मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें : एक से अधिक सिम यूज करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर

dot-to-deactivate-extra-sims-of-subscribers-with-more-than-9-connections-find-out-how-many-sims-activated-on-your-id
Telecom Department To Deactivate Extra SIM Of Subscribers Beyond 9 Connections

दोस्तों टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई (TRAI) ने दो फैसले लिए है। TRAI द्वारा लिए गए दोनों फैसले आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पहला फैसला एक से अधिक सिम कार्ड यूज करने वाले लोगों को ले कर लिया गया है। और दूसरा फैसला आप आपके मोबाइल नंबर के पोर्ट की प्रक्रिया को लेकर लिया गया है। इस पोस्ट में हम आपको बताने बाले है कि "आप एक ID पर कितने सिम के सकते है, और अगर आपके नाम पर एक से अधिक सिम है तो आपको क्या करना चाहिए "


मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें : आपकी आईडी पर कितने सिम चल रहे, इस तरह करें पता, फर्जी वाला ब्लॉक भी कर सकेंगे

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई (TRAI) ने ज्यादा सिम यूज करने की लिमिट को तय कर दिया है। TRAI द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक यदि आप 9 सिम कार्ड से ज्यादा यूज कर रहे हैं तो आपको अपने सभी नंबर द्वारा वेरीफाई करने होंगे। यदि आप द्वारा वेरीफाई नहीं करते हैं तो आपके सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह नया नियम 7 दिसंबर 2021 से लागू हो गया है। आपको 30 से 60 दिनों (परिस्थितियों के हिसाब से) का समय दिया गया है यदि आप इस समय में अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं कराते हैं। तो नए नियम के मुताबिक आपके सिम की सभी सर्विस बंद कर दी जाएंगी।

👉 नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं।
👉 अगर आप जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य से है तो आपकी ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे।

👉 इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहक होने की स्थिति में आपको 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।


Telecom Department To Deactivate Extra SIM Of Subscribers Beyond 9 Connections


"सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की क्या वजह है, क्यों ऐसा किया जा रहा है इसी के बारे में हम आपको आपको बताने वाले है"


सबसे पहले बात करते हैं कि सरकार द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें क्योंकि पिछले कुछ समय में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम बहुत ज्यादा बड़े हैं। आपने देखा होगा बहुत से अनजान नंबर से आपको फोन कॉल आते हैं और आपकी बैंक डिटेल यह आपकी पर्सनल जानकारी आप से मांगते हैं और उसका दुरुपयोग करके आपसे ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने मोबाइल नंबर द्वारा वेरीफाई करने का यह नियम बना दिया है। दरअसल कुछ नहीं होता है कि बहुत से लोग किसी अनजान व्यक्ति की आईडी पर मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर लेती हैं और फिर उस नंबर का दुरुपयोग करके बहुत सारे ठगी के काम को अंजाम देते हैं। और उसमें यूजर की पहचान भी सही तरीके से नहीं हो पाती है या गलत व्यक्ति की पहचान हो जाती। जिससे उन्हें पकड़ने में दिक्कत होती है। यदि इस पर नियंत्रण कर लिया गया तो जो ऑनलाइन स्कैम हो रहे हैं इस पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। और मार्केट में पहले से फैले हुए फ्रॉड नंबर को भी इस नियम से आसानी से पहचान करके खत्म किया जा सकेगा। क्योंकि जो नम्बर फर्जी आईडी द्वारा एक्टिवेट किए होते हैं उनको द्वारा वेरीफाई करना संभव ही नहीं है और इस वजह से ऑनलाइन फ्रॉड में जरूर कुछ कमी आएगी।

पहले के समय में दोस्तों सिम का एक्टिवेशन पेपर वर्क द्वारा होता था। इसलिए यह संभव है कि आपकी आईडी पर किसी और दूसरे की सिम चालू कर दी गई हो। हालांकि अभी KYC के माध्यम से सिम चालू होती इसलिए ऐसा संभव नहीं है। फिर भी यदि आपको लगता है कि हमारी ID पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम चला रहा है। तब वो आपको मुसीबत में भी डाल सकता है।

और भी पढे....

truecaller क्या है यह कैसे काम करता है

Google Find My Device क्या है और कैसे काम करता है



अब इस बात का पता आप बहुत ही आसानी से लगा सकते है। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार किया है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में.....


दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) नाम से एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है।

इसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना है।


dot-to-deactivate-extra-sims-of-subscribers-with-more-than-9-connections-find-out-how-many-sims-activated-on-your-id
Telecom Department To Deactivate Extra SIM Of Subscribers Beyond 9 Connections

स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।

अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।

लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

इसके लिए नंबर और 'This is not my number' को सिलेक्ट करें।

अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।

अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।

शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।

इस पोर्टल में देशभर में यूज़ होने वाले सभी मोबाइल नंबर का डेटाबेस अपलोड किया गया है। अब इसी के माध्यम से सरकार ने इस पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। यहां से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम चालू हैं। यदि कोई आपकी ID पर सिम चला रहा है तब उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इस प्रोसेस में महज 30 सेकेंड का वक्त लगता है।






Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -




Post a Comment

0 Comments