![]() |
XIAOMI के 210W फास्ट चार्जिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 8 मिनट में 0% से 100% चार्ज |
दोस्तों आप सभी स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। और किसी भी अच्छे स्मार्टफोन में बैटरी काफी अहम भूमिका निभाती है। आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। जी हां फास्ट-चार्जिंग की चाहत रखने बालो के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है, खबर यह है कि Xiaomi कंपनी स्मार्टफोन के लिए 210W वॉट की चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इसके लिए बाकायदा कंपनी ने सर्टिफिकेशन ही ले लिया है। इसके आने के बाद आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज करने के लिए 8 मिनट से भी कम लगेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की 8 मिनट की बात कर रहे हैं वह 4,000 एमएएच की बैटरी के लिए है। इसलिए यदि बैटरी का कैपेसिटी ज्यादा होती है तो है, चार्जिंग टाइम बदल भी सकता है। यह नई चार्जिंग स्पीड आने वाले Xiaomi स्मार्टफोन्स में देखने को मिल सकती है। अभी हाल ही में Xiaomi 13 या Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन जोकि हाई-एंड स्मार्टफोन है, हो सकता है कि इनमें ये आपको देखने को मिले। यह टेक्नोलॉजी भारत में अभी Xiaomi के किन स्मार्टफोन में देखने को मिलेगी, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस बारे में आगे कोई अपडेट Xiaomi कंपनी की तरफ से आती है तो हम आपको हमारी अगली पोस्ट में जरूर बताएंगे। हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा। फिलहाल हम सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े.....
आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे, एक क्लिक में ऐसे करें पता
11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स
आप इस XIAOMI’S 210W FAST CHARGE टेक्नोलॉजी के बारे में क्या सोचते हैं? क्या आप चाहते हैं कि यह आपके स्मार्टफोन में भी मिले? आप कौन सा स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं और उसमें कितने वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
iQOO 10 Pro पहले से ही 200W चार्जिंग के साथ उपलब्ध है
चार्जिंग डिपार्टमेंट में Xiaomi कंपटीशन देने के लिए iQOO 10 Pro को पिछले महीने 200W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। यह 10 मिनट के अंदर पूरी तरह चार्ज हो सकता है। इसके अलावा ओप्पो ने 240W चार्जिंग का भी डेमोस्ट्रेशन दिया है जो अभी डेवलपमेंट मोड में है। कंपनी की 240W SuperVOOC चार्जिंग को टाइप-सी इंटरफेस पर 24V/10A टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। यह तीन चार्ज पंपों का उपयोग करता है, और हैंडसेट को सप्लाई किये जाने वाले पावर को 10V/24A में कंवर्ट करता है।
Source / VIA
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments