![]() |
Moto Edge 30 Ultra expected specifications |
स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला न्यू स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है। जी हाँ मोटोरोला भारत में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Edge 30 Ultra के साथ-साथ Edge 30 Neo और Moto Edge Fusion जैसे स्मार्टफोन इस सीरीज पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Moto Edge 30 Ultra इस सीरीज की सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने 8 सितंबर को भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है। इस स्मार्टफोन में आपको 200MP कैमरे के साथ और एडंवास फीचर्स मिलेंगे। अनुमान के मुताबिक लग रहा है कि Moto Edge 30 Ultra को पिछले महीने चीन में लॉन्च किए गए Moto X30 Pro स्मार्टफोन को रीब्रांडेड करके भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी इन स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। आज इस पोस्ट में हम आपको उसी बारे में जानकारी बता रहे हैं।
लॉन्च से पहले, फेमश टिपस्टर इवान ब्लास (Evan Blass) ने ट्विटर पर इसका प्रमोशनल वीडियो और कुछ स्पेसिफिकेशन बताए हैं। आइये इस पर नजर डालते है।
— Evan Blass (@evleaks) September 2, 2022
XIAOMI के 210W फास्ट चार्जिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 8 मिनट में 0% से 100% चार्ज
11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स
Moto Edge 30 Ultra में मिल सकते फीचर्स
Moto Edge 30 Ultra expected specifications
Moto Edge 30 Ultra में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले होगा। जिसमे पंच-होल नॉच डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
Ultra पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 200MP का मेन कैमरा है, जो सैमसंग HP1 सेंसर का उपयोग करता है। डिवाइस में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होने की भी संभावना है।
60MP का फ्रंट कैमरा के साथ भी आएगा।
ट्विटर पर डाले गए वीडियो के अनुसार मोटो एज 30 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होगा, जो अब तक का सबसे तेज़ क्वालकॉम प्रोसेसर है।
यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।
Moto Edge 30 Ultra में 4,610mAh की बैटरी के साथ 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ होने की उम्मीद है।
फोन के अन्य डिटेल्स की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
Moto Edge 30 Ultra स्मार्टफोन की भारत में कीमत करीब 70,000 रुपये हो सकती है।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments