JIO ने खत्म किया बार-बार रिचार्ज का झंझट, महज इतने रुपए में मिलेगा साल भर की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB

jio-annual-plan-2-50-gb-data-will-be-available-every-day-for-rs-2999
Jio annual plan: 2.50 GB data will be available every day for Rs 2999


अगर आप भी बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं और रिलायंस जियो यूजर है। तो आपके लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह प्लान पूरे साल भर के लिए ही मिल जाता है और कीमत के लिहाज से देखा जाए तो यह प्लान काफी किफायती है। जिसमें आपको हर रोज 2.5 जीबी इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है। आइए आपको इस नए प्लान की कीमत और इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।


Jio 2999 Plan Details


कीमत = 2999 रुपये
वैधता = 365 दिन
वेनिफिट = सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
डेटा = 2.5GB प्रतिदिन


Jio का 2999 रुपये रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 100SMS के साथ प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। साथ ही इस प्लान से आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।


इसके अलावा आपको इस प्लान में JioMart शॉपिंग पर आपको कैशबैक भी मिलता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को वेबसाइट पर “20% JioMart Maha Cashback” ऑफर के अंतर्गत लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि अगर ग्राहक इस प्लान को चुनते हैं, तो उन्हें JioMart से सामान खरीदने पर 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।


इस कैशबैक को JioMart वॉलेट के माध्यम से यूज़ कर सकते है। जब आप जिओमार्ट से शॉपिंग करते हैं तो आप पेमेंट करते समय इस कैशबैक को यूज करके अपना पैसा बचा सकते हैं। इसके अलावा आपको जिओ के अन्य ऐप्प जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी एप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।


Jio के कंपटीशन ब्रांड airtel की बात की जाए तो इसकी तरफ से भी 2999 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया गया है। इसमें आपको अनलिमिटेड कालिंग के साथ 2GB इंटरनेट हर रोज दिया जाता है। प्रतिदिन 100 एसएमएस भी सेंड कर सकते।

 Airtel 2999 Plan Details


कीमत = 2999 रुपये
वैधता = 365 दिन
वेनिफिट = सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
डेटा = 2GB प्रतिदिन


इस प्लान में भी आपको डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, अमेज़न प्राइम वीडियो, अपोलो 24 | 7 सर्किल, मुफ्त ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और फ्री WynkMusic का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।




Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Post a Comment

0 Comments