7,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन | Top 5 Smartphone Under 7000

top-5-smartphone-under-7000
Top 5 Smartphone Under 7000

दोस्तो अगर आप 7,000 रुपये के बजट के आस पास एक अच्छे और शानदार स्मार्टफोन को सर्च कर रहे हैं, तो आप नीचे दी गई हमारी स्मार्टफोन की लिस्ट को जरूर देखें। क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम "Top 5 Smartphone Under 7000" बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। अगर इस बजट में स्मार्टफोन पर नजर डाली जाए तो बहुत सारी कंपनियों की स्मार्टफोन आपको देखने को मिल जाएंगे। जो आपको काफी कंफ्यूज कर देते हैं, कि कौन सा स्मार्टफोन लिया जाए और कौन सा नहीं। हमारे द्वारा बनाई गई लिस्ट आपको एक अच्छा स्मार्टफोन लेने में मदद जरूर करेगी इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।


Top 5 Smartphone Under 7000



top-5-smartphone-under-7000
Top 5 Smartphone Under 7000

Itel A48 Smartphone
- कंपनी ने इसे बिग एंटरटेनमेंट का ऑलराउंडर टैग के साथ पेश किया है। क्योकि इसमे 15.49 सेमी (6.1) एचडी+ आईपीएस वॉटरड्रॉप की बड़ी डिस्प्ले और अल्ट्रा स्लिम बेज़ेल्स के कारण वीडियो देखने मे शानदार HD+ एक्सपीरियंस मिल जाता है। इस आईपीएस डिस्प्ले का व्यूइंग एंगल काफी अच्छा जो आपके वीडीओ देखने या गेम खेलने के लिए बहुत अच्छा हैं। बैटरी की बात की जाए तो 3000 एमएएच मिल जाती जो बजट के हिसाब से अच्छी बैकअप दे देती है। इसमे आपको 2+32GB इंरटनल स्टोरेज मिल जाती है। इसमे ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10.0 (Go Edition) दिया गया है। इसकी परफॉर्मेंस औसत कह सकते है, पर बजट के ध्यान में रखते यह एक अच्छा ऑपशन है।


top-5-smartphone-under-7000
Top 5 Smartphone Under 7000

Redmi A1 Smartphone -
इस कंपनी के स्मार्टफोन को भारत देश मे खासकर युवा बर्ग में काफी पसन्द किया जाता है। यह रेडमी कंपनी का यह सबसे कम बजट वाला स्मार्टफोन है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। जिसमें 2GB रैम और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो यह 5,999 है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 8MP का डुअल AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा, के साथ  6.52-इंच की HD+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, और मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट मिल जाता हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, एचडीआर मोड आदि जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।


top-5-smartphone-under-7000

Nokia Co1 Plus 4G Smartphone
- नोकिया कंपनी का यह मोबाइल 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसमे आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है। इसकी कीमत की बात की जाए तो सिर्फ 5499 रुपये में मिल जाता है। इसमे आपको 2GB/16GB और 2GB/32GB दो अलग अलग स्टोरेज मिल जाते है। मेमोरी कार्ड के लिए इसमे अलग से स्लॉट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो 5.45” HD+ display मिल जाता है। इसकी एक खास बात यह है इसमें फ्रंट 2 MP और बैक 5 MP दोनो कैमरा में फ़्लैश दी गयी है। ऑपरेटिंग सिस्टम Android™ 11 (Go edition) दिया गया है। 3000 mAh, बैटरी दी गई है जिसे आप निकाल (रिमूव) भी सकते है।





top-5-smartphone-under-7000
Top 5 Smartphone Under 7000

Lava X2 Smartphone
:- लावा कंपनी का यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ₹6999 में मिल जाता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 8MP का डुअल AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा के साथ 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। 5000 mAh, बैटरी दी गई है। इसकी खास बात यह है की इनमे आपको पीछे की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जो ऊपर बताये गए किसी भी स्मार्टफोन में नही मिलता है। 

top-5-smartphone-under-7000
Top 5 Smartphone Under 7000

Ikall Z6 Smartphone


Best Smartphone Under 7000- सात हजार की कीमत के अंदर Ikall Z6 Smartphone सबसे बेस्ट ऑप्शन है। यह मोबाइल 4GB/64GB इंटेल स्टोरेज के साथ आता है, जो इस कीमत पर सबसे ज्यादा स्टोरेज देने बाला स्मार्टफोन है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का बैक कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4000 mAh, बैटरी दी गई है। इसकी खास बात यह है की इनमे आपको पीछे की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह ₹6999 की कीमत पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

top-5-smartphone-under-7000
Top 5 Smartphone Under 7000

Infinix Smart 6 HD
:- Infinix को स्मार्टफोन बाजार में सस्ते स्मार्टफोन्स बनाने के लिए पहजाना जाता है। इस कंपनी का Infinix Smart 6 HD 6,999 रुपये की कीमत में Infinix का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। Infinix Smart 6 HD में सबसे बड़ी स्क्रीन 6.6 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले मिल जाती है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है। Mediatek Helio A22 प्रोसेसर (12nm) के साथ Android 11 Go एडिशन के साथ आता है। 8MP का AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।


Post a Comment

0 Comments