
  • यहां Two Step Verification पर क्लिक करना होगा। 
  • Two Step Verification को टर्न ऑन करना होगा। 
  • यहाँ पर आपको अपना 6 डिजिट वाला पिन सेट करना होगा। सेटिंग को कन्फर्म करने के बाद done पर क्लिक कर देना होगा।



Post a Comment

0 Comments