WhatsApp के ये नए फीचर देंगे चैटिंग का असली मजा, जबर्दस्त फीचर की होने वाली है एंट्री

whatsapp-upcoming-features-2022
whatsapp-upcoming-features-2022


आप सभी व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर को बहुत ही जल्द कुछ खास नए फीचर मिलने वाले हैं, जो आपके चैट करने के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतरीन बना देंगे। इन सभी फीचर्स को काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था । अब जाकर व्हाट्सएप ने अपने अगले अपडेट वर्जन में रोल आउट कर दिया है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप बीटा वर्जन को डाउनलोड करना होगा।  व्हाट्सएप के बीटा वर्जन को आप प्ले स्टोर से या फिर व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं । आज इस पोस्ट में whatsapp-upcoming-features-2022 हम इन फीचर्स के बारे में आपको बता रहे हैं।


ग्रुप चैट में दिखेंगे मेंबर्स के फोटो


वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए यह जबर्दस्त फीचर देने वाला है। जिसका बहुत सारे यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। इस नये फीचर के आने के बाद यूजर को ग्रुप चैट में कॉन्टैक्ट्स का प्रोफाइल फोटो दिखेगा। अभी तक आपको सिर्फ ग्रुप चैट में चैट करने वाले का कांटेक्ट नंबर दिखाई देता था, लेकिन नए अपडेट में आपको उसका प्रोफाइल फोटो ही दिखाई देगा। जिससे ग्रुप चैट आपको और भी मजेदार लगेगी। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक यह फीचर सबसे पहले वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप के लिए रिलीज होगा। सफल बीटा टेस्टिंग के बाद इसे ऐंड्रॉयड और iOS के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा।

किसी भी इमेज को सेंड करने से पहले कर पाएंगे ब्लर 


व्हाट्सएप पर जब आप किसी यूजर को कोई सेंसिटिव इमेज सेंड करते थे तो वह सीधे ज्यो की त्यों सेंड हो जाती थी लेकिन अब नए फीचर की मदद से यूजर इमेज में आपत्तिजनक या सेंसिटिव जानकारी को ब्लर कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप ने दो ब्लर टूल बनाए हैं, जिससे यूजर्स ब्लर इफेक्ट का उपयोग करके इमेज भेज सकते हैं, यानी यूजर्स अब किसी को इमेज भेजने से पहले उसे पूरे तरीके से या किसी खास हिस्से को ब्लर कर पाएंगे। नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपडेट को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने दी है।

ऐसा फीचर पहले आपको फेसबुक में मिलता था जब कोई भी सेंसेटिव कंटेंट दिखाई देता था तो उसके ऊपर मास्क जैसा दिखाई देता था उस पर क्लिक करने के बाद कोई फोटो या वीडियो आप देख सकते थे। इसका फायदा यह होगा कि जो यूज़र उसको देखना चाहता है वह उस पर क्लिक कर कर देख लेगा और अन्य सामान्य यूजर उसे सीधा नहीं देख पाएंगे।







वॉट्सऐप यूजर्स खुद से करें चैटिंग


वॉट्सऐप में इस फीचर के आने से आप खुद के साथ भी चैटिंग कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी वॉट्सऐप 'Message Yourself' का ऑप्शन देने जा रही है। 

जब आप ग्रुप में पढ़ रहे किसी खास मैसेज को अलग से सेव करके रखना चाहते हैं या किसी भी चैट पर देख रहे मैसेज को अलग से सेव करना चाहते हैं, तो आप इस फीचर का फायदा उठा उन्हें आसानी से अलग करके सेव कर सकते हैं।  बस आपको उस मैसेज को Message Yourself' ऑप्शन के माध्यम से खुद को फॉरवर्ड कर देना है। ताकि जरूरत पड़ने पर आप उन मैसेज को आसानी से देख सकें।

इस फीचर फायदा कुछ इस तरह से भी ले सकते हैं कि, आपको अपने डेली रूटीन के जो भी काम करना है और आपको लगता है कि आप उन्हें भूल ना जाएं, तो उन्हें आप इस ऑप्शन के माध्यम से जरूरी काम की लिस्ट बना कर खुद को सेंड कर सकते हैं। एक प्रकार से यह आपका नोटस की तरह भी काम करेगा। वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स के काफी काम आएगा।



नोट - व्हाट्सएप डेवलपर इन फीचर्स सबसे पहले अपने बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट करते है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इन फीचर्स का स्टेबल वर्जन रिलीज कर दिया जाता है।



Post a Comment

0 Comments