Airtel और Vodafone-Idea के बाद Reliance Jio ने भी बढ़ाई रिचार्ज की कीमतें, जानें अब कितना महंगा हुआ टैरिफ प्लान

Jio-Prepaid-Recharge-Plans-2021-jio-hikes-prepaid-recharge-rates-after-airtel-voda-idea
Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2021

जैसा की दोस्तों हमने हमारी पिछली Airtel Recharge new Plans, Vodafone Idea new Recharge Plans 2021 पोस्ट में बताया था कि एयरटेल और वोडाफोन की तरह जियो भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाएगी। आज 1 दिसंबर 2021 से रिलायंस जिओ ने भी अपने नए टैरिफ बड़ी ही कीमतों के साथ लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने यह फैसला अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों Airtel और Vodafone Idea द्वारा अपने प्रीपेड रिचार्ज टैरिफ में वृद्धि के बाद लिया है। आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं कि जिओ ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में कितनी वृद्धि की है और यह कब से लागू होगी। 

Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2021

जियो के रिचार्ज प्लान की कीमतों में 31 से लेकर 480 रुपये तक तक की वृद्धि की गई है।

जियोफोन के लिए लांच किए गए 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी।

स्मार्टफोन के लिए अनलिमिटेड वाला प्लान जो कि 129 रुपये में मिलता था अब 155 रुपये में मिलेगा। 

एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपये की कीमत में प्रीपेड ग्राहकों मिलता था पर अब इसके लिए ग्राहक को 2879 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।


Jio Prepaid Recharge Plans 2021: Jio prepaid revised prices, plan benefits


Jio-Prepaid-Recharge-Plans-2021-jio-hikes-prepaid-recharge-rates-after-airtel-voda-idea
Jio Prepaid Recharge Plans 2021


JioPhone 75 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत अब 91 रुपये होगी, इसमे 24 रुपये की बढ़ोतरी है। यह प्लान जिओ कीपैड फोन के लिए लांच किया गया है। जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ कॉल 3GB डाटा मिलता है। इसके साथ में आपको 50 s.m.s. भी मिल जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

Jio के 129 रुपये के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान में 26 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इस प्लान के लिए आपको 155 रुपये खर्च करना पड़ेगा। इस प्लान में भी आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ कुल 2GB डाटा दिया जाता है साथ ही आपको 300 s.m.s. भी मिल जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

Jio के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 239 रुपये में मिलेगा। आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस के साथ असीमित वॉयस कॉलिंग लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Jio के 249 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 299 रुपये में उपलब्ध होगा।  प्रतिदिन 2GB डेटा और 100sms/ प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Jio के 399 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 80 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 479 रुपये में उपलब्ध होगा। आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

Jio के 444 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 89 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 533 रुपये में उपलब्ध होगा। 2GB डैली इंटरनेट के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

Jio के 329 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 66 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, और अब यह 395 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमे आपको कुल 6GB डेटा और 1000 sms मिलते है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यह प्लान उनके लिए सही है जो नेट कम यूज़ करते है और कॉलिंग ज्यादा करते है।

Jio के 555 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 111 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 666 रुपये में मिलेगा। प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है ।

Jio के 599 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत में 120 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 719 रुपये में उपलब्ध होगा। 2GB डैली डेटा और एक दिन में 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है।

Jio Prepaid Recharge 1299, यह प्लान साल भर की वैलिडिटी के साथ आता है। लेकिन 1,299 रुपये के रिचार्ज प्लान की जगह आपको 1599 रुपये खर्च करना पड़ेगा, मतलव आपको 260 रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इसमे आपको कुल 24GB डेटा के साथ 3,600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है। प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है।

2,399 रुपये के प्लान की कीमत अब बढ़कर 2,879 रुपये हो गई है। अबसे आपको 480 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है।


और भी पडे...




जियो ऐड ऑन डेटा टॉप-अप रिचार्ज प्लान


51 रुपये के प्लान की कीमत अब 61 रुपये होगी और यह 6GB डेटा के साथ आएगा

101 रुपये के प्लान की कीमत 121 रुपये होगी जिसमे 12GB डेटा  मिलेगा।

जबकि 251 रुपये का प्लान अब 301 रुपये में मिलेगा, जिसमे 50GB डेटा मिलेगा। 

इन सभी ऐड ऑन टॉप अप रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी। जब आपका डेली लिमिट का कोटा खत्म हो जाता है तब आप इन एड ऑन टॉप अप रिचार्ज प्लान का उपयोग करके इंटरनेट यूज कर सकते हैं।


देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जब इस बात पर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया तो टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि बेहतर नेटवर्क क्वालिटी और 5G नेटवर्क में इन्वेस्टमेंट को देखते हुए कीमतों में बृद्धि का फैसला लिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें सबसे पहले एयरटेल में अपना रिचार्ज टैरिफ की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की थी। उसकी घोषणा करने के तुरंत बाद वोडाफोन ने भी अपने रिचार्ज टैरिफ की कीमतों में वृद्धि कर दी थी। अब इसके बाद jio भी अपने रिचार्ज प्लान को लगभग 20 से 25 % महंगा कर दिया है। इन बढ़ी हुई कीमतों के साथ आप कौन सा नेटवर्क प्रोवाइडर चुनना पसंद करेंगे आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। 


 Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -


Post a Comment

0 Comments