![]() |
Samsung Galaxy F23 Vs Oppo A74 |
दोस्तो अगर आप 15,000 रुपये के बजट के आस पास एक अच्छे और शानदार 5G स्मार्टफोन को सर्च कर रहे हैं, तो 2 बहुत अच्छे स्मार्टफोन Oppo A74 5G और Samsung F23 5G आपको अभी मिल रहे है। वैसे तो इस प्राइस के आसपास आपको बहुत सारी कंपनी के स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे लेकिन आज हम ने सोचा कि इन दोनों स्मार्टफोन को कंपेयर किया जाए। जिससे आपकी कंफ्यूजन दूर हो जाए और आप यह डिसाइड कर सके कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर रहेगा। इसलिए आज के इस पोस्ट में हमने Oppo A74 5G VS the Samsung F23 5G इन दोनों को कम्पेयर किया है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको एक अच्छा स्मार्टफोन लेने में मदद जरूर करेगी इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Oppo A74 5G VS the Samsung F23 5G
Oppo A74 और Samsung F23 दोनों ही स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। लेकिन प्रोसेसिंग पावर की बात की जाए तो सैमसंग F23 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Octa-Core 750G 5G (8 एनएम) चिपसेट पर चलता है, वही पर Oppo A74 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर 480 5G (8 एनएम) चिपसेट दिया है। तो प्रोसेसर पावर के मामले में सैमसंग आगे निकल जाता है।
Samsung F23 5G में कंपनी के अपने कस्टम UI, One UI 4.1 के साथ Android 12 का लेटेस्ट अपडेटेड Android ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। जबकि Oppo A74 5G में Color OS 11.1 के साथ Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यहां पर भी ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में सैमसंग बाजी मार ले जाता है।
Oppo A74 5G में 90Hz की रिफ़्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सेल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। वही दूसरी ओर सैमसंग F23 5G में 1080 x 2400 पिक्सल के साथ 120Hz की रिफ़्रेश रेट बाली 6.6-इंच TFT LCD डिस्प्ले मिल जाती है। इस मामले में भी सैमसंग का डिसप्ले ज्यादा रिफ्रेश रेट होने की वजह से बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
सैमसंग F23 5G में आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें आपको 50MP + 8MP + 2MP के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। Oppo A74 5G के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP+2MP+ 2MP कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में पावर बटन पर दिया हुआ है। इसके साथ ही एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और कंपास जैसे सभी जरूरी सेंसर मिल जाते हैं।
दोनो ही स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mah की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। लेकिन ध्यान देने बाली यह है कि Oppo A74 5G में 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है, वहीं Samsung F23 5G में 25W फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।
Samsung Galaxy F23 Vs Oppo A74 की कीमत
कीमत की बात करें तो दोनों लगभग बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हैं। जो आपको अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट और अपने के स्टोर पर आसानी से मिल जायेंगे।
Oppo A74 5G आपको अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाएगा। यह आपको एक ही स्टोरेज वर्जन 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 14990 में मिल जाएगा। कलर की बात की जाये तो यह आपको पर्पल और ब्लैक कलर में मिलेगा।
6GB RAM/128GB Storage = 14,990
सैमसंग F23 5G की कीमत 14999 रुपए से शुरू होती है जिसमें आपको 4GB 128GB इंटरनल स्टोरेज और 15999 रुपए की कीमत में आपको 6GB 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन मिल जाएगा यह आपको तीन कलर Copper Blush, Aqua Blue और Forest Green में मिलेगा।
![]() |
Samsung Galaxy F23 Vs Oppo A74 |
![]() |
Samsung Galaxy F23 Vs Oppo A74 |
4GB | 128GB = ₹ 14999
6GB | 128GB = ₹ 15999
Conclusion of Oppo A74 5G vs Samsung F23 5G
अगर आप ज्यादा फोटोग्राफी करते हैं या सेल्फी के शौकीन हैं तो आपको Oppo A74 5G ज्यादा पसंद आएगा। लेकिन यदि प्रोसेसर और यूजर एक्सपीरियंस की बात की जाए तो सैमसंग F23 5G आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प साबित होगा। हमारे हिसाब से यदि आप सैमसंग का स्मार्टफोन लेते हैं तो उसमें आपको ज्यादा रिफ्रेश रेट वाली डिस्पले, फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर यह तीन चीजें आपको Oppo A74 5G की अपेक्षा ज्यादा बेहतर मिलेंगे। बाकी यह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है कि आप कौन सा स्मार्टफोन लेना पसंद करेंगे। आपको हमारा यह कंपैरिजन कैसा। लगा आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है धन्यवाद। 😊
0 Comments