![]() |
Best-recharge-plan-under-199-rupee |
दोस्तों अगर आप एयरटेल कंपनी की सिम चला रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा एक रिचार्ज प्लान कंपनी ने लांच किया है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो ज्यादा कॉलिंग करते हैं और इंटरनेट कम यूज़ करते है। इस प्लान की कीमत कंपनी ने 199 रुपए रखी है जिसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। आज हम आपको इसी प्लान के बारे में बता रहे हैं।
Airtel Rs 199 prepaid plan
कीमत - 199 रुपये
वैधता - 30 दिन
इंटरनेट - कुल 3GB डेटा
एसएमएस - 300
कालिंग - अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में आपको को Wynk Music और फ्री हैलोट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है।
नोट - ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें जो आपको इंटरनेट मिलता है वह हर दिन नहीं मिलता है, आपको एक बार कुल 3GB मिलता है। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज़ कर सकते है।
Vi के 199 रुपये प्लान में क्या फायदे मिलते हैं
![]() |
Best-recharge-plan-under-199-rupee |
Vodafone Idea Rs 199 prepaid plan
Vodafone Idea के 199 रुपए की कीमत वाले प्लान में आपको वैलिडिटी तो 18 दिन की मिलती है, लेकिन इंटरनेट आपको हर रोज 1GB दिया जाता है।
कीमत - 199 रुपये
वैधता - 18 दिन
इंटरनेट - 1GB/- प्रतिदिन
एसएमएस - 100/- प्रतिदिन
कालिंग - अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
18 दिनों की वैलिडिटी और 1GB डेली डेटा के साथ ग्राहकों को 199 रुपये का प्रीपेड प्लान प्रदान करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं।
एडिशनल बेनिफिट्स में, यूजर्स को वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस फ्री मिलता है।
Jio Rs 199 prepaid plan
टेलीकॉम मार्केट के सबसे बड़ी कंपनी जियो की बात की जाए तो जियो कंपनी भी आपको ₹ 199 कीमत वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। जिसमें आपको 23 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है, साथ ही आपको हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट दिया जाता है।
कीमत - 199 रुपये
वैधता - 23 दिन
इंटरनेट - 1.5GB/- प्रतिदिन
एसएमएस - 100/- प्रतिदिन
कालिंग - अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
अगर तीनों कंपनियों के 199 रुपये की कीमत वाले रिचार्ज प्लान को कंपेयर किया जाए तो ओवरऑल जियो सबसे अच्छी सुविधा दे रहा है। उसके बाद एयरटेल का रिचार्ज प्लान भी ठीक-ठाक है, क्योंकि यह आपको 1 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे देता है। वहीं पर वोडाफोन, जिओ और एयरटेल के मुकाबले कम सुविधा दे रहा है। सभी कंपनियों के प्लान्स ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। इसलिए इनमें से किसी एक को बेस्ट प्लान कहना सही नहीं होगा। बाकी यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है कि आप कौन सी कंपनी को यूज करना चाहेंगे। आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं कि आपको इनमें से कौन सी कंपनी का रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा लगा धन्यवाद।
0 Comments