Jio Recharge Plans 2023 :- 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है भरपूर इंटरनेट



आप सभी स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, और स्मार्टफोन पर नेट चलाने के लिए आप अपनी सिम पर रिचार्ज जरूर कर करते होंगे। लेकिन आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि सभी मोबाइल कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल वोडाफ़ोन आईडिया सभी आपको 1 महीने का रिचार्ज बोलकर 28 दिन की वैलिडिटी देती हैं। जिसको लेकर यूजर्स लगाता सोशल मीडिया पर कमेंट करते रहते हैं। अब आपकि इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए TRAI :- टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई एक नया आदेश जारी किया था, जिसमें सभी मोबाइल कंपनियों को एक अपना ऐसा रिचार्ज प्लान लिस्ट करना होगा जिसमें आपको पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिले। आज हम आपको jio कंपनी का एक ऐसा रिचार्ज प्लान बता रहे हैं जिसमें आपको पूरे 1 महीने या यूँ कहे कि जिस महीने में जितने दिन होंगे उतने दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी। उदाहरण के लिए आपका महीना 30 दिन का है तो 30 दिन, अगर 31 दिन का है तो 31 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी। चलिए Reliance Jio के इस खास प्लान के बारे में जानते हैं...


Jio Recharge Plans 2023: List of plans, data, validity, price


Jio ने हाल ही में 259 रुपये मंथली कैलेंडर प्लान लॉन्च किया है, 
मंथली कैलेंडर प्लान से मतलब यह है कि आप जिस महीने में रिचार्ज कराते हैं वह महीना जितने दिन का होगा आपको उस इतने दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी यदि आप का महीना 30 दिन का है तो आपको 30 दिन की, अगर आप का महीना 31 दिन का होता है तो 31 दिन की, अगर आप का महीना फरवरी का है तो आपको 28 से 29 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। Jio Recharge Plans 259 में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio ऐप्स के लिए एक कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।


रिलायंस जियो के 259 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फायदे



महीने भर की वैधता
प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड 4G डेटा
अनलिमिटेड कॉलिंग
प्रति दिन 100 एसएमएस
जियो एप्स सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा


और भी पढ़े......






Jio Recharge Plans 296


Jio 296 रुपये का रिचार्ज एकमात्र ऐसा प्लान है जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। इस रिचार्ज प्लान 1 ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इसमें केवल एक ही बार 25gb इंटरनेट दिया जाता है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं इसमें आपको कोई डेली लिमिट नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्त, यूज़र्स को Jio ऐप्स - Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में मिलता है।

रिलायंस जियो के 296 रुपये के रिचार्ज प्लान के फायदे




30 दिनों की वैलिडिटी
25GB हाई-स्पीड डेटा कोई डैली लिमिट नही 
अनलिमिटेड कॉलिंग
प्रति दिन 100 एसएमएस
जियो एप्स सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है

नोट - इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ डेली डाटा लिमिट नहीं मिलता है यानी आप हर रोज बिंदास होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।














Post a Comment

0 Comments